टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं? 10 कारगर टिप्स
तेजी से टाइप कर सकने की स्किल एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्किल है जिसके होने से आप कम्प्यूटर पर बहुत से कामों को बहुत ही आसानी से और जल्दी कर पाएंगे। यदि आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी नहीं है लेकिन उसे आप बढ़ाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं।
यदि आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आप बड़ी ही आसानी से एमएस वर्ड में डॉक्यूमेंट लिख पाएंगे, आप तेजी से कोडिंग कर पाएंगे, और आप तेजी से नोट्स लिख पाएंगे।
साथ ही साथ टाइपिंग वह स्किल है जिसका उपयोग करके आप टाइपिंग से पैसे भी कमा सकते हैं। ऑनलाइन बहुत से काम है जिनके लिए टाइपिंग स्किल लगती है और उन काम को करने के बदले पैसे कमा सकते हैं। ऐसे में आपको टाइपिंग स्पीड के तेज होने से ऑनलाइन पैसे कमाने में भी मदद मिल सकती है।
इन कुछ वजहों से किसी भी व्यक्ति के लिए जो कि कम्प्यूटर का उपयोग करता है, उसके लिए जरूरी है कि वह अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ाए।
यदि आप अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप कुछ चीजों को करें। आज कि इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं कुछ चीजों के बारे में बताऊँगा।
टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं?
तो यह वो चीजें हैं जिन्हें करके आप अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
1. अपनी टाइपिंग स्पीड को ट्रैक करें
यदि आप अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो जो चीज आपको सबसे पहले करनी चाहिए वह है अपनी टाइपिंग स्पीड को ट्रैक करना।
अपनी टाइपिंग स्पीड को ट्रैक करने से आपको एनालिटिक्स मिलेंगी जो कि आपकी टाइपिंग स्पीड में होने वाले बदलाव के बारे में बताएंगी।
साथ ही, जब आप अपनी टाइपिंग स्पीड में होने वाले बदलाव को देखेंगे तो आपको इससे और अधिक Motivation मिलेगा जिससे कि आप अपनी टाइपिंग स्पीड पर और अधिक काम कर पाएंगे।
टाइपिंग स्पीड को ट्रैक करने के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर और टूल्स उपलब्ध हैं। मेरे हिसाब से Monkeytype इस चीज के लिए सबसे अच्छा टूल है।
यह इसीलिए क्योंकि यह एक फ्री टूल है और आप इसे ब्राउजर में बिना इंस्टॉल किए उपयोग कर सकते हैं।
यदि आप Monkeytype को उस पर अकाउंट बनाने के बाद उपयोग करते हैं तो Monkeytype पर जो भी टेस्ट देंगे वह उन टेस्ट के रिजल्ट सेव करता चाहेगा। Monkeytype आपको आपकी स्पीड के बदलाव के ग्राफ भी दिखाएगा।
इस प्रकार आप Monkeytype से अपनी टाइपिंग स्पीड को ट्रैक कर पाएंगे।
2. तेज टाइप से ज्यादा सही टाइप पर फोकस करें
टाइपिंग करने का पहला गोल है सही टाइप करना न कि तेज टाइप करना। यदि आप तेज टाइपिंग कर लेते हैं लेकिन उसमें बहुत सारी गलतियाँ करते हैं तो ऐसे में आपको तेज टाइपिंग करने से कोई भी लाभ नहीं होगा और साथ ही आपका बाद में गलतियों को ठीक करने में समय भी जाएगा।
इसीलिए जरूरी है कि यदि आप अपनी टाइपिंग स्पीड को सच में बढ़ाना चाहते हैं तो आप तेजी टाइपिंग करते समय सही लिखने पर फोकस करें। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करनी होगी।
3. सही कीबोर्ड उपयोग करें
कीबोर्ड बहुत प्रकार के होते हैं। हम कीबोर्ड को कई मापदंडों पर कई प्रकारों में बाँट सकते हैं। जैसे स्टैन्डर्ड कीबोर्ड और स्प्लिट कीबोर्ड, QWERTY लेआउट कीबोर्ड और अन्य लेआउट कीबोर्ड, ऑफिस कीबोर्ड और गेमिंग कीबोर्ड, Mechanical कीबोर्ड और Membrane कीबोर्ड आदि।
आप लगभग किसी भी तरह के कीबोर्ड पर 60 WPM से 80 WPM की टाइपिंग स्पीड हासिल कर सकते हैं। भले वह कीबोर्ड Mechanical हो या Office. इसीलिए यदि आपकि स्पीड इससे कम है तो आपको शायद कीबोर्ड की चिंता करने की जरूरत नहीं है। (हालांकि कुछ कीबोर्ड की बिल्ड क्वालिटी इतनी खराब होती है कि उनसे फास्ट टाइपिंग नहीं हो सकती)
लेकिन यदि आप अपनी टाइपिंग स्पीड को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं तो आपको एक सही कीबोर्ड चुनना होगा।
जैसे कि QWERTY लेआउट वाले कीबोर्ड अधिक टाइपिंग स्पीड के लिए आप्टमाइज़ नहीं है। इसीलिए एक समय के बाद आप कितनी भी कोशिश करें आप अपनी टाइपिंग स्पीड को ज्यादा नहीं बढ़ा पाएंगे। जो लोग बहुत ही ज्यादा तेज टाइप करते हैं वह आमतौर पर किसी स्पेशल कीबोर्ड लेआउट जैसे कि COLEMAK लेआउट, DVORAK लेआउट या कस्टम लेआउट का उपयोग करते हैं।
साथ आमतौर पर Mechanical कीबोर्ड से ज्यादा तेज टाइप किया जा सकता है ऑफिस कीबोर्ड की तुलना में।
4. टच-टाइपिंग करें
टच टाइपिंग एक टाइपिंग टेक्नीक है जो कि किसी भी व्यक्ति की टाइपिंग स्पीड को बहुत ही असारदार ढंग से बहुत अधिक बढ़ा सकती है। यदि आप चाहते हैं कि आप अधिक से अधिक स्पीड पर टाइप कर पाएं तो आपके लिए टच टाइपिंग को करना बहुत जरूरी है।
टच टाइपिंग में हम टाइपिंग करते समय अपने दोनों हाथों की सभी उंगलियों को उपयोग करते हैं। साथ ही हम इस चीज का भी ध्यान रखते हैं कि एक कॉलम को केवल एक उंगली से टाइप किया जाए।
जैसे कि Q-A-Z वाले कॉलम को बाएं हाथ की सबसे बाईं उंगली से टाइप किया जाए। जैसा कि आप इस इमेज में देख सकते हैं
आमतौर पर जो लोग टाइपिंग करना सीख रहे होते हैं या उन्हें टाइपिंग नहीं आती है वह केवल दो या चार उंगलियों का उपयोग करते हैं और किसी भी उंगली से कोई भी बटन दबाते हैं जिससे कि वह तेज टाइप नहीं कर पाते हैं।
लेकिन क्योंकि हमारे हाथ में 10 उनलियाँ हैं इससे यदि हम टच टाइपिंग द्वारा उन सभी का उपयोग करते हैं तो हम 2 या 4 उंगलियों की तुलना में तेज टाइप कर सकते हैं। साथ ही किस कॉलम की बटनों को किस उंगली से टाइप करना है यह तय हो जाने से बटन के सबसे पास वाली उंगली ही उसे दबाएगी। इससे उंगली को ज्यादा ट्रैवल नहीं करना पड़ेगा जिससे समय बचेगा।
5. बिना कीबोर्ड पर देखें टाइप करें
यदि आप वास्तव में अपनी टाइपिंग स्पीड को बहुत अधिक बढ़ाना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप टाइपिंग करते समय कीबोर्ड पर न देखें।
जो लोग नई-नई टाइपिंग सीखते हैं वह हर बटन को दबाते समय कीबोर्ड पर देखते हैं। यह काम शुरुआत में करने में कोई बुराई नहीं क्योंकि उन्हें पता नहीं होता कि कौनसी बटन कहाँ है और इतना पता कीबोर्ड देख कर ही चल सकता है।
लेकिन एक समय बाद जरूरी है कि आप या कोई भी टाइपिंग करते समय कीबोर्ड बटन को न देखे। क्योंकि इससे टाइपिंग स्पीड काफी स्लो हो जाती है।
कीबोर्ड पर बिना देखे सही से टाइपिंग करने के लिए आपको टाइपिंग करते समय कीबोर्ड पर देखने की वजाय यह याद करने की कोशिश करनी होगी कि आप जो बटन दबाना चाहते हैं वह कीबोर्ड में कहाँ है।
साथ ही इस चीज को करने के लिए आपको टच टाइपिंग को करना होगा जिसकी जानकारी मैंने पहले ही ऊपर दे दी है।
इस चीज की आपको बहुत प्रैक्टिस करनी होगी। इसके बाद एक समय ऐसा आएगा जब आपको बटन दबाने से पहले सोचना नहीं पड़ेगा क्योंकि प्रैक्टिस से आपकी मसल मेमोरी बन जाएगी।
6. रोजाना तेज टाइप करने की प्रैक्टिस करें
जब तक आप तेज टाइप करने की प्रैक्टिस नहीं करेंगे तब तक आपकी टाइपिंग स्पीड नहीं बढ़ेगी। आपको प्रैक्टिस करते समय तेजी से अपनी उंगलियों को चलाने की कोशिश करना होगा।
यदि आप सोचें रहें कि यदि आप केवल अपने काम के समय टाइपिंग करें तो इससे आपकी टाइपिंग स्पीड बढ़ जाएगी तो ऐसा होने के चांस बहुत कम हैं।
क्योंकि यदि आप स्पीड बढ़ाने के उद्देश्य से टाइपिंग की प्रैक्टिस करना बंद कर दें तो बहुत ज्यादा चांस हैं कि आपकी टाइपिंग स्पीड उस समय से बढ़ना बंद हो जाए।
इसीलिए बहुत जरूरी है कि आप रोजाना कुछ समय के लिए टाइपिंग करें और अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने की कोशिश करें।
इसके लिए आप Todoist जैसे टास्क ट्रैकर टूल्स का उपयोग कर सकते हैं जो कि आपको आपको रोजाना टाइपिंग की प्रैक्टिस करने का याद दिन सकता है।
7. टाइपिंग टूल्स का उपयोग करें
ऑनलाइन बहुत से टूल्स हैं जो कि आपको टाइपिंग स्पीड बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। क्योंकि इन टूल्स का उपयोग करके आप तरह-तरह से टाइपिंग करना सीख सकते हैं।
इन टूल्स का उपयोग करके आप टाइपिंग की चुनौती पूरी कर सकते हैं, आप टाइपिंग के गेम खेल सकते हैं, आप अपनी टाइपिंग की प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकते हैं, आप अपनी टाइपिंग की गलतियों का पता लगा सकते हैं, आप टाइपिंग की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं आदि।
जैसे कि Monkeytype एक ऐसा टूल है जो कि आपको टाइपिंग चुनौती में टाइपिंग स्पीड ट्रैक करने में मदद कर सकता है और आप इसके टाइपिंग स्पीड Leaderboard पर अधिक से अधिक ऊंचा स्थान पाने की प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।
इसके अलावा अन्य टाइपिंग टूल्स भी हैं जो कि आपको अन्य तरह से टाइपिंग सिखा सकते हैं। जिनके बारे में आप इंटरनेट से पता कर सकते हैं।
8. कठिन शब्दों को टाइप करने की प्रैक्टिस करें
हर भाषा में कुछ शब्द होते हैं जो कि टाइप करने में कठिन होते हैं। आपने देखा होगा कि आप जब कुछ शब्दों को टाइप करने की कोशिश करते हैं तो आपसे अधिकतर समय गलतियाँ होती हैं।
जरूरी है कि आप अलग से इन शब्दों को सही से और तेजी से टाइप करने की प्रैक्टिस करें।
जैसे कि यदि आप टाइपिंग टूल का उपयोग करते हैं तो आप कस्टम टेक्स्ट टाइपिंग का उपयोग करके इन शब्दों को टाइप करने का challenge कर सकते हैं।
9. कीबोर्ड शॉर्टकट सीखें और माउस कम उपयोग करें
जब हम टाइप करते हैं तो कई बार हमें माउस का उपयोग करना पड़ता है। इससे होता यह है कि हमारा हाथ टाइपिंग की स्थिति से अलग हो जाता है और हमें माउस के उपयोग के बाद हाथ को फिरसे जमाना पड़ता है।
इससे टाइपिंग स्पीड पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है और वह धीमी हो जाती है।
इस चीज का सबसे अच्छा उपाय है कि आप माउस की जगह कीबोर्ड शॉर्टकट्स का उपयोग करें। केवल कुछ चीजों को छोड़कर लगभग सभी चीजों को कीबोर्ड शॉर्टकट की सहायता से किया जा सकता है।
कीबोर्ड शॉर्टकट इस्तेमाल को इस्तेमाल करना माउस के मुकाबले बहुत तेज होता है और आपको अपने हाथ को भी नहीं उठाना पड़ता।
लगभग हर सॉफ्टवेयर के अपने शॉर्टकट होते हैं। जैसे कि यदि आप टाइपिंग कर रहे हैं तो शायद आप एमएस वर्ड या गूगल डॉक्स का उपयोग करते हों तो आप उसके शॉर्टकट सीख सकते हैं। यदि आप कोडिंग कर रहे हैं तो आप जिस कोड एडिटर जैसे कि VS Code के शॉर्टकट सीख सकते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि Windows के कीबोर्ड शॉर्टकट आने का भी फायदा आपको टाइपिंग में मिल सकता है।
सॉफ्टवेयर के कीबोर्ड शॉर्टकट की जानकारी आपको उस सॉफ्टवेयर की वेबसाईट से मिल सकती है।
(बोनस टिप) 10. ब्लॉगिंग करें
ब्लॉगिंग एक ऐसी चीज है जो कि आपको टाइपिंग करने के पीछे एक उद्देश्य दे सकत है जिससे कि आप बेवजह टाइपिंग करने से बच सकते है। यदि आप पहले से कोई ऐसा काम नहीं करते हैं जिसमें टाइपिंग की जा सके तो भी आपके लिए ब्लॉगिंग बहुत अच्छा उपाय है।
ब्लॉगिंग में आप एक वेबसाईट बनाकर उस पर आर्टिकल लिखते हैं। आमतौर पर इन आर्टिकल को टाइपिंग करके लिखा जाता है।
आप अपनी टाइपिंग की स्किल को और अच्छा करने के लिए ब्लॉग पर आर्टिकल लिख सकते हैं।
ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने से आपकी टाइपिंग स्किल तो अच्छी होगी ही साथ ही साथ यदि आप ब्लॉगिंग अच्छे से करते हैं तो आप ब्लॉगिंग से पैसे भी कमा पाएंगे।
ब्लॉगिंग शुरू करेंगे की अधिक जानकारी आप इस गाइड से प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो यह पोस्ट थी टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के बारे में। यदि आप इन पोस्ट में बताई गई चीजों को करते हैं तो आप अपनी टाइपिंग स्पीड में जरूर उन्नति देखेंगे।
मैं आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे ताकि वह भी अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा कर उससे होने वाले फ़ायदों का लाभ ले पाएं।