होम » पैसे कमाएं » Video Editing से पैसे कैसे कमाएं? (9 बेहतरीन तरीके)

Video Editing से पैसे कैसे कमाएं? (9 बेहतरीन तरीके)

क्या आपको पता है कि आप Video Editing करके पैसे कमा सकते हैं? Video Editing ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। लेकिन इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाएं। आज की यह पोस्ट आपको इसी के बारे में जानकारी देगी।

जैसा कि मैंने आपको बताया Video Editing ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। इसकी कई वजह हैं जैसे कि इस काम की मांग बहुत है और इसमें पेमेंट भी अच्छी मिलती है। यदि आप इस काम को करते हैं तो आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन इससे पहले कि आप वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाएं इसके लिए आपके पास वीडियो एडिटिंग की स्किल होना बहुत ही जरूरी है।

आपको किसी प्रचलित वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर जैसे कि प्रिमियर प्रो, फाइनल कट प्रो, फिलमोरा, या डविंची रीज़ाल्व से वीडियो एडिटिंग करना आना चाहिए। जरूरी है कि आप वीडियो एडिटिंग से जुड़ी चीजें जैसे कि कटिंग, ट्रिमिंग, मिक्सिन्ग, कलर ग्रेडिंग आदि में माहिर हों।

यदि आपको फिलहाल वीडियो एडिटिंग नहीं आती है तो आप फ्री में यूट्यूब या ब्लॉग से इसे सीख सकते हैं। और फिर वीडियो एडिटिंग से पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन यदि आपको वीडियो एडिटिंग आती है तो आप वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

Video Editing से पैसे कैसे कमाएं?

Video editing se paise kaise kamaye

तो यह वह कुछ तरीके हैं जिनमें आपको Video Editing की स्किल की जरूरत होती है और जिनके उपयोग से आप पैसे कमा सकते हैं।

1. Freelancer के तौर पर Video Editing की सर्विस देकर

जब भी वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने की बात आती है तो जो तरीका सबसे पहले मन में आता है वह है Freelancing. यह इसीलिए क्योंकि विडिओ एडिटिंग Top Freelancing Jobs में से एक है। Freelancing Video Editing ही नहीं बल्कि किसी भी स्किल से पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है।

Freelancing एक काम करने का मॉडेल है जिसमें कोई व्यक्ति किसी कंपनी या व्यक्ति के लिए किसी टास्क को करता है और उसके बदले फीस चार्ज करता है। इसके बाद उस व्यक्ति के ऊपर है कि वह उनके साथ भविष्य में काम करेगा या नहीं।

यदि आप Video Editing का उपयोग करके Freelancing से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप भी अपनी Video Editing की सर्विस लोगों को दे सकते हैं और उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

एक Freelancer के तौर पर आप किसी के लिए मार्केटिंग के वीडियो, यूट्यूब के लिए वीडियो, Ad के लिए Video, सोशल मीडिया के लिए वीडियो, अन्य किसी तरह के वीडियो एडिट कर सकते हैं।

यदि आप वाकई में एक Freelancer के तौर पर काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Freelancing Marketplace का सहारा लेना होगा। यह Marketplace, Clients और Freelancers को जोड़ने का काम करते हैं।

Fiverr और Upwork, फिलहाल सबसे प्रसिद्ध Freelancing Platform हैं। आप इन Platform पर रजिस्टर करके अपनी एक Freelancing Profile बनाकर Video Editing Service के बारे में लोगों को बता सकते हैं। इससे लोग आपकी सर्विस को देखेंगे और उसे खरीदेंगे।

यदि आप Freelancing में एक Video Editor के रूप में सफल होना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपना एक Portfolio बनाएं और उसे पब्लिश करें। Portfolio और कुछ नहीं बस आपके द्वारा किए गए पिछले काम का डेमो होता है। यह जरूरी इसीलिए है क्योंकि इससे लोगों को आपकी स्किल की क्वालिटी के बारे में पता चलता है।

2. किसी YouTuber के लिए Video एडिट करके

YouTube, Video Editors के लिए एक बहुत ही बड़ा प्लेटफॉर्म है जो कि उन्हें रोजगार देता है। आज के समय में लाखों ऐसे लोग हैं जो कि YouTube के लिए वीडियो बनाते हैं। इन सभी को अपने वीडियो एडिटिंग की जरूरत पड़ती है। कुछ तो खुद एडिटिंग करते हैं लेकिन बहुत सारे YouTuber यह काम Video Editors को Hire करके उनसे करवाते हैं।

आप ऐसे ही किसी YouTuber के लिए Video Editing काम कर सकते हैं। YouTubers काफी अच्छी पेमेंट अपने Editors को देते हैं क्योंकि YouTuber को अच्छे Edit वीडियो अपलोड करने की काफी फायदे मिल सकते हैं।

YouTube पर काम करने की अच्छी बात यह है कि इससे आपका बहुत ही अच्छा Portfolio बनता है जो कि आपको आगे चलकर और अधिक Video Editing के काम दिल सकता है।

यदि आप किसी YouTuber के लिए Video Editing का काम करना चाहते हैं तो आप सीधे उनसे संपर्क करने का प्रयास कर सकते हैं।

यह काम आप Freelancer के तौर पर भी कर सकते हैं।

3. खुदके चैनल के लिए Video Upload करके

Video Editing से पैसे कमाने के लिए जरूरी नहीं है कि आप दूसरे Youtubers के लिए ही Video Editing करें और उन्हें पैसे चार्ज करें।

आप चाहें तो अपना भी एक Youtube Channel बना सकते हैं और उस चैनल पर खुदसे एडिट किए गए video upload कर सकते हैं।

कुछ Youtube Channel Ideas में Video Editing बहुत कम लगती है और उसके लिए कंटेन्ट बनाना काफी मुश्किल होता है लेकिन कुछ Channel Ideas ऐसे भी हैं जिन्हें बहुत ज्यादा Video Editing लगती है और जिसके लिए कंटेन्ट बनाना बहुत आसान है जैसे कि Meme, Parody, Roast या फिर Compilation.

आप ऐसे ही किसी चैनल Idea को चुन सकते हैं और उसके हिसाब से चैनल बनाकर उस पर Video एडिट करके अपलोड कर सकते हैं।

सबसे अच्छे YouTube चैनल आइडियास को जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।

पैसे कमाने के लिए बाद में आप अपने चैनल के वीडिओ पर Ads को दिखा सकते हैं। कुछ अन्य तरीके भी हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।

4. Social Media Influencers के लिए Video एडिट करके

Instagram Reels, YouTube Shorts और TikTok की वजह से सोशल मीडिया पर Influencers की संख्या काफी बढ़ गई है। यह video editors के लिए बहुत अच्छी बात है क्योंकि इससे उन्हें video editing से जुड़े काम आसानी से मिल सकते हैं।

Social media influencers जो कि TikTok वीडियो या Instagram Reels अपलोड करते हैं उन्हें भी कई बार video editor की जरूरत पड़ती है।

आप ऐसे ही social media influencers के लिए अपनी Video Editing की Service को दे सकते हैं। यह भी काफी हद तक YouTube जैसा ही है लेकिन इसमें आपको छोटे वीडियो एडिट करने होंगे।

आप Social Media Influencers को उन्हीं के प्लेटफॉर्म पर Contact करके अपनी सर्विस के बारे में बता सकते हैं। या आप चाहें तो Freelancing marketplace जैसे कि Fiverr या Upwork पर अपना अकाउंट बनाकर सभी को अपनी सर्विस के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

क्या आप जानते हैं कि आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं? अधिक जानें इस पोस्ट में।

5. Stock Video बेंचकर

आमतौर पर इस तरीके का उपयोग Videographer करते हैं पैसे कमाने के लिए। लेकिन Video Editor भी इस काम को करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन जरूरी है कि आपको थोड़ी बहुत Videography आए।

यदि आपको Videography आती है तो आप किसी भी तरह के Stock Video रिकार्ड करके उन्हें अपनी Video editing स्किल का उपयोग करके Enhance कर सकते हैं। हालांकि कुछ तरह के स्टॉक वीडियो को बनाने के लिए केवल वीडियो एडिटिंग की जरूरत लगती है।

इसके बाद आप इन Videos को Stock Video Marketplaces पर अच्छी-खासी कीमत पर बेंच सकते हैं।

Shutterstock, Adobe Stock और Envato Elements कुछ सबसे अच्छे Stock Video मार्केटप्लेस हैं।

6. Video Templates बेंचकर

क्या आप जानते हैं कि आप अपने Video Editing Project को Template के रूप में बेंच सकते हैं?

कई बार Video Editor किसी Video को शुरुआत से एडिट नहीं करते हैं। बल्कि वह पहले से बनी टेम्पलेट का उपयोग करके उसमें वीडियो के हिसाब से बदलाव करके एडिट करते हैं।

आमतौर पर इन Templates का उपयोग शादी Video Editing, Product Review, Meme या Intro आदि में उपयोग किया जाता है।

आप भी विभिन्न Video Editors के लिए Templates बना कर उन्हें ऑनलाइन बेंच सकते हैं।

Envato Elements किसी विडिओ एडिटर के लिए Template बेंचने की सबसे अच्छी जगह है।

7. Video Editing कोर्स बेंचकर

यदि आप एक एक्सपर्ट वीडियो एडिटर हैं तो आप अन्य लोगों को वीडियो एडिटिंग सिखा सकते हैं। आप यह काम Video Course के माध्यम से कर सकते हैं।

आप एक Online Video कोर्स बना सकते हैं और उसे ऑनलाइन लोगों को बेंच सकते हैं जिससे कि वह उस कोर्स को करें और वीडियो एडिटिंग सीखें।

आप इन कोर्स को पहले से रिकार्ड वीडियो के रूप में पब्लिश कर सकते हैं या आप Live Class के माध्यम से कंटेन्ट डिलिवर कर सकते हैं।

ऑनलाइन कोर्स बेंचने के लिए आप या तो अपनी वेबसाईट बना सकते हैं या कोर्स मार्केटप्लेस जैसे कि Udemy पर पहले से रिकार्ड वीडियो कोर्स के रूप में अपलोड कर सकते हैं।

आप एक नहीं बल्कि कई video editing software के ऊपर कोर्स बना सकते हैं। इससे आप अधिक से अधिक कमाई कर पाएंगे।

8. YouTube पर Video Editing Tutorial पब्लिश करके

YouTube पर Video Editing Tutorial पब्लिश करना एक बहुत ही अच्छा यूट्यूब चैनल आइडिया है और साथ ही साथ यह Video Editing से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका भी है।

यदि आपको लगता है कि आप Course के हिसाब से वीडियो नहीं बना सकते क्योंकि आपको उतनी एडिटिंग नहीं आती है या कुछ और वजह है तो आप यूट्यूब पर ही Video Editing के Tutorial फ्री में पब्लिश कर सकते हैं।

यह करके आप लोगों को फ्री में Video Editing सिखा सकते हैं और खुद भी YouTube के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

यदि आप YouTube पर Video Editing के Tutorials बनाकर अपलोड करते हैं तो इससे आपके यूट्यूब चैनल पर Ads आएंगी जिसके बदले आपको यूट्यूब पैसे देगा।

इसका यह फायदा भी है कि इससे आपकी ऑडियंस बनेगी जिसे बाद में आप प्रीमियम कोर्स बेंच पाएंगे। साथ ही आप अपने यूट्यूब चैनल का उपयोग अपनी Freelancing Service को प्रमोट करने में भी कर पाएंगे।

9. किसी कंपनी में Video Editing के तौर पर काम करके

आज के समय में जो भी कंपनी किसी तरह से Digital दुनिया से जुड़ी है उसे Video Editor की जरूरत होती है जिससे कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर, वीडियो Ads में या अन्य किसी जगह अच्छे एडिट किए हुए वीडियो अपलोड कर पाए।

आमतौर पर कंपनी Freelance Video Editors को इसके लिए Hire करती हैं। लेकिन कई बार Company जिन्हें रेगुलर तौर पर Video Editor की जरूरत होती है वह पूरे समय काम करने के लिए Video Editor को कर्मचारी के तौर पर Hire करती हैं।

आप भी चाहें तो किसी ऐसी कंपनी में काम कर सकते हैं और Salary के रूप में पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

तो इस पोस्ट में आपको मैंने बताया कि Video Editing से पैसे कैसे कमाएं। मैं आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर करेंगे ताकि वह भी Video Editing से पैसे कमाने के तरीकों को जान पाएं।

सोशल मीडिया पर शेयर करें: