होम » पैसे कमाएं » Telegram से पैसे कैसे कमाएं? (जानें आसान तरीके)

Telegram से पैसे कैसे कमाएं? (जानें आसान तरीके)

यदि आप Telegram का उपयोग करके ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़कर यह जान सकते हैं कि Telegram से पैसे कैसे कमाएं

Telegram दुनिया के कुछ सबसे प्रसिद्ध Apps में से एक है। Telegram एक Message करने वाला App है जिससे आप अपने दोस्तों या रिस्तेदारों को मैसेज (साथ ही फोटो और विडिओ) भेज सकते हैं।

लेकिन यदि आप चाहें तो आप Telegram का उपयोग ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं। कुछ तरीके हैं जो कि आपको Telegram के उपयोग से पैसे कमाने का अवसर देते हैं।

Telegram से पैसे कमाना इसके एक फीचर की बदौलत संभव हो पाता है जो कि है Channels. आप Telegram पर Channels बना सकते हैं और उस चैनल से हजारों लोगों को जोड़ सकते हैं।

इससे आप अपने मैसेज को एक बार में हजारों लोगों तक पहुँचा सकते हैं।

यदि आप एक Telegram Channel बना लेते हैं जिसके सदस्यों की संख्या हजारों में है तो आप Telegram से कुछ तरीकों का उपयोग करके बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Telegram से पैसे कैसे कमाएं (8 तरीके)

Telegram se paise kaise kamaye

तो यह कुछ तरीके हैं जो कि मेरे हिसाब से Telegram से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छे हैं और जिनका उपयोग कोई भी व्यक्ति कर सकता है।

1. Affiliate Marketing से

Affiliate Marketing Telegram से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिसका उपयोग से आप एक Telegram Channel की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

इससे पहले कि मैं आपको Telegram से Affiliate Marketing के उपयोग से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताऊँ, आपको पता होना चाहिए कि Affiliate Marketing क्या है।

Affiliate Marketing एक मार्केटिंग है जिसका उपयोग करके आप किसी ब्रांड के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके उसे नए कस्टमर दे सकते हैं और बदले में Commission कमा सकते हैं।

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा -

  • सबसे पहले आपको एक Telegram Channel बनाना होगा और उसे ग्रो करना होगा जिससे उस Channel पर कुछ हजार सदस्य हो जाएँ। यह करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का सहारा ले सकते हैं।
  • अब आपको Affiliate Marketing के लिए प्रोडक्टस को चुनना होगा। आप उन प्रोडक्टस को चुनें जिनके विषय में आपके Channel के लोग जिज्ञासा रखते हों। जैसे यदि Channel किताबों के बारे में है तो आपके लिए सबसे अच्छा प्रोडक्ट किताबें हैं।
  • इसे बाद आपको उस प्रोडक्ट का Affiliate Program जॉइन करना होगा। उदाहरण के लिए यदि आप Amazon के प्रोडक्ट की Affiliate Marketing करने के लिए उसके Amazon Associates Affiliate Program से जुड़ सकते हैं।
  • अब आपको अपने Channel पर उन प्रोडक्टस की Affiliate Links को शेयर करना होगा। यह Affiliate Links स्पेशल लिंक्स होती है जो कि आपको आपका Affiliate Program देगा।

अब जब भी कोई आपकी शेयर की गई लिंक से कोई खरीदारी करेगा तो Affiliate Program के तय किए गए रेट के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे।

Affiliate Marketing शुरू करने की अधिक जानकारी आप इस गाइड से ले सकते हैं।

2. Brand Promotion से

Brand Promotion भी Telegram से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। यह काफी हद तक Affiliate Marketing जैसा ही हैं। लेकिन जहां Affiliate Marketing में आप प्रोडक्ट को चुनते हैं वहीं ब्रांड प्रमोशन में प्रोडक्ट के ब्रांड आपको चुनते हैं।

हालांकि आप चाहें तो खुद से ब्रांड प्रमोशन को लेकर किसी ब्रांड से संपर्क कर सकते हैं।

यदि आपका Channel एक समय बाद बड़ा हो जाता है मतलब कि उसमे हजारों की संख्या में सदस्य हो जाते हैं तो आप पाएंगे कि बहुत से ब्रांड हैं जो कि आपके Telegram Channel के उपयोग से अपने प्रोडक्ट का प्रचार करना चाहते हैं।

यह ब्रांडस आपको विभिन्न माध्यमों से संपर्क करेंगे और आपको Brand Promotion के ऑफर देंगे।

इन Offer में ब्रांड आपको ब्रांड के किसी प्रोडक्ट की लिंक, इमेज या विडिओ आपके Channel पर डालने के लिए कहेंगे और इसके बदले वह आपको आपके Channel के साइज़ के हिसाब से पैसे देंगे।

यदि आपको यह ऑफर सही लगते हैं तो आप इन ऑफर को ले सकते हैं और ब्रांड प्रमोशन करने के बदले ब्रांड के हिसाब से या अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।

इस तरीके से आप कितने पैसे कमा पाएंगे यह इस चीज पर निर्भर करता है कि आप किस ब्रांड का प्रमोशन कर रहे हैं।

जैसे यदि आपका Channel Finance के ऊपर है तो आपको Finance brands से ऑफर मिलेंगे जो कि आमतौर पर मार्केटिंग में बहुत अधिक पैसे खर्चने को तैयार रहते हैं।

3. Paid Membership से

यदि आपको लगता है कि आपका कोई Channel बहुत ही हाई वैल्यू अपने सदस्यों को दे सकता है तो आप अपने Channel के सदस्यों से Membership चार्ज ले सकते हैं।

Membership चार्ज लेना, Telegram से पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही अच्छा तरीका है।

आप Telegram पर एक प्राइवेट चैनल बना सकते हैं और उस चैनल पर प्रीमियम जानकारी पोस्ट कर सकते हैं। यह जानकारी ऐंसी होनी चाहिए जिसे पाने के लिए लोग आपको पैसे देने को भी तैयार हो।

इसके बाद आप किसी भी व्यक्ति से जो कि आपके प्राइवेट चैनल से जुड़ना चाहता है उसे चैनल का सदस्य बनाने के लिए वन-टाइम या Monthly चार्ज ले सकते हैं।

इस तरीके में सबसे जरूरी चीज है प्राइवेट चैनल की मार्केटिंग। क्योंकि यह चैनल एक प्राइवेट चैनल है तो आपको इस चैनल का प्रमोशन कहीं करना होगा जिससे लोग आपके चैनल को जॉइन करना चाहें।

इस तरह के एक प्राइवेट चैनल की मार्केटिंग का सबसे अच्छा तरीका है कि आप दो चैनल बनाएं - एक पब्लिक और दूसरा प्राइवेट।

आप अपने पब्लिक चैनल पर सामान्य पोस्ट करें और प्राइवेट चैनल पर प्रीमियम पोस्ट करें। इसके बाद आप अपने पब्लिक चैनल पर जाकर लोगों को बताएं कि आपका एक प्राइवेट चैनल है जिसे वह पैसे देकर जॉइन कर सकते हैं।

यदि आप ऐंसा करते हैं तो आप बड़ी आसानी से Paid Membership से पैसे कमा पाएंगे।

4. Blogging से

ब्लॉगिंग एक बहुत ही अच्छा और प्रसिद्ध तरीका है इंटरनेट से पैसे कमाने का। यदि आप Telegram से पैसे कमाने के लिए Blogging को करते हैं तो आप यकीन मानिए कि आप बहुत अधिक कमाई कर सकते हैं।

इससे पहले मैं आपको बताऊँ कि आप कैसे Blogging करके Telegram से पैसे कमा सकते हैं आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि Blogging क्या है।

तो Blogging, वेबसाईट बनाकर उस पर पोस्ट पब्लिश करने हो कहते हैं। जैसे कि यदि आप योग में दिलचस्पी रखते हैं तो आप एक वेबसाईट बनाकर उस पर योग से संबंधित पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं। यही काम ब्लॉगिंग है।

Blogging से पैसे कमाने के तरीके Telegram की तुलना में बहुत अधिक है। जैसे कि आप Affiliate Marketing, Guest Post, Display Advertisements, Brand Collaboration, Product Placement आदि से पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन Blogging से आप पैसे कमा पाएं इसके लिए सबसे जरूरी है ट्राफिक मतलब ब्लॉग को पढ़ने वाले लोग।

इस काम में Telegram आपकी बहुत ही अधिक मदद कर सकता है। Telegram आपके ब्लॉग पर लोगों को लाने का बहुत अच्छा तरीका है।

यदि आपके पास एक ऐंसा चैनल है जिस पर हजारों की संख्या में लोग है तो आप अपने चैनल पर आपके ब्लॉग की पोस्ट की लिंक्स को शेयर करके उन्हें अपने ब्लॉग पर भेज सकते हैं।

ऐंसा करने से आपके ब्लॉग पर ट्राफिक आएगा और आपकी विभिन्न तरीकों से कमाई होगी।

यह तरीका अच्छे से काम करे इसके लिए बेहद जरूरी है कि आपके Telegram Channel का विषय और आपके ब्लॉग का विषय एक समान हो।

ब्लॉगिंग शुरू करने के विषय में अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें - Blogging कैसे शुरू करें?

Referral Links को शेयर करके भी आप Telegram से पैसे कमा सकते हैं।

हम सभी बहुत से Apps और Websites का उपयोग करते हैं। आमतौर पर इन सभी Websites और Apps में Refer करने का ऑप्शन होता है जिसके उपयोग से आप अपने जानने वालों को App या Website के बारे में बता हैं और उन्हें App या वेबसाईट की लिंक भेज सकते हैं।

यह Apps और Websites चाहती हैं कि हम इनकी Referral लिंक्स को शेयर करें जिससे अन्य लोगों को इनके बारे में पता चले। इसके लिए वह हमें पैसे, कैशबैक, गिफ्ट-कार्ड, डिस्काउंट Coupons आदि देती है।

यदि वह हमारी भेजी लिंक से या Referral कोड से उस वेबसाईट या App का उपयोग कर लेते हैं तो हमें पैसे या अन्य किसी प्रकार का रिवार्ड मिलता है।

यदि आपके पास कोई Telegram Channel है तो आप उसके सदस्यों के साथ विभिन्न Apps और Websites की लिंक्स को शेयर कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

जैसे कि बहुत से Cashback देने वाले Apps हैं जो कि Refer लिंक शेयर करने के बदले पैसे देते हैं। आप इस Apps की Refer लिंक को Telegram पर दे सकते हैं।

6. Telegram Channel बेंचकर

एक Telegram चैनल जिस पर अच्छे खासे सदस्य हैं उसके लिए आपको बहुत अच्छी कीमत मिल सकते हैं। इस वजह से Telegram Channel को बेंचना एक बहुत अच्छा तरीका है Telegram से पैसे कमाने का।

Telegram Channel बेंचकर पैसे कमाने की सबसे अच्छी बात यह है कि जहां आपको अन्य तरीकों से पैसे कमाने में बहुत समय लगता वहीं आप इस तरीके से एक बार में वह कमाई कर सकते हैं। इससे समय बचेगा और आप उस समय का उपयोग अन्य चैनल्स को ग्रो करने में या अन्य किसी चीज में लगा सकते हैं।

Telegram Channel को ग्रो करने में बहुत मेहनत लगती है इसीलिए आमतौर पर बेहतर है कि आप अन्य तरीकों का उपयोग करें Telegram से पैसे कमाने के लिए।

लेकिन यदि आप Telegram Channel ग्रो करने के तरीके को सीख लेते हैं तो आप Telegram Channel बनाकर और उन्हें ग्रो करकर अन्य लोगों को बेंच सकते हैं। इस चीज को Telegram Channel Farming करना कहते हैं।

वैसे तो Telegram Channel ग्रो करने के बहुत से तरीके हैं, लेकिन सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने किसी Channel जो कि पहले से ही ग्रो हो रखा है उसका उपयोग करें।

आप एक नए Channel को बनाएं और उसका प्रमोशन अपने पहले से ग्रो चैनल पर करें। इससे आपके नए चैनल पर सदस्यों की संख्या बढ़ जाएगी।

ऐंसा करने से आपके पास एक Channel आ जाएगा जिसे आप बेंच सकते हैं।

7. अपना कोई प्रोडक्ट बेंचकर

जरूरी नहीं है कि आप Telegram से पैसे कमाने के लिए दूसरों के प्रोडक्टस का ही प्रचार करें। आप चाहें तो अपने प्रोडक्टस का प्रचार करके भी Telegram से पैसे कमा सकते हैं।

यदि आपके पास पहले से कोई प्रोडक्ट है तो आप उसका प्रचार Telegram पर कर सकते हैं। यदि आपके पास कोई प्रोडक्ट नहीं है तो आप प्रोडक्ट बना सकते हैं।

आप किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट Telegram पर बेंचने की कोशिश कर सकते हैं। आमतौर पर जो चीज प्रोडक्ट के रूप में Telegram पर सबसे अधिक बिकती है वह है Courses.

यदि आप किसी चीज के बारे में जानते हैं जैसे कि ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग, शेयर मार्केट, प्रोग्रामिंग आदि तो आप उसका कोई कोर्स बनाकर और उसे कहीं पब्लिश करके उस कोर्स को Telegram पर प्रमोट कर सकते हैं।

इसके अलावा आपका Amazon पर कोई प्रोडक्ट, E-Book, Consulting Service, आपकी वेबसाईट पर कोई प्रोडक्ट, Drop shipping website आदि को भी Telegram पर प्रमोट किया जा सकता है।

यदि आप अपने Telegram Channel पर मुख्य रूप से लिंक्स को शेयर करते हैं जैसे कि किसी वेबसाईट की लिंक, किसी ऑफर की लिंक या किसी प्रोडक्ट की लिंक तो यह तरीका आप उपयोग कर सकते हैं Telegram से पैसे कमाने के लिए।

आपको ज्यादा कुछ नहीं बल्कि लिंक्स को शेयर करने से पहले उन्हें Link Shortener की सहायता से शॉर्ट करना है। आपको लिंक शॉर्ट करने के लिए किसी सामान्य लिंक Shortener की वजाय स्पेशल Link Shortener का उपयोग करना है।

इन Link Shorteners की खास बात यह है कि जब भी कोई व्यक्ति इनसे शॉर्ट की गई लिंक को ब्राउजर में खोलेगा तो वह सीधे लिंक पर जाने की वजाय एक पेज पर जाएगा जिस पर उसे Ads दिखाई देंगी। इन Ads को देखने के बाद ही वह आगे जा पाएगा।

लोगों के इन Ads को देखने से Link Shorteners को पैसे मिलेंगे जिसका कुछ हिस्सा वह Link Short करके लोगों को शेयर करने वाले व्यक्ति को देगा।

यदि आप इन Link Shorteners का उपयोग करके शॉर्ट की गई लिंक्स को अपने Telegram Channel पर शेयर करते हैं तो आप यह करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

वैसे तो पैसे देने Link Shorteners बहुत अधिक हैं लेकिन Linkvertise एक प्रसिद्ध लिंक Shortener है।

निष्कर्ष

तो यह कुछ तरीके थे जिनका उपयोग आप Telegram से पैसे कमाने मे कर सकते हैं। मैं आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे जिससे वह भी Telegram का उपयोग करके ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जान पाएं।

सोशल मीडिया पर शेयर करें: