Online Business Ideas In Hindi (2024 के लिए अच्छे बिजनेस)
इस पोस्ट में आप ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज़ के बारे में जानेंगे जिनका उपयोग करके आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर से ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते हैं।
इंटरनेट पर आप बहुत सी चीजें कर सकते हैं। इन्हीं में एक चीज है बिज़नेस। आज के समय में एक ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करना एक बहुत अच्छा फ़ैसला हो सकता है। ऐंसा इसीलिए क्योंकि ऑनलाइन बिज़नेस करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करना इसीलिए भी अच्छा है क्योंकि इंटरनेट उपयोग करने वाले लोगों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। इनमें से बहुत सारे लोग ऐंसे हैं जो कि ऑनलाइन विभिन्न चीजों पर पैसे खर्च करते हैं।
यदि आप कोई ऑनलाइन बिज़नेस करते हैं तो आपके बिज़नेस के लिए ग्राहकों की कमी नहीं होगी।
ऑनलाइन बिज़नेस करने के ऐंसे कुछ फ़ायदे भी हैं जो कि कई क्षेत्रों में ऑनलाइन बिज़नेस को ऑफलाइन बिज़नेस की तुलना में अच्छा बना देते हैं जैसे कि
- ऑनलाइन बिज़नेस को शुरू करने में ऑफलाइन बिज़नेस की तुलना में किमी समय लगता है।
- ऑनलाइन बिज़नेस के लिए आप कहीं से भी लोगों को हायर कर सकते हैं।
- ऑनलाइन बिज़नेस को कम समय में आसानी से शुरू किया जा सकता है।
- ऑनलाइन बिज़नेस को आसानी से बड़ी क़ीमत पर बेंचा जा सकता है।
- ऑनलाइन बिज़नेस को घर बैठे भी शुरू किया जा सकता है।
- ऑनलाइन बिज़नेस को चलाने से जुड़ी जानकारी आसानी से ऑनलाइन स्रोतों से प्राप्त की जा सकती है।
आदि।
ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज़
तो यह कुछ ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज़ हैं जिन्हें कोई भी कहीं से भी कर सकता है।
1. ग्राफिक्स डिजाइनिंग
ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग का बिज़नेस ऑनलाइन किए जा सकने वाले कुछ सबसे अच्छे बिज़नेस में से एक है। इस बिज़नेस में आप ऑनलाइन लोगों को ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग की सर्विस दे सकते हैं।
आप YouTube Thumbnails, डिजिटल आर्ट, Illustrations, Cartoons, 3D Models आदि प्रकार के ग्राफिक्स लोगों के लिए डिजाइन कर सकते हैं और उनसे इसके बदले पैसे ले सकते हैं।
यह एक बहुत ही हाई मार्जिन बिज़नेस है जिसमें बस ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग के सॉफ्टवेयर और उस सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए डेस्कटॉप या लैपटॉप का खर्च लगता है।
लेकिन आपके पास ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग की स्किल्स होना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए आपको ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग वाला कोई सॉफ्टवेयर उपयोग करना आना चाहिए जैसे कि Photoshop.
हालांकि आप Canva का उपयोग करके भी Graphics Designing का यह काम कर सकते हैं। Canva का उपयोग करके पैसे कमाने की अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें - Canva से पैसे कैसे कमाएं?
एक बार आपको यह सॉफ्टवेयर उपयोग करना आ गए उसके बाद आप यह बिज़नेस करना शुरू कर सकते हैं।
इस बिज़नेस का सबसे मुस्किल काम है Clients को पाना। लेकिन यदि आप इस बिज़नेस को सही से करेंगे तो आपको Clients पाने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी।
Clients को पाने के लिए आप किसी Freelancing Platform जैसे कि Fiverr पर अपनी सर्विस को बेंच सकते है। इन प्लेटफॉर्म्स पर बहुत जो अधिक लोग आते हैं जो कि विभिन्न सर्विसेस को खरीदते हैं और हो सकता है कि वह आपकी भी सर्विस खरीदें।
इसके अलावा आप Social Media के उपयोग से भी अपने इस बिज़नेस के लिए Clients को ढूंढ सकते हैं।
क्योंकि ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग एक बहुत अधिक मांग वाली फ्रीलांसिंग जॉब है इसीलिए आपको इसके क्लाइंट आसानी से मिल सकते हैं।
2. ब्लॉगिंग
ब्लॉगिंग एक ऐंसा ऑनलाइन बिज़नेस है जिसे करके आप बहुत सारी कमाई कर सकते हैं। साथ ही साथ ब्लॉगिंग को शुरू करना बहुत ही आसान है जिसे आप अकेले भी कर सकते हैं।
Blogging में आपको बस एक ब्लॉग (मतलब वेबसाईट) बनाकर उस पर पोस्ट करनी होती है जिससे कि लोग उन पोस्ट्स को पढ़ने के लिए आपके ब्लॉग पर आते हैं।
आप ब्लॉग को अपने मनपसंद टॉपिक पर बना सकते हैं और ब्लॉग पर उस टॉपिक से जुड़ी पोस्ट्स पब्लिश कर सकते हैं। उदाहरण के लिए न्यूज, हेल्थ, फिटनेस, कुकिंग, टेक्नॉलजी आदि कुछ प्रसिद्ध विषय हैं जिन पर ब्लॉग बनाया जा सकता है।
यदि आप शुरुआत में बिना पैसे खर्च किए एक ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप Blogger का उपयोग कर सकते हैं। आप ब्लॉगर का उपयोग तभी करें जब आप Blogging को सीखना चाहते हैं।
लेकिन यदि आप Blogging बिज़नेस को सही ढंग से करना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छी कंपनी से WordPress होस्टिंग खरीदकर WordPress का उपयोग करना चाहिए। WordPress ब्लॉगिंग के लिए सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर है जो कि आपकी सभी जरूरते पूरी कर सकता है।
ब्लॉग बन जाने के बाद में आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाकर, Affiliate Marketing करके, स्पान्सर्शिप लेकर या अन्य तरीकों का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं। (ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के सभी तरीकों की जानकारी - ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं)
ब्लॉगिंग की खास बात यह है कि आपके ब्लॉग पर जितने अधिक लोग आएंगे आपकी उतनी ही अधिक कमाई ब्लॉगिंग से होगी। इसीलिए यदि आप इस बिज़नेस से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको एक अच्छा ब्लॉग बनाकर उस पोस्ट तो करनी ही हैं साथ ही उस पर लोगों को भी लाना है।
ब्लॉग पर लोगों को लाने के लिए आप विभिन्न तरीकों जैसे कि Search Engine Optimization, सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि का उपयोग कर सकते हैं।
ब्लॉगिंग शुरू करने की अधिक जानकारी के लिए आप इस गाइड को पढ़ सकते हैं - ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?
3. ड्रॉपशिपिंग
ड्रॉपशिपिंग एक ऐंसा ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया है जिसे यदि आप सही तरीके से कर सकें तो आप एक बहुत बाद बिज़नेस ऑनलाइन बना सकत हैं और उससे बहुत अधिक पैसे कमा सकते हैं।
ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस में आप एक ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाईट बनाते हैं जिस पर आप किसी तरह के प्रोडक्टस जैसे कि मोबाईल कवर, प्रिंटेड T-Shirts, गैजेट्स आदि बेंचते हैं। लेकिन ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस में न तो यह सामान आपका होता है और न आप इसकी Delivery करते हैं।
यह काम आपके लिए अन्य कंपनी करती है जो कि आपको प्रोडक्ट सप्लाइ करती हैं और प्रोडक्ट की डेलीवेरी करती है। इस मामले में AliExpress और DSers सबसे प्रसिद्ध हैं।
इस बिज़नेस आप केवल अपनी वेबसाईट पर कस्टमर से ऑर्डर लेते हैं और फिर इस ऑर्डर को उस कंपनी को दे देते हैं जो कि आपके लिए प्रोडक्ट की सप्लाइ और Delivery कर रही है।
Drop shipping में आप पैसे आपकी वेबसाईट पर प्रोडक्ट की कीमत को सप्लायर से मिलने वाली कीमत से ज्यादा रखकर कमाते हैं।
ड्रॉपशिपिंग में आप जब अपनी वेबसाईट पर किसी प्रोडक्ट को दिखाते हैं तो आप उस प्रोडक्ट की कीमत हमेशा प्रोडक्ट की असली कीमत से ज्यादा दिखाते हैं। जब कोई आपसे प्रोडक्ट को खरीदता है और आप कस्टमर से पैसे लेते हैं अपना मार्जिन बचाते हैं और फिर उस ऑर्डर तो अपने पार्टनर को दे देते हैं जो कि इस प्रोडक्ट को कम कीमत पर बेंच रहा है।
आप Drop shipping के लिए वेबसाईट को Shopify, Wix या फिर WordPress के द्वारा बना सकते हैं।
यदि आप इस बिज़नेस में सफलता चाहते हैं तो आपको आपकी वेबसाईट की मार्केटिंग पर ध्यान देना होगा जिससे कि लोग आपकी वेबसाईट पर आयें और कुछ न कुछ खरीदें।
4. ऐप डेवलपमेंट
लोगों को मोबाईल ऐप बनाने की सर्विस देना भी एक अच्छा बिज़नेस है।
आज के समय में हर वो बिज़नेस जो कि ऑनलाइन अपनी जगह बनाना चाहता है उसे मोबाईल ऐप की जरूरत होती है। यह जरूरत तब और ज्यादा बढ़ जाती है जब वह बिज़नेस किसी प्रकार की ऑनलाइन सर्विस देता हो।
आप इन्हीं बिज़नेस को ऐप बनाने की सर्विस दे सकते हैं और उनसे आपकी इस सर्विस के बदले अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं।
इस बिज़नेस को करने के लिए आपको ऐप डेवलपमेंट आना चाहिए। इस बिज़नेस की अच्छी बात यह है कि यदि आपको ऐप डेवलपमेंट नहीं आता हो तो आप ऐप डेवलपमेंट को पहले सीख सकते हैं और फिर इस बिज़नेस को कर सकते हैं।
यदि आप एक एक्सपर्ट ऐप डेवलपर बन जाते हैं तो आप बड़ी आसानी से इस बिज़नेस को कर सकते हैं और Clients से ऐप बनाने के लिए बहुत अधिक पैसे ले सकते हैं।
आप Freelancing Platforms या Social Media का उपयोग करके ऐंसे Clients को ढूंढ सकते हैं जो कि इस सर्विस को चाहते है।
ऐप डेवलपमेंट एक ऐंसी सर्विस है जिसकी मांग बहुत ही ज्यादा है। लेकिन फिर भी आपको इस बिज़नेस के शुरुआत में Clients मिलने में मुस्किल हो सकता है।
यदि आप पूरी मेहनत से इस काम को करें तो एक समय बाद आपको सफलता जरूर मिलेगी।
5. वेब डेवलपमेंट
ऐप डेवलपमेंट की तरह ही वेब डेवलपमेंट एक अच्छा बिज़नेस है जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते हैं। यह कोडिंग से पैसे कमाने का सबसे अच्छे तरीकों में से एक है।
वेब डेवलपमेंट की सर्विस की बहुत अधिक मांग है। यह मांग ऐप डेवलपमेंट की तुलना में बहुत अधिक है।
यह इसीलिए क्योंकि दुनिया में बहुत अधिक वेबसाईट पहले से है और लगभग है बिज़नेस अपने लिए एक वेबसाईट चाहता है। यदि किसी को ब्लॉगिंग या Drop shipping भी करनी है तो उसे वेबसाईट की जरूरत पड़ती है।
आप इन्हीं लोगों को वेब डेवलपमेंट की सर्विस दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
इस बिज़नेस को करने के लिए आपको वेब डेवलपमेंट आना जरूरी है। इसके लिए आपको प्रोग्रामिंग (HTML, CSS, JavaScript और React) आनी चाहिए जिससे कि आप वेबसाइट को कोड कर पाएं।
आप चाहें तो Wix, Webflow, WordPress जैसे No Code वेबसाइट बिल्डर टूल्स का उपयोग करके भी यह सर्विस दे सकते हैं।
6. सोशल मीडिया मार्केटिंग
सोशल मीडिया का उपयोग सभी लोग करते हैं जिससे इस पर बहुत अधिक संख्या में लोग है। इस वजह से सभी ब्रांड अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग को सोशल मीडिया पर करना चाहते हैं।
आप इन ब्रांडस को सोशल मीडिया मार्केटिंग की सर्विस देने का बिज़नेस कर सकते हैं।
आप इस बिज़नेस को करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि सभी ब्रांड चाहते हैं कि उनकी मार्केटिंग सोशल मीडिया पर हो जिसके लिए वह सोशल मीडिया मार्केटिंग की सर्विस देने वालों को अच्छे पैसे देने के लिए भी तैयार होते हैं।
इस बिज़नेस में आपको किसी ब्रांड के प्रोडक्ट का प्रचार सोशल मीडिया जैसे कि Facebook, Twitter, Instagram या YouTube आदि पर करना होता है जिससे कि सोशल मीडिया उपयोग कर रहे लोगों को ब्रांड के इस प्रोडक्ट के बारे में पता चल सके।
इसके लिए आपको Paid Ads या Viral Content आदि का उपयोग करना पड़ता है। इस वजह से यदि आप इस बिज़नेस को करना चाहते हैं तो आपको Ad चलाना या Viral Content बनाना आना चाहिए।
7. E-Commerce
E-Commerce दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन बिजनेस में से एक है। इस बिज़नेस के अंदर आप किसी E-Commerce प्लेटफॉर्म जैसे कि Amazon, Flipkart या Meesho आदि पर किसी प्रकार का प्रोडक्ट बेंचते हैं।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बस एक सप्लायर की आवश्यकता होगी जो कि आपको विभिन्न प्रोडक्टस दे सके।
इसके बाद आप इन प्रोडक्टस को अनेक E-Commerce प्लेटफॉर्म पर आपकी खरीद की कीमत से अधिक पर बेंच सकते हैं और मार्जिन के रूप में पैसे कमा सकते हैं।
यह बिज़नेस ड्रॉपशिपिंग की तरह ही है लेकिन इस बिज़नेस में आपको सामान को खुद मैनेज करना पड़ता है और कई मामलों में Delivery सर्विस का उपयोग करके सामान भी डिलिवर कराना पड़ता है।
लेकिन यदि आप किसी बड़े E-Commerce पर अपना सामान बेंचते हैं तो वह आपके लिए सामान और Delivery को मैनेज कर सकता है।
इस बिज़नेस की अच्छी बात है कि आप किसी भी सप्लायर से Bulk में सामान खरीद सकते हैं जिससे कि आपको काफी कम रेट पर प्रोडक्ट मिल सकते हैं और आप बाद में उन्हें किसी भी E-Commerce प्लेटफॉर्म पर अपने हिसाब से बेंच सकते हैं।
8. ऑनलाइन कोचिंग
सभी छात्र ऑफ़लाइन कोंचिंग नहीं जा पाते हैं और वह ऑफलाइन की जगह पर ऑनलाइन कोचिंग लेते हैं।
यदि आप किसी विषय जो कि फ़ॉर्मल एजुकेशन से जुड़ा है (जैसे कि गणित, इतिहास, विज्ञान आदि) उसकी जानकारी रखते हैं तो आप ऐंसे छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग पढ़ा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
कोचिंग देकर ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है कि आप यूट्यूब पर फ्री में अपने कोचिंग वीडियो की लाइव स्ट्रीम करें या पहले से रिकार्ड विडिओ अपलोड करें। यह करने से आपके विडिओ को छात्र देखेंगे और आपको यूट्यूब से ऐड रेवन्यू मिलेगा।
दूसरे तरीके में आप अपनी Paid कोचिंग क्लास दे सकते हैं जिसमे आप छात्रों से एक फीस लेकर बदले में उन्हें अपनी कोचिंग की क्लास दे सकते हैं। इस चीज के लिए आप यूट्यूब का Paid Membership वाला फीचर उपयोग कर सकते हैं।
9. SaaS बिज़नेस
SaaS का मतलब Software as a Service होता है जो कि एक बहुत ही फायदेमंद अनलाइन बिज़नेस Idea है। इस बिज़नेस का मॉडल यह है कि आप एक सॉफ्टवेयर बनाते हैं और फिर उस सॉफ्टवेयर को लोगों को बेंचते हैं।
यदि आप इस बिज़नेस Idea का उपयोग से पैसे कमाने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर बनाना होगा जो कि किसी तरफ के काम को करे और जो लोगों के लिए उपोयगी हो।
यह सॉफ्टवेयर किसी भी काम को अंजाम देने के लिए हो सकता है जैसे कि टैक्स calculate करने के लिए, ईमेल भेजने के लिए, Resume बनाने के लिए, Image एडिट करने के लिए या और कुछ।
सॉफ्टवेयर किसी भी तरह का हो सकता है जैसे कि वेबसाईट, मोबाईल ऐप या फिर डेस्कटॉप ऐप। यदि आप इनमें से कोई सा भी सॉफ्टवेयर बना सकते हैं तो आप इस बिज़नेस को कर सकते हैं। यदि आपको सॉफ्टवेयर बनाना नहीं आता लेकिन आपके पास एक बहुत अच्छे सॉफ्टवेयर का Idea है तो आप एक Freelancer को हायर करके उससे सॉफ्टवेयर बनवा सकते हैं।
Software बन जाने के बाद आप इस सॉफ्टवेयर को लोगों को बेंच सकते हैं। SaaS में सॉफ्टवेयर को एक सर्विस की तरफ बेंचा जाता है जिसके लिए लोगों को मासिक या वार्षिक शुल्क देना पड़ता है।
11. कंसल्टिंग सर्विस
यदि आप विषय में एक्सपर्ट लेवल की जानकारी रखते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए काफी अच्छा है। यह विषय कुछ भी हो सकता है जैसे कि बिज़नेस, फिटनेस, करिअर, Relationship, एजुकेशन आदि।
इस बिज़नेस में आपको बस लोगों को सलाह देनी है और अपनी इस सर्विस के बदले उनसे फीस चार्ज करनी है।
आप जितनी अच्छी सलाह दे देंगे आपके पास उतने अधिक क्लाइंट आएंगे। इसीलिए आप केवल उसी विषय को चुनें जिसमें आप सबसे अधिक जानकारी रखते हों।
आप लोगों को सलाह देने के लिए मतलब संवाद करने के लिए Video Call, Audio Call, Chat, Email आदि का उपयोग कर सकते हैं।
इसके साथ आप Appointment Management System जैसे कि Calendly का उपयोग कर सकते है जिसके उपयोग से लोग आपके साथ किसी समय पर Appointment बुक कर सकते है।
इस बिज़नेस की सफलता के लिए सबसे जरूरी है कि लोग आपको एक एक्सपर्ट के रूप में जानें। इसके लिए आप सोशल मीडिया, ब्लॉग, या यूट्यूब पर कंटेन्ट बना सकते हैं।
12. डिजिटल प्रोडक्ट्स बेंचें
यदि आप किसी प्रकार के डिजिटल प्रोडक्ट को बना सकते हैं तो आप उसे बेंचने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
डिजिटल प्रोडक्ट से मेरा मतलब किसी भी ऐंसे प्रोडक्ट है जिसे आप डिजिटल माध्यम से बनाकर उसे डिजिटल तरीके से बेंच सकते हैं।
उदाहरण के लिए कंटेन्ट, फॉन्ट, आर्ट, गेम Assets, प्रिन्ट डिजाइन, वेबसाईट की थीम, किसी सॉफ्टवेयर का प्लगइन, किसी सॉफ्टवेयर की टेम्पलेट आदि डिजिटल प्रोडक्टस हैं।
आपको बस यह प्रोडक्टस बनाने हैं और उन प्रोडक्ट के प्रकार से संबंधित प्लेटफॉर्म जैसे कि Etsy, Gum road या अपनी पर्सनल वेबसाईट पर बेंचने हैं।
आप अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी के हिसाब से लोगों से प्रोडक्ट के बदले पैसे चार्ज कर सकते हैं।
इस बिज़नेस में आप कई प्रोडक्ट एक साथ बनाकर बेंच सकते हैं और अधिक से अधिक कमाई कर सकते हैं।
13. सोशल मीडिया मैनेजमेंट
आज के समय में लगभग सभी लोग किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग तो करते ही हैं जैसे कि Instagram, X (Twitter), Facebook, Snap Chat आदि।
जिन लोगों का अकाउंट छोटा होता वह आमतौर पर खुद अपने अकाउंट को मैनेज करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐंसे भी होते हैं जिनका अकाउंट इतना बड़ा हो जाता है कि वह उसे खुद मैनेज नहीं कर पाते हैं।
आप इन्हीं लोगों को सोशल मीडिया मैनेजमेंट की सर्विस दे सकते हैं और उनसे इस काम के लिए पैसे चार्ज सकते हैं।
सोशल मीडिया मैनेजमेंट के इस बिज़नेस में आपको Content Creator, Image/Video पोस्टिंग, ब्रांड कोलाबरैशन, Comment moderation, DM और Comment रिप्लाइ जैसी सर्विस देनी होती हैं।
इस बिज़नेस की अच्छी बात यह है कि आप इसे कम इन्वेस्मन्ट के साथ बिना किसी स्किल के शुरू कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो यह थे कुछ Online Business Ideas जो कि आप आज के समय में इंटरनेट पर कर सकते हैं और अपने लिए एक कमाई का जरिया बना सकते हैं। मैं आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल पाए।