Coding से पैसे कैसे कमाएं? 12 तरीके 2024 के लिए
यदि आपको Coding करना आता है और आप इसकी मदद से किसी भी तरह का प्रोग्राम बना सकते हैं तो आप इससे कई तरह से कमाई कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि Coding से पैसे कैसे कमाएं।
Coding एक ऐसी स्किल है जो कि हॉबी के तौर पर सीखी जा सकती है। आप इस स्किल का उपयोग करके अपने शौक के प्रोग्राम तो बना ही सकते हैं साथ ही साथ आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं।
Coding से पैसे कैसे कमाएं?
Coding से पैसे कमाने के तरीके बहुत ही ज्यादा हैं। लेकिन सभी तरीकों सभी लोगों के लिए सही नहीं है। केवल कुछ ही तरीके हैं जो कि अधिकतर लोगों के लिए सही हैं। इसीलिए मैं केवल उन तरीकों को बताने जा रहा हूँ जो कि अधिकतर लोगों के काम के हैं।
तो यह वो तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप Coding से पैसे कमा सकते हैं।
1. Coding की सर्विस देकर
यदि आपने नई-नई कोडिंग सीखी है तो आपके लिए जो तरीका सभी सबसे अच्छा है वह है कि आप लोगों को कोडिंग से जुड़ी सर्विस दें और उनसे बदले में पैसे चार्ज करें। इससे आप असली प्रोजेक्ट्स पर काम कर पाएंगे जिससे कि आपको अनुभव भी मिलेगा और आप पैसे भी कमा पाएंगे।
आप इस तरीके में एक Freelancer के तौर पर काम करते हैं क्योंकि कोडिंग की सर्विस देना टॉप Freelancing जॉब्स में से एक है। Freelancer वह होता है जो कि थोड़े समय के लिए किसी प्रोजेक्ट पर काम करता है और उसके बदले क्लाइंट से पैसे लेता है। वह किसी का Full-Time employee नहीं होता है।
Fiverr, Upwork और PeoplePerHour कुछ सबसे प्रसिद्ध Freelancing Platform है जहां पर Freelancers अपने लिए काम ढूंढ सकते हैं और लोग अपना काम कराने के लिए Freelancer.
आप भी इन्हीं में से किसी वेबसाईट पर खुदकों रजिस्टर कर सकते हैं और अपने Freelancing Career की शुरुआत कर सकते हैं। आप लोगों को वेबसाईट बनाने की, Backend बनाने की, Themes, API बनाने की और Plugin Develop करने की सर्विस लोगों को दे सकते हैं।
यदि आप Freelancing में सफल होना चाहते हैं तो आपको अपनी एक अच्छी हाई Rated प्रोफाइल और एक अच्छा Portfolio बनाना होगा। जिसके लिए आपको शुरुआती प्रोजेक्ट पर बहुत अच्छे से काम करना होगा क्योंकि आपकी प्रोफाइल और Portfolio जितना अच्छा होगा आप लोगों से उतना अधिक चार्ज कर पाएंगे और आपको अधिक प्रोजेक्ट भी मिलेंगे।
यदि आपको यह तरीका सही लगता है तो आप इसे हमेशा के लिए कर सकते हैं और अपना एक बहुत ही अच्छा करिअर बना सकते हैं। आप जितने अधिक समय इस चीज को करेंगे आप उतना अच्छा काम करके क्लाइंट को दे पाएंगे और उनसे अधिक से अधिक पैसे चार्ज कर पाएंगे।
2. SaaS के माध्यम से
SaaS एक बहुत ही कारगर और अच्छा तरीका है Coding करके पैसे कमाने का। यदि आप चाहते हैं कि आप अन्य लोगों के लिए काम करने के बजाय खुदका कुछ करें तो आपके लिए SaaS एक बेहतरीन ऑनलाइन बिज़नेस आइडिया है।
SaaS का मतलब Software as a Service होता है। आसान शब्दों में SaaS हम उस सॉफ्टवेयर को कहते हैं जो कि एक सर्विस के तौर पर बेंचा जाता है और जिसके लिए उपयोगकर्तों से मासिक या सालाना पैसे चार्ज किए जाते हैं।
Notion, Zoom, Dropbox, JetBrains IDEs, Photoshop कुछ सबसे प्रसिद्ध और सफल SaaS के उदाहरण है। यह अपने सॉफ्टवेयर की Paid Subscription बेंचते हैं और पैसे कमाते हैं।
आप अपनी Coding स्किल का उपयोग करके कोई SaaS बना सकते हैं और उसकी Subscription बेंचकर पैसे कमा सकते हैं। ऐसा नहीं है कि SaaS से पैसे कमाने के लिए आपको Photoshop या Notion जितना बड़ा सॉफ्टवेयर बनाना होगा। बहुत छोटे और कम Users वाले SaaS भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
SaaS बनाने का मकसद है कि कोई ऐसा सॉफ्टवेयर बनाना जो कि लोगों को मुश्किल हल करे। क्योंकि ऐसे सॉफ्टवेयर को ही लोग खरीदेंगे। आपका SaaS एक वेबसाईट के रूप में हो सकता है, मोबाईल App के रूप में हो सकता है, या फिर डेस्कटॉप App के रूप में हो सकता है।
यदि आप नए हैं तो आप ज्यादा न सोचें कि आपको कैसा SaaS बनाना चाहिए। आप किसी भी तरह का SaaS शुरू में बना सकते हैं क्योंकि अभी आपको अनुभव की जरूरत है। जब आपको अनुभव हो जाए आप कोई अच्छा और कोई बड़ी समस्या हल करने वाला SaaS बना सकते हैं।
SaaS बन जाने के बाद आप उसे सही कीमत पर मासिक या सालाना Subscription मॉडल पर बेंच सकते हैं। आप अपने SaaS को या तो एक कस्टम वेबसाईट बनाकर बेंच सकते हैं या आप उसे किसी Marketplace पर लिस्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
3. Themes और Plugins बनाकर
इंटरनेट पर हर तरह के सॉफ्टवेयर आपको मिल जाते हैं चाहें वह फोटो एडिटिंग के लिए हों, WWW उपयोग करने के लिए हो, वेबसाईट डिजाइन करने के लिए हों, कोडिंग करने के लिए हों या फिर और कुछ चीज के लिए।
आमतौर पर यह सभी सॉफ्टवेयर सभी सामान्य फीचर के साथ आते हैं। लेकिन फिर भी इनमें सभी तरह के फीचर नहीं होते हैं। इस चीज से निपटने के लिए यह सॉफ्टवेयर उपयोगकर्तों को Plugins इंस्टॉल करने का फीचर देते हैं जिससे कि वह मनचाहा फीचर उस सॉफ्टवेयर में जोड़ सके।
जैसे कि आप Google Chrome, VS Code, Photoshop, Figma, WordPress आदि में Plugin इंस्टॉल कर सकते हैं और किसी फीचर को जोड़ सकते हैं।
इन Plugins को आमतौर पर अन्य लोग अपनी या दूसरों की समस्या दूर करने के लिए और फीचर्स को जोड़ने के लिए बनाते हैं। यदि आपको Coding आती है तो आप भी सॉफ्टवेयर के लिए Plugins बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
आपको किस प्रकार की प्रोग्रामिंग आती है उसके हिसाब से आप तय कर सकते हैं कि आपको किस सॉफ्टवेयर के लिए Plugin बनाना चाहिए।
जैसे यदि आपको JavaScript आती है तो आप Chrome के लिए Plugin बना सकते हैं। यदि आपको PHP आती है तो WordPress के लिए Plugin बना सकते हैं।
आप इन Plugins को बाद में किसी Marketplace पर या फिर अपनी वेबसाईट पर बेंच सकते हैं और लोगों से One-Time या Monthly/Yearly फीस चार्ज कर सकते हैं।
बिल्कुल इसी तरह Themes को भी बनाया जा सकता है और उन्हें बेंचा जा सकता है। Software की डिजाइन और User Interface सबको पसंद नहीं आते हैं। इसीलिए लोग थीम को इंस्टॉल करके उसे बदलना चाहते है।
आप किसी सॉफ्टवेयर जो कि Users को थीम इंस्टॉल करने का फीचर देता है उसके लिए Theme Develop करके उन्हें बेंच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
4. किसी कंपनी में Coding Job करके
यदि आप सही Company चुनें तो Coding Job करना भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है Coding से पैसे कमाने का। आप एक Tech Company में Programmer के तौर पर जॉब कर सकते हैं और अपने काम के बदले सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरीके में आप पूरे समय में लिए किसी Company के लिए काम करते हैं और Company द्वारा तय प्रोजेक्ट पर काम करते हैं।
यदि आप किसी बड़ी कंपनी में या किसी Startup में नौकरी करते हैं तो आप काफी अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। और यदि आप किसी कंपनी से लंबे समय तक जुड़े रहते हैं तो आप प्रमोशन प्राप्त करके ऊंची Position पर जा सकते हैं और अधिक सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप चाहते हैं कि आपको किसी कंपनी में नौकरी प्राप्त हो तो आपको किसी खास प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में अच्छा होना पड़ेगा।
इसके बाद आपको जिस कंपनी में आप काम करना चाहते हैं उसमें नौकरी के लिए Apply करना होगा। LinkedIn और Indeed ऐसी वेबसाईट है जिनका उपयोग कंपनी Hire करने के लिए करती हैं तो आप इनके उपयोग से नौकरी के लिए Apply कर सकते हैं।
यदि आप नए Coder हैं तो आप जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर या फिर इन्टर्न की Position के लिए Apply कर सकते हैं। Apply करने के बाद आपको इंटरव्यू देना होगा। आपको इंटरव्यू की प्रक्रिया में भाग लेकर उसे पास करना होगा।
इसके बाद यदि आपको नौकरी मिल जाती है तो आप अन्य किसी भी Employee की तरह मासिक सैलरी प्राप्त करके Coding से पैसे कमा पाएंगे।
5. Free सॉफ्टवेयर के बदले Donation लेकर
यदि आप कोई एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाते हैं जो कि आप बेंचना नहीं चाहते हैं या उसे किसी कारण से बेंचना संभव नहीं है तो आप उस सॉफ्टवेयर को लोगों को फ्री में दे सकते हैं और Donation लेकर पैसे कमा सकते हैं।
Online बहुत से सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट हैं जो कि बिल्कुल फ्री हैं और वह केवल Donation से पैसे कमाते हैं। वह किसी भी तरह का प्रीमियम वर्ज़न नहीं बेंचते हैं। क्योंकि इन सॉफ्टवेयर को आम लोगों से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनी उपयोग करती है तो उन्हें आम लोगों से और कंपनी से Donation मिलता है।
लोग और कंपनी पैसे Donate इसीलिए करते हैं जिससे कि उन्हें कोई सॉफ्टवेयर फ्री में मिलता रहे और जो व्यक्ति इस सॉफ्टवेयर को Develop कर रहा है वह इस काम को करता रहे।
आप भी चाहें तो कोई बहुत अच्छा सॉफ्टवेयर बना सकते हैं और उसे लोगों को फ्री में दे सकते हैं। लेकिन सॉफ्टवेयर को सिर्फ फ्री में देना काफी नहीं है। यदि आप चाहते हैं कि आपको Donation प्राप्त हो तो आपका सॉफ्टवेयर फ्री होने के साथ अच्छा होना चाहिए और वह लोगों की समस्या में दूर करने वाला होना चाहिए।
आपका सॉफ्टवेयर या तो कोई वेबसाईट हो सकती है, कोई App हो सकता है या कोई CLI टूल हो सकता है।
आमतौर पर ऐसे फ्री सॉफ्टवेयर को Open-Source भी रखा जाता है क्योंकि इससे Donation मिलने के चांस और भी बढ़ जाते हैं। Open-Source का मतलब होता है कि सॉफ्टवेयर के कोड को पब्लिश करना ताकि अन्य लोग उसे अपने लिए कैसे भी उपयोग कर पाएं।
आप अपना एक Donation पेज बना सकते हैं जहां से आप लोगों से Donation प्राप्त कर सकें। Patreon, Buy Me a Coffee और Ko-Fi आपको donation पेज बनाने की सुविधा देते हैं।
वैसे इसके लिए सबसे अच्छा कि आप अपना प्रोजेक्ट GitHub पर बनाएं क्योंकि वहाँ आप अपने प्रोजेक्ट का Source कोड पब्लिश कर सकते हैं, सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने दे सकते हैं और लोगों से सीधे Donation ले सकते हैं।
6. अपने सॉफ्टवेयर के लिए सपोर्ट सर्विस देकर
यदि आप कोई प्रीमियम सॉफ्टवेयर बेंच रहे हैं तो उसके लिए सपोर्ट सर्विस देना आपकी जिम्मेदारी है लेकिन यदि आपका सॉफ्टवेयर फ्री है तो उसके लिए सपोर्ट सर्विस देना आपकी जिम्मेदारी नहीं है।
Software बनाकर उसे फ्री में बेचकर भी पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा मॉडेल है जिसमें आप एक सॉफ्टवेयर को फ्री में बेंचते हैं लेकिन उसके लिए Paid Support सर्विस देकर पैसे कमाते हैं। इस मॉडल का उपयोग बहुत से प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर करते हैं और पैसे कमाते हैं जैसे कि SQLite इसका सबसे अच्छा उदाहरण है।
यदि आप किसी सॉफ्टवेयर को फ्री देकर उससे पहले से Donation से पैसे कमा रहे हैं तो आप साथ ही में उस सॉफ्टवेयर के लिए Paid सपोर्ट सर्विस भी देकर पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि आपने खुद सॉफ्टवेयर बनाया है तो आप उस सॉफ्टवेयर के हर फीचर को जानते हैं इसीलिए आप उसकी बहुत अच्छी सपोर्ट सर्विस दे सकते हैं।
आप अपनी सपोर्ट सर्विस में पैसों के बदले लोगों को सॉफ्टवेयर सिखा सकते हैं, सॉफ्टवेयर उपयोग करने में आने वाली समस्या का हल दे सकते हैं, सॉफ्टवेयर से कोई टास्क करके लोगों को दे सकते हैं आदि।
7. Coding कोर्स बेंचकर
Coding एक ऐसी स्किल है जिसे सीखने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है और इनमें से से बहुत अधिक लोग Coding सीखने के लिए पैसे भी खर्च करने को तैयार रहते हैं।
यदि आप किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज या कोडिंग से जुड़े किसी टास्क में माहिर हैं तो आप इन्हीं लोगों के लिए एक Coding कोर्स बना सकते हैं जिसमें कि आप वेब डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, या डेटाबेस आदि सिखा सकते हैं और उसे लोगों को बेंच सकते हैं।
Course बनाने की अच्छी बात यह है कि आपको जो भी कोडिंग की चीज पसंद हो आप उस पर कोर्स बना सकते हैं। साथ एक Coding कोर्स एक बना देने के बाद उस कोर्स को समय-समय पर अपडेट करने से और उसकी समय-समय पर मार्केटिंग कर देने से आपको लंबे समय तक पैसे कमा कर दे सकता है।
आप अपने बनाए गए Course को Udemy जैसे कोर्स Marketplace पर या फिर खुद की कस्टम वेबसाईट पर बेंच सकते हैं। आप जितने अधिक Coding में एक्सपर्ट होंगे आप अपने कोर्स की कीमत को उतना अधिक रख पाएंगे।
8. YouTube पर Coding सिखाकर
YouTube पर कोडिंग सिखाना भी एक बहुत अच्छा तरीका है Coding करके पैसे कमाने का। Coding उन कुछ यूट्यूब चैनल आइडीया में से एक है जो कि अधिक से अधिक कमाई करने देता है। आप YouTube पर Coding करने, Coding Tutorial, कोई प्रोजेक्ट बनाने, कोडिंग वर्ल्ड की न्यूज देने के विडिओ बनाकर उन्हें YouTube पर अपलोड कर सकते हैं।
इससे आपके YouTube वीडियोस पर व्यू आएंगे और आपकी एक ऑडियंस यूट्यूब पर बन जाएगी।
ऐसा होने पर आप यूट्यूब से Ads द्वारा और Sponsorship द्वारा कमाई कर पाएंगे। साथ ही यदि आपका कोई SaaS है या आपका कोई Course है तो आप उसकी मार्केटिंग अपने YouTube Channel द्वारा कर पाएंगे जिससे आपकी अन्य तरीकों से भी कमाई होगी।
आज के समय में बहुत से Coder हैं जो कि यूट्यूब पर फ्री में लोगों को Coding सिखा रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं।
9. Coding ब्लॉग बनाकर
Coding सीखने का सबसे अच्छा रिसोर्स कोडिंग ब्लॉग हैं। इन ब्लॉग को अन्य Coder चलाते हैं जो कि अपने ज्ञान को अन्य लोगों को देना चाहते हैं और साथ ही पैसे कमाना चाहते हैं।
यदि आप चाहें तो अपना एक Blog बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। आपको बस एक ब्लॉग बनाना होगा और उस ब्लॉग पर Coding से जुड़ी पोस्ट पब्लिश करनी होंगी।
आप इन पोस्ट में लोगों को वेबसाईट बनाने, Programming लैंग्वेज द्वारा कुछ टास्क करने, Programming लैंग्वेज फीचर्स के बारे में जानकारी दे सकते हैं।
इससे लोग आपके ब्लॉग को पढ़ेंगे और Coding सीखेंगे।
ब्लॉग से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिनक उपयोग करके आप अपने Coding ब्लॉग से कमाई कर सकते हैं। जैसे कि आप अपने ब्लॉग पर Affiliate Marketing से, Ads दिखाकर या Paid Membership द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
ब्लॉगिंग शुरू करने की अधिक जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।
10. Coding बुक बेचकर
यदि आप Coding के बारे में लिखना तो चाहते हैं लेकिन एक ब्लॉग नहीं बनाना चाहते तो आपके लिए बहुत अच्छा है कि आप Coding के टॉपिक के ऊपर बुक लिखें और उस बुक को बेंचें।
आप किसी भी चीज के ऊपर बुक को लिख सकते हैं। जरूरी नहीं कि आप कुछ बड़ी चीज या प्रोग्रामिंग के मुश्किल कान्सेप्ट ही समझाएं।
आप कोई भी चीज जैसे कि कोई प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर, कोई फन प्रोजेक्ट, कोई ऑटमैशन आदि पर एक छोटी बुक लिख सकते हैं और उसे बेंच सकते हैं।
आप इस बुक को फिज़िकल या फिर E-Book के रूप में बेंच सकते हैं।
आप अपनी फिज़िकल बुक्स को E-commerce प्लेटफॉर्म जैसे कि Amazon या Flipkart पर बेंच सकते हैं। यदि आप E-book बेंचना चाहते हैं तो आप फिर उसे Amazon Kindle, Google Play Books, या LeanPub जैसे E-book प्लेटफॉर्म पर बेंच सकते हैं।
11. Game बनाकर
सभी Programmers के मन में गेम बनाने का ख्याल आता है। वह चाहते हैं कि वह किसी तरह का गेम बनाएं और उसे पब्लिश करें। यदि आपकी भी Game बनाने के रुचि है तो आप बिल्कुल Games को बना सकते हैं और उन्हें पब्लिश कर सकते हैं।
आप Unity 3D, Unreal Engine, Godot या अन्य किसी गेम इंजन का उपयोग कर सकते हैं और गेम बना सकते हैं। आमतौर पर गेम बनाने के लिए आपको C++ या फिर C# जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग होता है लेकिन अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे कि Python या C से भी गेम बनाना संभव है।
आप अपने गेम्स को Game Marketplace जैसे कि Steam (यदि वह डेस्कटॉप गेम है तो), Itch (यदि वह फ्री गेम है तो), या फिर PlayStore और AppStore (यदि वह मोबाईल गेम है तो) पर पब्लिश कर सकते हैं।
आप अपने गेम को किसी कीमत पर बेंच सकते हैं या आप अपने गेम को लोगों को फ्री में देकर फिर उसमें Ad दिखाकर या In-Game आइटम बेंचकर पैसे कमा सकते हैं।
12. Bug Bounty Program द्वारा
Bug Bounty Program हम Programmers को सॉफ्टवेयर में Bugs और Vulnerabilities को ढूँढने के बदले पैसे देते हैं। इस वजह से इस काम को भी पैसे कमाने के लिए किया जा सकता है।
बड़ी-बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी जैसे कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, Amazon, WordPress अपने सॉफ्टवेयर के लिए ऐसे Bug Bounty Program को चलाती हैं।
कई लोग Bug Bounty को फुल टाइम करते हैं और सॉफ्टवेयर में Bug और Vulnerabilities ढूँढने के बदले पैसे कमाते हैं।
आप चाहें तो आप भी इस काम को कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इस काम को करने के लिए आपके पास खास स्किल होनी चाहिए। आमतौर पर आपको Low Level Programming, Networking और Reverse Engineering जैसी चीजें आनी चाहिए।
Bug Bounty Program को सही तरह से करने के लिए आपको पहले किसी Bug Bounty Program से जुड़ना होगा। आप किसी सॉफ्टवेयर कंपनी के Bug Bounty Program से जुड़ सकते हैं और अपने Bug Bounty के सफर को शुरू कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि Coding करके पैसे कैसे कमाएं। मैं आशा करता हूँ कि आपको इस पोस्ट को पढ़कर कोडिंग से पैसे कमाने के उन तरीकों की जानकारी मिली होगी जो कि आप उपयोग कर सकते हैं।
हो सके तो आप इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो कि अभी कॉलेज में हैं और कोडिंग सीख रहे हैं ताकि उन्हें भी कोडिंग से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पता लगे।