होम » पैसे कमाएं » Instagram से पैसे कैसे कमाएं? (6 तरीकों के इस्तेमाल से)

Instagram से पैसे कैसे कमाएं? (6 तरीकों के इस्तेमाल से)

यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो Instagram का उपयोग इसके लिए कर सकते हैं। लेकिन आप Instagram का उपयोग करके पैसे कमा सकें, इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि Instagram से पैसे कैसे कमाएं। आज की पोस्ट इसी बारे में है।

Instagram आज के समय का सबसे प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग 200 करोड़ से अधिक लोग नियमित रूप से करते हैं।

इनमें से 99% लोग वह हैं जो कि Instagram का उपयोग केवल फोटो या विडिओ शेयर करने, मैसेज करने और अन्य लोगों की फोटो और विडिओ देखने के लिए करते हैं।

लेकिन 1% लोग ऐंसे भी हैं जो कि Instagram का उपयोग पैसे कमाने के लिए करते हैं। वह Instagram पर कंटेन्ट पब्लिश करते हैं जिसे उनके फॉलोवर्स देखते हैं और वह बाद में कई तरीकों का उपयोग करके पैसे कमाते हैं।

यदि आप Instagram का उपयोग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको भी Instagram से पैसे कमाने के इन तरीकों के बारे में पता होना चाहिए।

क्योंकि जब Instagram पर कंटेन्ट पब्लिश करके आपके कुछ हजारों में फॉलोवर्स हो जाएंगे तो आप इन्हीं तरीकों को उपयोग करके कमाई कर पाएंगे।

Instagram से पैसे कैसे कमाएं?

Instagram se paise kaise kamaye

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए पहले जरूरी है कि आपके Instagram पर फॉलोवर्स हों। आमतौर पर जब किसी अकाउंट पर 50 हजार के आस-पास फॉलोवर्स हो जाते हैं तो वह अकाउंट अच्छे पैसे कमाना शुरू कर सकता है।

यदि आपके Instagram अकाउंट पर इतने फॉलोवर्स हो जाते हैं तो आप नीचे बताए गए तरीकों का उपयोग करके Instagram से पैसे कमा सकते हैं।

1. ब्रांड प्रमोशन करके

जो तरीका Instagram पर पैसे कमाने के लिए सबसे अधिक उपयोग होता है और जो तरीका Instagram से सबसे अधिक कमाई करके देता है वह है Brand Promotion. यह Instagram से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है।

Brand Promotion एक तरह की सोशल मीडिया मार्केटिंग होती है जिसका उपयोग ब्रांडस अपने किसी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करने के लिए करते हैं।

इसमे वह ब्रांड Instagram Creators से अपने प्रोडक्ट से जुड़ी कोई पोस्ट पब्लिश करवाकर उसका प्रचार करवाते हैं और बदले में उन्हें पैसे या अन्य कोई रिवार्ड देते हैं।

यदि आप भी इस तरीके का उपयोग करके Instagram पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको पहले Instagram पर एक ऑडियंस बनानी होगी जो कि आपके द्वारा की गई इंस्टाग्राम पोस्ट्स या रील्स को देखे और उसे लाइक/शेयर करे।

इसके बाद ब्रांडस आपके अकाउंट को देखेंगे और यदि उन्हें लगेगा की आप उनके ब्रांड का प्रमोशन करने के लायक हैं तो वह आपको DM करके या अन्य किसी तरीके से संपर्क करेंगे और आपको ऑफर देंगे।

आप Brand Promotion के इन ऑफर को स्वीकार कर सकते हैं। इन ऑफर को स्वीकार करने के बाद आपको Instagram पर ब्रांड से संबंधित कोई पोस्ट करनी होगी जिसके बदले आप ब्रांड से पैसे चार्ज कर सकेंगे।

किस तरह की पोस्ट करनी है, कब करनी है, पोस्ट में क्या करना है इसकी जानकारी आपको ब्रांड देगा।

यदि किसी Instagram Creator के लाखों में फॉलोवर्स हैं और वह किसी अच्छी केटेगरी जैसे कि Finance, Entertainment, Education आदि की पोस्ट करता है तो उस ब्रांडस से एक पोस्ट के दस हजार से एक लाख तक चार्ज कर सकता है।

2. अपना कोई प्रोडक्ट सेल करके

Instagram पर अपना कोई प्रोडक्ट बेंचना भी एक काफी ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया है जिससे कि आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं।

इस तरीके के अंदर आप Instagram पर अपनी एक ऑडियंस बना सकते हैं और फिर उस ऑडियंस को किसी तरह का प्रोडक्ट बेंचकर पैसे कमा सकते हैं।

कई लोग तो Instagram पर केवल इसीलिए पोस्ट करते हैं ताकि वह अपने किसी प्रोडक्ट को Instagram के लोगों को सेल कर पाएं और उससे प्रॉफ़िट बना पाएं। ब्रांडस अपने ब्रांड अकाउंट इसीलिए बनाते हैं ताकि वह अपने प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम की सहायता से बेंच पाएं।

यदि आप इस तरीके को उपयोग करना चाहते हैं तो आपको एक ऐंसा प्रोडक्ट बनाना होगा जो कि आप Instagram पर लोगों को बेंच सकें।

आप किसी भी तरह का प्रोडक्ट Instagram की सहायता से बेंच सकते हैं। जैसे कि कोई कोर्स, कोई किताब, कोई PDF, कोई Audiobook, आपके द्वारा बनाया कोई गेम/सॉफ्टवेयर या कोई E-Commerce प्रोडक्ट।

ध्यान देने की बात यह है कि इस तरीके में आपको Instagram पर प्रोडक्ट नहीं बेंचना होता बल्कि Instagram की सहायता से प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होता है। ताकि आप जहां भी प्रोडक्ट बेंच रहे हैं वहाँ जाकर लोग उस प्रोडक्ट को खरीदें।

इसके बाद आपको आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट पब्लिश करके आपके प्रोडक्ट का Direct या Indirect प्रमोशन करना होगा ताकि लोगों को आपके प्रोडक्ट की के बारे में पता चल सके।

यह करने से लोगों को जब आपके प्रोडक्ट के बारे में पता चलेगा और उन्हें आपका प्रोडक्ट Interesting लगेगा तो वह आपका प्रोडक्ट खरीदेंगे और आपकी कमाई होगी।

3. अपनी किसी सर्विस का प्रचार करके

बिल्कुल प्रोडक्ट की तरह ही आप Instagram पर अपनी किसी सर्विस का प्रचार कर सकते हैं और उसके लिए कस्टमर प्राप्त करके Instagram द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

यह सर्विस किसी भी प्रकार की सर्विस हो सकती है क्योंकि Instagram केवल आपकी सर्विस का प्रचार करने का तरीका है न की असल में सर्विस बेंचने की जगह।

उदाहरण के लिए आप ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग की सर्विस Fiverr या अन्य किसी प्लेटफॉर्म पर दे सकते हैं और इस सर्विस का प्रचार Instagram पर पोस्ट करके कर सकते हैं।

Consulting, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग, लाइव कोचिंग क्लास, कंटेन्ट क्रीऐशन आदि कुछ सर्विस हैं जो कि आप दे सकते हैं।

इस तरीके में आप अपनी सर्विस की क्वालिटी के हिसाब से Clients से पैसे चार्ज कर सकते हैं।

Canva एक ग्राफिक डिज़ाइनिंग सॉफ्टवेयर है जिसके उपयोग से आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग करके पैसे कमा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें - Canva से ग्राफिक डिज़ाइनिंग करके पैसे कमाएं

4. इंस्टाग्राम अकाउंट बेंचकर

Instagram अकाउंट को ग्रो करके और फिर उसे अच्छी कीमत पर बेंचना भी Instagram से पैसे कमाने का अच्छा तरीका है।

इस तरीके की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इससे एक बार में इतने पैसे प्राप्त कर सकते हैं जितने आप कई महीनों या सालों में आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से कमाते।

आमतौर पर आप आपके Instagram अकाउंट से होने वाली महीने के कमाई के 30 से 40 गुना भाव तक में उसे बेंच सकते हैं।

यदि आपके पास केवल एक अकाउंट है और वह आपका पर्सनल अकाउंट है तो शायद यह तरीका आपके लिए अच्छा न हो। लेकिन यदि आपके पास कोई ऐंसा अकाउंट है जो कि आप और अधिक उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो आप उस अकाउंट को बेंच सकते हैं।

यह तरीका असल में उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो कि Instagram पर अकाउंट को ग्रो करना जानते हैं। क्योंकि वह बहुत अधिक संख्या में Instagram अकाउंट को बनाकर उन्हें ग्रो करने के बाद उन्हें बेंच सकते हैं।

यदि Instagram पर अकाउंट ग्रो करना आता है तो आप Instagram अकाउंट को बनाने, उन्हें ग्रो करने और फिर उन्हें बेंचने का काम शुरू कर सकते हैं और अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन बहुत से ऐंसे प्लेटफॉर्म है जो कि आपको Instagram अकाउंट बेंचने और खरीदने की सुविधा देते हैं। इन्हीं में से एक प्लेटफॉर्म Flippa है जिसका उपयोग करके आप सुरक्षित तरीके से Instagram अकाउंट की खरीद-बेंच कर सकते हैं।

5. Collab के बदले पैसे चार्ज करके

Instagram Collab एक तरह की ऐक्टिविटी होती है जिसमें एक Creator अन्य किसी Creator के साथ किसी तरह का कंटेन्ट बनाकर उसे अपने Instagram अकाउंट पर पोस्ट करता है।

यह करने से एक Creator की फॉलोवर्स को अन्य Creator के बारे में पता चलता है और उसके फॉलोवर्स बढ़ते हैं।

यदि आप Instagram पर एक बड़े Creator बन जाते हैं तो आप छोटे Creators के साथ Collab करने के बदले उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं क्योंकि आपके साथ Collab करने से उनको फायदा होगा।

आपके और अन्य व्यक्ति के Followers में जितना अंतर होगा आप उतने अधिक पैसे उस व्यक्ति से चार्ज कर पाएंगे।

इस प्रकार का Collab एक तरह का सोशल मीडिया प्रमोशन होता है जो कि केवल लोगों के साथ ही नहीं किया जाता बल्कि किसी भी ब्रांड के साथ किया जा सकता है जो कि सोशल मीडिया पर मौजूद है।

6. Affiliate Marketing करके

Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक तरीका है जिसका उपयोग करके आप किसी भी प्लेटफॉर्म से पैसे कमा सकते हैं। इसका मतलब है कि आप Affiliate Marketing से Instagram से तो पैसे कमा सकते हैं साथ ही आप इससे Blogging से भी पैसे कमा सकते हैं

Affiliate Marketing पैसे कमाने एक ऐंसा तरीका है जिसमें आप किसी सर्विस या प्रोडक्ट के Affiliate Program को जॉइन करते हैं और फिर उसको खरीदने की लिंक्स जो कि आपको Affiliate Program से मिलती हैं उन्हें किसी किसी प्लेटफॉर्म जैसे कि Instagram या ब्लॉग पर पोस्ट करते हैं और यदि कोई व्यक्ति आपकी लिंक से खरीदारी करता है तो आपको Commission मिलता है।

आप यही चीज Instagram पर कर सकते हैं। आपको किसी प्रोडक्ट जो कि आपके फॉलोवर्स खरीदने में Interested हों उसकी Affiliate Links को Instagram Account की Bio में डाल सकते हैं।

Affiliate Links को प्राप्त करने के लिए आपको उस प्रोडक्ट या सर्विस के Affiliate Programs से जुड़ना होगा। जैसे कि यदि आप Amazon के प्रोडक्टस की Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो आपको Amazon Associates से जुड़ना होगा। अन्य Products के Affiliate Program की जानकारी आपको ऑनलाइन मिल जाएगी।

Affiliate Link मिल जाने के बाद आप उस लिंक को अपनी Bio में लगा सकते हैं। इसके बाद आप रील्स बनाकर या अन्य पोस्ट करके लोगों को उस प्रोडक्ट के बारे में बताकर उसे खरीदने के लिए आपकी Bio में भेज सकते हैं।

यह करने के बाद जब भी कोई उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको प्रोडक्ट की कीमत का कुछ हिस्सा Commission के रूप में प्राप्त होगा।

यदि आप Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं - Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं?

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने Instagram से पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में जाना। मैं आशा करता हूँ कि आप इन तरीकों का उपयोग करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाएंगे और अपने लिए Instagram पर एक करिअर बना सकेंगे।

यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी Instagram से पैसे कमाने के इन तरीकों के बारे में जान सकें।

सोशल मीडिया पर शेयर करें: