होम » पैसे कमाएं » 2024 में फोटो बेंचकर पैसे कैसे कमाएं? पूरी जानकारी

2024 में फोटो बेंचकर पैसे कैसे कमाएं? पूरी जानकारी

यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं और आपके पास photography की स्किल है तो जो तरीका आपके लिए बहुत ही अच्छा है वह है कि आप ऑनलाइन फोटो बेंचें। यदि आप फोटो बेंचकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि फोटो बेंचकर पैसे कैसे कमाएं। और आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी से जुड़ी जानकारी दूंगा।

फोटो बेंचना एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन पैसे कमाने का एक तरीका है। यदि आपकी फोटोग्राफी स्किल अच्छी हैं और आपके पास एक बहुत ही अच्छा कैमरा है तो आप बहुत ही अच्छे पैसे इसके द्वारा कमा सकते हैं।

यदि आपके पास कैमरा नहीं है लेकिन आप अन्य तरह से Photo बनाना जानते हैं, जैसे कि आप इलस्ट्रैशन या ड्रॉइंग कर सकते हैं, तो आप इन तरीकों से बनी Images को भी बेंच सकते हैं। इनको आप डिजिटल माध्यम से बनी फोटो कह सकते हैं।

Photo बेंचकर पैसे कमाने के लिए बहुत से रास्ते हैं जिन पर आप जा सकते हैं। आप अपने पसंद से किसी भी तरह के रास्ते और चुन सकते हैं और फोटो बेंचकर पैसे कमा सकते हैं।

फोटो बेंचकर पैसे कैसे कमाएं?

Photo bechkar paise kaise kamaye

तो यह वो तरीके हैं जिनके उपयोग से आप अपनी फोटोग्राफी स्किल का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं।

स्टॉक इमेज मार्केटप्लेस पर फोटो बेंचें

स्टॉक इमेज मार्केटप्लेस पर फ़ोटोज़ को बेंचना एक बहुत ही अच्छा तरीका है पैसे कमाने का। इस तरीके का उपयोग फोटोग्राफर्स द्वारा सबसे अधिक होता है।

इस तरीके मैं आप अपनी फ़ोटोज़ को किसी मार्केटप्लेस पर लिस्ट करते हैं और वहाँ से लोगों को बेंचते हैं।

यह मार्केटप्लेस बहुत ही प्रसिद्ध जगहें होती हैं फ़ोटोज़ को खरीदने की। इस वजह से लोग फ़ोटोज़ को खरीदने के लिए उनकी वेबसाईट या मोबाईल App पर आते हैं।

यदि आप अपनी photos को वहाँ पर बेंचते हैं तो इससे बहुत से लोग आपकी फ़ोटोज़ को देखेंगे और उनमें से कुछ उन फ़ोटोज़ को खरीदेंगे भी।

यदि इन मार्केटप्लेस से कोई फोटो बिकती है तो मार्केटप्लेस अपना commission लेकर आपको फोटो की कीमत दे देगा।

फोटो बेंचने के लिए सबसे अच्छे मार्केटप्लेस

यदि आप इस तरीके से अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप ऐसे मार्केटप्लेस को चुनें जो कि प्रसिद्ध है और जो Commission भी कम ले।

वैसे तो फोटो बेंचने के लिए बहुत से मार्केटप्लेस हैं। लेकिन कुछ मार्केटप्लेस केवल कुछ ही हैं जो कि प्रसिद्ध भी हैं और जो कि Commission भी ठीक लेते हैं।

मेरे हिसाब से सबसे अच्छे मार्केटप्लेस यह हैं

1. Adobe Stock

stock.adobe.com screenshot

आपको तो पता ही होगा कि Adobe डिजिटल मीडिया से जुड़े बहुत ही उपयोगी सॉफ्टवेयर बनाती है जैसे कि Photoshop फोटो एडिटिंग के लिए, Illustrator इलस्ट्रैशन के लिए, और Premier Pro विडिओ एडिटिंग के लिए।

Adobe की एक सर्विस और है जो कि एक Image Marketplace है। Adobe के अपने मार्केटप्लेस का नाम Adobe Stock है। यहाँ पर कोई भी अपनी फ़ोटोज़ को बेंच सकता है और कोई भी उन फ़ोटोज़ को अपने उपयोग के लिए खरीद सकता है।

Adobe दुनिया के सबसे प्रसिद्ध Image Marketplace में से एक है। इसीलिए यदि आप इस पर फोटो बेंचना शुरू करते हैं तो आप बेशक बड़ी आसानी से उन्हें बेंच पाएंगे। (लेकिन जरूरी है कि आपकी फ़ोटोज़ अच्छी हों)

Adobe आपको हर फोटो पर 35% का Royalty देता है। Image Marketplace की भाषा में इस Commission को Royalty कहते हैं। आपको यहाँ पर Adobe Stock के Commission रेट की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

यदि आप Adobe Stock पर फोटो बेंचना चाहते हैं तो आप Adobe के Contributor Program को जॉइन कर सकते हैं।

2. iStock

www.istockphoto.com screenshot

iStock भी एक प्रसिद्ध Image Marketplace है। iStock मार्केटप्लेस का मालिक Getty Images है जो कि खुद एक Premium Image Marketplace है।

iStock, Adobe Stock जितना प्रसिद्ध नहीं है। लेकिन इसका रॉयल्टी रेट Adobe Stock के अच्छा है यदि आप उसका Exclusive प्रोग्राम जॉइन करते हैं तो।

अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

यदि आप iStock के साथ अपनी इस यात्रा को शुरू करना चाहते हैं तो आप Getty Images का Contributor Program जॉइन करके iStock पर अपनी फ़ोटोज़ को बेंच सकते हैं।

3. Shutterstock

www.shutterstock.com screenshot

Shutterstock बहुत से समय से दुनिया का सबसे प्रसिद्ध मार्केटप्लेस बना हुआ है। बहुत सारे फोटोग्राफर्स की यह पहली पसंद है।

यदि आप Shutterstock पर फ़ोटोज़ को बेंचने का फैसला करते हैं तो आपको Shutterstock की प्रसिद्धता का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही आपको Shutterstock के रॉयल्टी रेट का भी फायदा होगा।

Shutterstock का रॉयल्टी रेट काफी अच्छा है। यह रेट 15% से शुरू होता है और 40% तक जाता है।

आप Shutterstock पर इमेज बेचना यहाँ से शुरू कर सकते हैं।

4. Dreamstime

www.dreamstime.com screenshot

Dreamstime एक प्रसिद्ध Image Marketplace है जो कि जाना जाता है अपने high royalty rate के लिए। Dreamstime का Royalty Rate 50% से 60% है जो कि अन्य मार्केटप्लेस से बहुत अच्छा है।

Dreamstime की यह पोस्ट Royalty रेट के बारे में और जानकारी आपको देगी।

Dreamstime पर अपना Contribution देने के लिए आप यहाँ पर अपना अकाउंट बना सकते हैं - Dreamstime Upload

5. Canva

www.canva.com screenshot

यदि आपको मीडिया से संबंधित चीजें करते काफी समय हो गया है तो आप Canva को तो जानते ही होंगे। Canva एक बहुत ही प्रसिद्ध Designing टूल है जिसका मुख्य उद्देश्य उपयोगकर्तों के लिए आसान बने रहना है।

Canva पर डिजाइन बनाते समय लोग Canva के अपने Image Store से फोटो लेकर उन्हें उपयोग कर सकते हैं। Canva पर यह Images आपके तरह ही लोग करते हैं।

मैंने पहले ही इस तरीके के बारे में अपनी पोस्ट Canva से पैसे कमाने के तरीके में बताया है।

आप Canva के Contributor Program से जुड़कर यउस पर अपनी Stock Image को पब्लिश कर सकते हैं।

6. Envato Elements

elements.envato.com screenshot

Envato Elements एक बहुत ही प्रसिद्ध मार्केटप्लेस है जहां पर लोग Photos के साथ अन्य डिजिटल चीजें जैसे कि Themes, Plugins, और Templates आदि बेंच सकते हैं।

यदि आप Envato Elements से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इस पर अपनी Photos को पब्लिश कर सकते हैं।

Evanto Elements पर फोटो बेंचने से होने वाली कमाई को अच्छे से समझने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं - Earnings on Envato

Envato के साथ फोटो बेंचना शुरू करने के लिए आप इसके Author Program को जॉइन करके एक Author बन सकते हैं।

Freelancer के तौर पर Photography करें

Freelancer के तौर पर Photography करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। यदि आप नहीं जानते हैं कि Freelancer क्या होता है तो - Freelancer वह व्यक्ति होता है जो कि एक फीस लेकर किसी अन्य व्यक्ति के लिए किसी टास्क को करता है।

इस तरीके में आपको लोगों से फीस लेकर उनके लिए Photo खींचनी होंगी। आप सीधे लोगों के लिए फोटो खीच सकते हैं और उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं। Freelance Photography टॉप Freelancing Jobs में से एक है।

आपको किसी मार्केटप्लेस को भारी भरकम मार्केटप्लेस फीस नहीं देनी होगी।

आप लोगों के पास जाकर (जैसे कि उनके घर या ऑफिस) उन्हें यह सर्विस दे सकते हैं या आप लोगों को अपने यहाँ से ही उनकी मांग के हिसाब से फोटो खींचकर दे सकते हैं।

आमतौर पर Freelancer, Stock Image सेलर की तुलना में ज्यादा कमाई कर सकता है।

यदि आप इस तरीके के उपयोग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सोशल मीडिया के उपयोग से पाने लिए Clients को ढूंढ सकते हैं।

हालांकि आमतौर पर Freelancer किसी तरह के Freelancing मार्केटप्लेस का उपयोग करते हैं। आज के समय में Fiverr और Upwork दो सबसे प्रसिद्ध Freelancing मार्केटप्लेस हैं। यह मार्केटप्लेस भी अपनी फीस लेते हैं।

अपना ब्लॉग बनाकर फोटो बेंचें

यदि आप स्टॉक इमेज मार्केटप्लेस की भारी भरकम फीस को बचाना चाहते हैं तो आप अपनी खुद की एक वेबसाईट बनाकर वहाँ पर फोटो ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

आप अपनी एक वेबसाईट बनाकर उस पर अपनी कुछ फ़ोटोज़ को फ्री में लोगों को दे सकते हैं और कुछ के लिए उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

यह ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का एक काफी अच्छा तरीका है।

यदि आप इस तरीके का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको एक वेबसाईट बनाकर Blogging शुरू करनी होग।

Creator Support से पैसे कमाएं

एक तरीका है जिसमें कि आप किसी Creator Support वेबसाईट पर जाकर अपना अकाउंट बना सकते हैं और वहाँ पर अपनी फ़ोटोज़ को पब्लिश कर सकते हैं।

आपके पास ऑप्शन रहेगा कि आप लोगों को अपनी फ़ोटोज़ पैसे के बदले देना चाहते हैं या नहीं। साथ ही आप लोगों को अपने हिसाब से फोटो लाइसेन्स कर पाएंगे।

यदि लोग आपकी फ़ोटोज़ को प्राप्त करना चाहेंगे तो उनको उस Creator Support प्लेटफॉर्म से आपके अकाउंट की subscription लेनी होगी।

बहुत सारे फोटोग्राफर इसी मॉडेल से पैसे कमाते हैं।

Patreon और Ko-fi दो सबसे प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म हैं जो इस तरह की सुविधा Creators और उनके Supporters को देते हैं।

निष्कर्ष

तो यह वो तरीके थे जिनका उपयोग करके आप ऑनलाइन फोटो बेंचकर पैसे कमा सकते हैं। मैं आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और इस पोस्ट में दी गई जानकारी का उपयोग करके फोटो बेंचकर पैसे कमा पाएंगे।

हो सके तो आप इस पोस्ट को अन्य लोगों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद।

सोशल मीडिया पर शेयर करें: