10 बेस्ट मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स (रिचार्ज करें और कैशबैक पाएं)
यदि आप घर बैठे अपने मोबाईल का रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपको सबसे अच्छे Mobile Recharge Karne Wale Apps के बारे में बता होना चाहिए।
इन Apps का उपयोग करके हम खुद अपने मोबाईल फोन द्वारा अपने खुद का और साथ ही साथ अन्य लोगों का भी रिचार्ज कर सकते हैं।
यदि आप खुद इन Apps का उपयोग करते हैं तो आप इससे आपका समय और पैसे दोनों बचा सकते हैं। क्योंकि इन Apps का उपयोग करने से आपको रिचार्ज कराने के लिए कहीं भी आना जाना नहीं पड़ेगा और न किसी रिचार्ज करने वाले को सर्विस फीस देनी पड़ेगी।
वैसे तो कोई एक App आप सभी रिचार्ज के लिए उपयोग कर सकते हैं लेकिन फिर भी जरूरी है कि हमें बहुत से मोबाईल रिचार्ज करने वाले Apps की जानकारी हो। क्योंकि यदि आपको एक से अधिक मोबाईल रिचार्ज करने वाले Apps के बारे में जानकारी होगी तो आप रिचार्ज करने की बेस्ट डील प्राप्त कर पाएंगे। इससे आपको डिस्काउंट, कैशबैक और Coupons मिल सकते हैं।
Mobile Recharge करने वाला Apps
क्योंकि सभी Apps अपने नए उपयोगकर्तों को शुरुआत में ज्यादा Cashback देते हैं इसीलिए आप सभी Apps को एक-एक बार जरूर उपयोग करें और बाद में केवल एक या दो App का उपयोग करना शुरू कर दें।
तो यह कुछ सबसे प्रसिद्ध मोबाईल रिचार्ज करने वाले Apps हैं जिनका उपयोग आप कर सकते हैं रिचार्ज करने के लिए।
1. Google Pay
Google Pay एक बहुत ही अच्छा और उपयोग करने में आसान मोबाईल रिचार्ज App है जिसका उपयोग करके आप किसी भी SIM के लिए कोई भी Recharge कर सकते हैं।
Google Pay गूगल द्वारा बनाया गया App है इसीलिए आप इस पर पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं और निश्चिंत होकर रिचार्ज कर सकते हैं।
Google Pay पर आप आपकी UPI ID बनाकर उससे बैंक खाता लिंक कर सकते हैं। इससे जब भी आपको रिचार्ज करना हो आप सीधे UPI द्वारा अपने खाते से पेमेंट कर सकते हैं।
Google Pay से आप Recharge के अलावा अन्य सभी प्रकार के बिल भी भर सकते हैं। जैसे कि यदि आपको बिजली बिल भरना हो, क्रेडिट कार्ड बिल भरना हो, DTH का बिल भरना हो तो आप Google Pay द्वारा यह कर सकते हैं।
Google Pay से आप अपने जानने वालों को (यदि वह Google Pay या अन्य कोई UPI App उपयोग करते हैं तो) पैसे भी भेज सकते हैं।
Google Pay आपको Recharge या Payment करने के बदले बहुत से Reward देता है। Google Pay आमतौर पर Reward के रूप में Direct Cashback देता है जो कि सीधे आपके खाते में जमा हो जाता है। Google Pay आपको डिस्काउंट Coupons भी देता है जिनका उपयोग करके आप विभिन्न Apps पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
2. CRED
CRED एक बहुत ही शानदार बिल पेमेंट App है जो कि बहुत अच्छे-अच्छे Cashback देता है। CRED कुछ सबसे अच्छे Cashback देने वाले Apps में से एक है।
वैसे तो यह मुख्य रूप से एक Credit Card बिल पेमेंट App है लेकिन यह मोबाईल रिचार्ज और अन्य प्रकार की पेमेंट भी सपोर्ट करता है। आप इस CRED App का उपयोग करके अपने किसी भी मोबाईल में Recharge करा सकते हैं।
लेकिन CRED का उपयोग करने के लिए आपके पास एक Credit Card और 750 से अधिक क्रेडिट स्कोर होना जरूरी है।
यदि आप CRED की इन जरूरतों को पूरा कर देते हैं और आपका CRED अकाउंट बन जाता है तो आपको CRED का ही उपयोग करना चाहिए।
यह इसीलिए क्योंकि CRED एक प्रीमियम App है जो कि अपने उपोयगकर्तों को Recharge करने पर या अन्य किसी तरह की Bill Payment करने पर बहुत Cashback देता है।
कई बार CRED रिचार्ज और बिल पेमेंट करने पर विभिन्न Apps (जैसे कि Zomato, Myntra, Croma, Boat आदि) के Vouchers भी देता है जिनका उपयोग करके हम उन Apps पर बहुत अच्छे Offers और Discount भी पा सकते हैं।
इसके साथ ही CRED अंदर अपना एक स्टोर है जहां से आप बहुत सारी चीजें जैसे कि इयरफोन, पर्फ्यूम, कपड़े, जूते आदि बहुत अच्छे ऑफर पर सस्ते में खरीद सकते हैं।
3. Paytm
Paytm भारत के सबसे पुराने रिचार्ज करने वाले Apps में से एक है जो बहुत पहले से इस सुविधा को दे रहा है। जब UPI नहीं था तब भी Paytm क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के उपयोग से रिचार्ज करने देता था।
आज भी Paytm रिचार्ज करने के लिए सबसे अधिक उपयोग होने वाले App में से एक है। आप Paytm का उपयोग करके किसी भी SIM Card के लिए रिचार्ज कर सकते हैं।
Paytm आपको पेमेंट के लिए UPI का विकल्प तो देता ही है साथ ही यह आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट-बैंकिंग और अन्य UPI Apps के उपयोग से भी पेमेंट करने देता है।
Paytm की खास बात यह है कि यह मोबाईल App ही नहीं बल्कि Website के रूप में भी उपलब्ध है। इसका मतलब यदि आप किसी कारण से Paytm के मोबाईल App का उपयोग नहीं कर सकते हैं तो आप भी आप इसकी वेबसाईट के उपयोग से रिचार्ज कर सकते हैं।
Paytm से आप मोबाईल रिचार्ज के साथ-साथ अन्य प्रकार के बिल पेमेंट, मनी ट्रांसफर, ट्रेन टिकट बुकिंग, मूवी टिकट बुकिंग आदि चीजें भी कर सकते हैं।
Paytm पर बहुत से Offers चलते रहते हैं। यदि आप इनके उपयोग से Recharge या कोई पेमेंट करते हैं तो आपको Cashback Points और Discount Coupons मिल सकते हैं।
आप Cashback Points को बाद में या तो पैसों में या Gift Card में बदल सकते हैं।
4. Tata Neu
👉 Tata Neu डाउनलोड करें: Android - iPhone
Tata New, टाटा कंपनी द्वारा बनाया गया एक ऑनलाइन शॉपिंग + पेमेंट App है जिसका उपयोग करके आप मोबाईल रिचार्ज कर सकते हैं।
Tata New एक ऐंसा App है जिसका मुख्य मकसद आपको आपके द्वारा किए गए ऑनलाइन खर्चों पर Cashback देना है चाहे वह खर्चे शॉपिंग के लिए हों या फिर बिल पेमेंट (मोबाईल रिचार्ज) के लिए।
इसीलिए यदि आप Tata Neu का उपयोग रिचार्ज करते हैं तो आप अच्छा Cashback पा सकते हैं।
Tata Neu पर जब आप कोई बिल पेमेंट करते हैं या किसी चीज की शॉपिंग करते हैं तो आपको Neu Coins मिलते हैं जो कि आपके Tata Neu अकाउंट में स्टोर हो जाते हैं।
एक Neu Coin एक रुपए के बराबर होता है जिसे आप बाद में Tata Neu पर पेमेंट करते समय या Tata Neu Partner App पर पेमेंट करते समय उपयोग कर सकते हैं और पैसे बचा सकते हैं।
Tata Neu App पर बहुत सारे ऑफर और डील चलती रहती हैं जिनका उपयोग करके आप अधिक से अधिक Neu Coins को कमा सकते हैं।
इसीलिए जब भी आपको Recharge करना हो तो आप एक बार Tata Neu पर चल रहे ऑफर की जांच जरूर से करें।
ध्यान रहे कि Tata Neu Coin जल्दी Expire हो जाते हैं इसीलिए इनका उपयोग तुरंत कर लें।
5. Amazon Pay
👉 Amazon Pay डाउनलोड करें: Android - iPhone
इस चीज की पूरी संभावना है कि आप Amazon के बारे में पहले से जानते होंगे क्योंकि यह दुनिया का सबसे प्रसिद्ध ऑनलाइन शॉपिंग App है जिसका उपयोग भारत में भी बहुत अधिक होता है।
लेकिन शायद आप यह नहीं जानते होंगे कि आप Amazon का उपयोग करके मोबाईल रिचार्ज भी कर सकते हैं।
Amazon के शॉपिंग App के अंदर ही एक Amazon Pay के नाम से एक ऑप्शन मिलता है जिसका उपयोग करके आप Mobile Recharge तो कर ही सकते हैं साथ ही साथ आप अन्य प्रकार की बिल पेमेंट भी कर सकते हैं।
Paytm की तरह ही आप Amazon पर Recharge की पेमेंट करने के लिए कई तरीकों जैसे कि UPI, क्रेडिट व डेबिट कार्ड, अन्य UPI Apps और नेटबैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं।
Amazon Pay उन कुछ Apps में से एक है जो कि Recharge या अन्य किसी तरह की पेमेंट करने पर बहुत अधिक Cashback देता है। Amazon Pay पर आपको दर्जनों ऑफर हर दिन मिल जाएंगे जो कि आपको किसी प्रकार की पेमेंट के बदले Cashback या Discount Coupon देते हों।
यदि आप Amazon पर नया अकाउंट बनाते हैं तो आप शुरू-शुरू में बहुत अधिक Cashback कमा सकते हैं।
6. PayZapp
👉 PayZapp डाउनलोड करें: Android - iPhone
PayZapp एक पेमेंट App है जो कि HDFC Bank द्वारा बनाया गया है। लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि इस App का उपयोग करके Recharge और अन्य प्रकार की पेमेंट करने के लिए आपके पास HDFC Bank अकाउंट हो।
आप बिना HDFC बैंक अकाउंट के PayZapp से Recharge कर सकते हैं और पेमेंट मेथड के रूप में किसी भी बैंक की UPI को उपयोग में ले सकते हैं।
आप चाहें तो Cards का उपयोग भी पेमेंट के दौरान कर सकते हैं।
यदि आप किसी ऑफर के तहत PayZapp का उपयोग करके कोई पेमेंट करते हैं या किसी PayZapp के अंदर से जाकर किसी App पर शॉपिंग करते हैं तो आपको Cashback Points मिलते हैं जिन्हें आप बाद में PayZapp पर अन्य पेमेंट करते समय उपयोग कर सकते हैं।
PayZapp को उपयोग करने का एक फायदा यह भी है कि PayZapp पर आपको एक Virtual Prepaid Card मिलता है जिसमें आप पैसे लोड कर सकते हैं और फिर उस कार्ड के उपयोग से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
7. PhonePe
PhonePe भारत के सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले पेमेंट Apps में से एक है। आप PhonePe का उपयोग करके मोबाईल रिचार्ज बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
PhonePe की सहायता से आप किसी भी तरह का बिल कुछ ही सेकंड में भर सकते हैं भले वह मोबाईल प्लान का बिल हो, EMI हो, क्रेडिट कार्ड का बिल फॉर, गैस का बिल हो या DTH का हो।
वैसे तो PhonePe एक UPI App है और वह आपको UPI के उपयोग से Payment करने की सुविधा देता है लेकिन यदि आप चाहें तो क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके भी पेमेंट कर सकते हैं।
PhonePe पेमेंट करने पर Cashback तो नहीं देता लेकिन वह Brand Coupons देता है जिनका उपयोग करके आप विभिन्न Apps पर शॉपिंग करते समय डिस्काउंट ऑफर या अन्य कोई ऑफर प्राप्त कर सकते हैं।
8. MobiKwik
👉 Tata Neu डाउनलोड करें: Android - iPhone
MobiKwik भी एक काफी अच्छा Recharge करने वाला App है जिसका उपयोग न केवल आप मोबाईल रिचार्ज करने के लिए कर सकते हैं बल्कि आप किसी भी प्रकार की बिल पेमेंट इस App द्वारा कर सकते हैं।
वैसे तो इस App में पेमेंट करने का मुख्य तरीका UPI है लेकिन आपको Cards और अन्य UPI Apps को उपयोग करने का ऑप्शन भी इस App में मिल जाता है।
MobiKwik पर आपको काफी अच्छे-अच्छे ऑफर मिल जाते हैं जिनका उपयोग करके आप कैशबैक कमा सकते हैं और पैसे बचा सकते हैं।
9. Freecharge
👉 Freecharge डाउनलोड करें: Android - iPhone
Freecharge एक पेमेंट App है जिसका उपयोग आप Recharge करने के साथ-साथ अन्य बिल पेमेंट और मनी ट्रांसफ़र करने के लिए कर सकते हैं।
Freecharge UPI को सपोर्ट करता है जिससे आप अपने बैंक अकाउंट को Freecharge से जोड़ सकते हैं और उससे सीधे पेमेंट कर सकते हैं।
आप Freecharge से Recharge करते समय विभिन्न तरीकों से पेमेंट कर सकते हैं जिसमे UPI, क्रेडिट व डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग और अन्य UPI Apps शामिल हैं।
यदि आप Freecharge पर नया अकाउंट बनाते हैं तो आप काफी अच्छा Cashback रिचार्ज या अन्य पेमेंट करने पर कमा सकते हैं।
10. Flipkart
👉 Flipkart डाउनलोड करें: Android - iPhone
वैसे तो Flipkart एक शॉपिंग App है लेकिन Flipkart के अंदर एक फीचर है जिसका उपयोग करके आप Recharge कर सकते हैं।
Recharge करने के ऑप्शन के लिए आपको Flipkart के App को खोलने के बाद Account > SuperCoin > Bill & Recharge पर जाना होगा। यहाँ पर आपको Recharge करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
आप यहाँ से लगभग सभी SIM Card के लिए Recharge कर सकते हैं। आप Recharge करने के लिए विभिन्न प्रकार की पेमेंट मेथड्स का उपयोग कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों, तो आपने जाना कि बेस्ट मोबाईल रिचार्ज ऐप्स कौनसे हैं। आप इन रिचार्ज ऐप्स का उपयोग करके न केवल रिचार्ज कर सकते हैं बल्कि अन्य प्रकार की बिल पेमेंट भी कर सकते हैं। इन ऐप्स को इस्तेमाल करके का एक फायदा यह भी है कि कई ऐप्स आपको रिचार्ज करने पर कैशबैक भी देते हैं।
तो मैं आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और आप इस पोस्ट को पाने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे ताकि वह भी इन ऐप्स का लाभ उठा पाएं।