होम » पैसे कमाएं » टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाएं? (2024 के बेस्ट 8 तरीके)

टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाएं? (2024 के बेस्ट 8 तरीके)

/ पैसे कमाएं

यदि आपको टाइपिंग आती है और आप अपनी स्किल का उपयोग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाएं। आपको उन तरीकों की जानकारी होनी चाहिए जिनको करके आप पैसे कमा सकते हैं। और आज की इस पोस्ट मैं आपको इसी चीज की जानकारी दूंगा।

टाइपिंग एक ऐसी स्किल है जो कि आपको ऑनलाइन पैसे कमा कर दे सकती है। ऑनलाइन ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें करने के लिए टाइपिंग की स्किल की जरूरत होती है और जिन्हें करके पैसे कमाए जा सकते हैं। कुछ तरीके तो ऐसे हैं जिनका उपयोग करके लोग टाइपिंग करके महीने के लाखों रुपए तक कमा लेते हैं।

अधिकतर तरीकों में आपको Freelancing प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अन्य लोगों को टाइपिंग से जुड़ी सर्विस देनी होती है तो कुछ में आपको पूरी तरह से खुदका बिज़नेस करना पड़ता है जो कि टाइपिंग पर बहुत अधिक निर्भर करता है।

आप आपकी सहूलियत के हिसाब से कोई भी तरीका चुन सकते हैं और उसका उपयोग से typing करके पैसे काम सकते हैं।

टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाएं?

Typing karke paise kaise kamaye

तो यह वो कुछ तरीके हैं जिनका उपयोग करके टाइपिंग से आप पैसे कमा सकत हैं।

1. Content Writing की सर्विस देकर

Content Writing की सर्विस देना टाइपिंग करके पैसे कमाने का सबसे अच्छा और प्रसिद्ध तरीका है। यह एक बहुत अच्छी Freelancing जॉब्स में से एक है। Content Writing हम उसे कहते हैं जिसमें हम किसी टॉपिक पर कुछ लिखते हैं। जैसे कि किसी प्रोडक्ट का रिव्यू लिखना या किसी समस्या का हल लिखना Content Writing का उदाहरण है।

इसे करने के लिए आपको टॉपिक की जानकारी होना बहुत जरूरी है लेकिन साथ आपको टाइपिंग आना भी जरूरी है ताकि आप अपने पास उपस्थित जानकारी जो कि आपके मन में है उसे टेक्स्ट का रूप दे पाएं।

टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए इस तरीके में आपको कंटेन्ट राइटिंग की सर्विस अन्य लोगों को देनी होगी। बहुत सारे लोग हैं जिन्हें नियमित रूप से कंटेन्ट राइटिंग की सर्विस की जरूरत होती है।

जैसे कि ब्लॉग चलाने वाले लोगों को ब्लॉग पोस्ट के लिए, सेल्स वेबसाईट बनाने वाले लोगों को प्रोडक्ट की जानकारी देने के लिए, यूट्यूब विडिओ बनाने वाले लोगों को स्क्रिप्ट के लिए, ईमेल मार्केटिंग वाले लोगों को ईमेल भेजने के लिए कंटेन्ट की जरूरत होती है जिसके लिए वह कंटेन्ट राइटर को किराये पर लेते हैं।

आप ऐसे लोगों को कंटेन्ट राइटिंग की सर्विस दे सकते हैं और उनसे अपनी सर्विस फीस के रूप में पैसे चार्ज कर सकते हैं। जब आप इस सर्विस को लोगों को देते हैं तो आप उनसे इस चीज के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं कि आपको कितने शब्द लिखने पड़े, आपको टॉपिक के ऊपर आपकी तरफ से कितनी रिसर्च करनी पड़ी आदि।

कंटेन्ट राइटिंग करके पैसे कमाने के लिए जरूरी है कि आप क्लाइंट जिन्हें आपकी इस सर्विस की जरूरत है वह आपको ढूंढ पाएं।

इसके लिए आपको Freelancing प्लेटफॉर्म पर खुदको एक कंटेन्ट राइटर के रूप में रजिस्टर करना होगा। Freelancing एक वर्क मॉडेल है जिसमें क्लाइंट किसी व्यक्ति को कोई एक काम करने के लिए थोड़े समय के लिए किराये पर ले सकते हैं।

अभी के समय में Fiverr और Upwork दो सबसे प्रसिद्ध Freelancing प्लेटफॉर्म हैं जहां पर आप अपनी कंटेन्ट राइटिंग की सर्विस को बेंच सकते हैं।

Fiverr पर आप प्रोजेक्ट बेस पर काम करके पैसे चार्ज कर सकते हैं जबकि Upwork पर आप कितने घंटे काम में लगे इस चीज के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।

टाइपिंग से पैसे कमाने के लिए जरूरी है कि आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी हो। टाइपिंग स्पीड बढ़ाने से जुड़ी जानकारी के लिए आप इस गाइड को पढ़ सकते हैं।

2. Blogging करके

Blogging टाइपिंग करके पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जो कि आपके खुदका एक बिज़नेस होता है। आप इसमें खुदके लिए काम करते हैं वजाय कि किसी को टाइपिंग की सर्विस देने के। हालांकि आप अन्य लोगों से टाइपिंग की सर्विस ले सकते हैं।

Blogging और कुछ नहीं बस एक ब्लॉग बनाकर उस पर ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करना है। Blogging में आप एक ब्लॉग वेबसाईट बनाते हैं और उसके लिए अपनी टाइपिंग की स्किल का उपयोग करके कंटेन्ट लिखते हैं।

इस तरीके की दो बहुत अच्छी बाते हैं - 1) इसमें ब्लॉग के आप ही मालिक होते हैं मतलब आप खुद के लिए काम करते हैं, 2) आप इस तरीके से अन्य किसी भी तरीके की तुलना में बहुत अधिक कमाई कर सकते हैं।

इसमें सबसे पहले आप WordPress या अन्य किसी प्लेटफॉर्म का उपयोग करके एक ब्लॉग को बनाते हैं।

इसके बाद आप ब्लॉग पर बहुत सारी पोस्ट लिखकर उन्हें पब्लिश करते हैं। आमतौर पर ब्लॉग पर किसी एक टॉपिक से संबंधित पोस्ट पब्लिश की जाती है जैसे कि कुकिंग, ट्रैवल, फिटनेस, न्यूज, टेक आदि।

इसके बाद ब्लॉग की की तरह से डिजिटल मार्केटिंग करके उस पर लोगों को लाया जाता है जिससे कि वह आपके द्वारा लिखी गई पोस्ट पढ़ पाएं।

जब ब्लॉग पर लोग आने लगते हैं तो फिर कई तरह के तरीकों का उपयोग करके ब्लॉग को Monetize किया जाता है जिससे कि ब्लॉग से आपकी कमाई हो। ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाना और ब्लॉग से Affiliate Marketing करना दो सबसे प्रसिद्ध तरीके हैं ब्लॉग से कमाई करने के।

ब्लॉग शुरू करने की सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप मेरी इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं - ब्लॉगिंग कैसे स्टार्ट करें

3. Translation सर्विस देके

Translation एक काफी डिमांड वाली सर्विस है क्योंकि आज के समय में सभी ब्रांडस जो कि ऑनलाइन ऑपरेट करते हैं वह अपने प्रोडक्ट या सर्विस को सभी देशों में ले जाना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें अपने प्रोडक्ट या सर्विस को उस देश की भाषा में प्रस्तुत करना जरूरी होता है।

आप इन्हीं ब्रांडस या उनसे जुड़े लोगों को Translation की सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आप इस तरीके से पैसे कमा सकें इसके लिए आपको टाइपिंग की स्किल तो आनी ही चाहिए, साथ ही आपको किन्हीं दो भाषाओं का ज्ञान भी होना चाहिए जिससे कि आप उनके बीच Translation की सर्विस दे पाए।

आमतौर पर आपको इस सर्विस में किसी टेक्स्ट डाक्यमेन्ट को, किसी Audio को सुनकर उसे किसी अन्य भाषा में, किसी PDF फाइल को, किसी ब्लॉग पोस्ट को या अन्य किसी चीज को Translate करना होता है।

पहले के समय में इस काम को करने में बहुत मेहनत लगती थी क्योंकि कोई भी ऑनलाइन टूल्स नहीं थे। लेकिन आज के समय में Google Translate और ChatGPT जैसे टूल्स उपलब्ध हैं जिनका उपयोग से कोई भी Translation के इस काम को कर सकता है। लेकिन क्योंकि यह टूल सटीक नहीं होते हैं इसीलिए कंपनी जो कि हाई क्वालिटी काम करना चाहती हैं वह इनका उपयोग नहीं करती है।

आप इस टूल्स से अपना अधिकतर काम करा सकते हैं और अपनी knowledge के उपयोग से केवल गलतियों को सुधार सकते हैं। ऐसा करके आप अपना समय बचा सकते हैं और Clients को अच्छी सर्विस दे सकते हैं।

4. Data Entry सर्विस देकर

Data Entry भी एक अधिक मांग वाली सर्विस है जिसकी जरूरत बड़ी-बड़ी कंपनी को भी होती है। Data Entry के काम में आपको एक जगह से डाटा लेकर उस अन्य किसी जगह पर फ़ीड करना होता है जिसके लिए आमतौर पर टाइपिंग की स्किल लगती है।

टाइपिंग के अलावा आपको इस चीज को करने के लिए अन्य स्किल की भी जरूरत पड़ती है। यह स्किल उस सॉफ्टवेयर (जैसे कि कोई Spreadsheet या Database) को उपयोग करने की स्किल होती है जिनमें कि आप डाटा एंट्री करने जा रहे हैं।

आमतौर पर यह सॉफ्टवेयर Microsoft Excel या फिर Google Docs होता है। इस वजह से आपको Microsoft Excel या Google Sheets चलाना आना जरूरी है ताकि आप डाटा एंट्री के काम को और अच्छे से कर पाएं।

कई बार डाटा एंट्री के इस काम में आपको डाटा को सीधे डेटाबेस में फ़ीड करना होता है जिसके लिए MySQL या फिर Postgres डेटाबेस को उपयोग किया जाता है जिनका उपयोग SQL भाषा से किया जाता है।

Data Entry के इस काम को प्राप्त करने के लिए सबसे अच्छा कि आप किसी Freelancing प्लेटफॉर्म का उपयोग करें।

हालांकि ऑनलाइन कई वेबसाईट हैं जो कि आपको डाटा एंट्री के टास्क देती है और जहां पर आप सीधे जाकर डाटा एंट्री के टास्क को पूरा करके कमाई कर सकते हैं। हालांकि इस वेबसाईट से freelancing प्लेटफॉर्म की तुलना में कमाई कम होती है।

यह पोस्ट भी पढ़ें -

5. Caption Writing की सर्विस देकर

Caption Writing एक ऐसी सर्विस होती है जिसमें आप किसी विडिओ कंटेन्ट जैसे कि यूट्यूब विडिओ, मूवी, Documentary, Animation आदि के लिए डाइलॉग और अन्य साउन्ड को टेक्स्ट में कन्वर्ट करते हैं।

यदि आपने कभी कोई फिल्म या विडिओ देखा होगा तो आपने ध्यान दिया होगा कि उसमें नीचे की तरफ बोले जाने वाले डाइलॉग और साउन्ड टेक्स्ट के रूप में दिखाए जाते हैं। हम इन्हीं को कैप्शन (या सब्टाइटल यदि उसे Translate भी किया गया हो तो) कहते हैं।

आपको इस काम में अपनी टाइपिंग स्किल का उपयोग करके इन्हीं कैप्शन को लिखना होगा।

इस काम की भी मार्केट में बहुत अधिक डिमांड है। आप किसी YouTuber के लिए काम कर सकते हैं और उसके यूट्यूब वीडियोस के लिए कैप्शन लिख सकते हैं।

Caption Writing करने के लिए टाइपिंग के अलावा भी स्किल्स की जरूरत होती है। Caption Writing में सही तरह से डाइलॉग को टेक्स्ट में बदलना, बिना बोली वाले साउन्ड के बारे में बताना, टाइम के रेफ्रन्स देना, Captions को ऐसे फॉर्मैट में लिखना जो कि विडिओ प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट करे आदि।

6. Audio/Video to Text की सर्विस देकर

यह एक ऐसी सर्विस होती है जिसमें आपको Audio या Video को सुनकर उसमें बोले जाने वाली चीजों को ज्यों का त्यों टेक्स्ट में बदलना होता है। इस चीज को हम transcription कहते हैं।

कई बार लोगों को Audio या Video में उपस्थित साउन्ड को टेक्स्ट फॉर्मैट में चाहिए होता है जिससे की वह उसे विभिन्न चीजों के लिए उपयोग में ले सकें।

जैसे कि किसी पॉडकास्ट को टेक्स्ट में बदलना जिससे उसे ब्लॉग पोस्ट के रूप में लिखा जा सके या किसी इंटरव्यू विडिओ को टेक्स्ट में बदलना जिससे उसके लिए कैप्शन बनाए जा सके आदि।

आप इन्हीं लोगों को अपनी इस सर्विस को दे सकते हैं और उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

7. Image to Text की सर्विस देकर

कई बार लोगों के पास कोई इमेज होती है जिसमें कोई टेक्स्ट होता है। इमेज के अंदर उपस्थित टेक्स्ट ज्यादा काम का नहीं होता है क्योंकि इसे कॉपी करके ब्लॉग में नहीं लगा सकते, ईमेल में नहीं भेज सकते आदि।

ऐसे में लोगों को जरूरत होती है किसी की जो कि आपकी इमेज को देखे और उसमें उपस्थित टेक्स्ट को असल टेक्स्ट में बदल सके।

आप लोगों को यह सर्विस देकर भी पैसे कमा सकते हैं। और इसकी सबसे अच्छी बात है कि इसमें आपको अन्य किसी भी स्किल की जरूरत नहीं है। आपकी सिर्फ टाइपिंग की स्किल से काम चल जाएगा।

8. E-book सेल करके

E-book लिखकर और उसे बेंचकर भी आप पैसे कमा सकते हैं। E-book और कुछ नहीं बस एक डिजिटल बुक होती है जो कि आमतौर पर PDF की शक्ल में होती है।

यदि आप किसी चीज के बारे में जानकारी रखते हैं या आपके पास कोई कहानी है तो आप आपकी टाइपिंग स्किल का उपयोग करके उसकी एक E-book बना सकते हैं।

जैसे कि यदि आपको Digital Marketing आती है तो आप उसकी एक E-book बनाकर उसे बेंच सकते हैं या यदि आपको कहानी लिखने का शौक है तो आप उसकी E-book बनाकर उसे बेंच सकते हैं।

आप आपकी E-book को Amazon Kindle या फिर Gumroad जैसे प्लेटफॉर्म पर बेंच सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Amazon से पैसे कैसे कमाएं

निष्कर्ष

तो यह वो तरीके थे जिनके उपयोग से टाइपिंग करके पैसे कमाए जा सकते हैं। मेरी यह आशा है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे।

सोशल मीडिया पर शेयर करें: