होम » पैसे कमाएं » 2024 में Blogging से पैसे कैसे कमाएं? जानें आसान तरीके

2024 में Blogging से पैसे कैसे कमाएं? जानें आसान तरीके

यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Blogging करना बहुत अच्छा हो सकता है। इसी वजह से आज की इस पोस्ट में मैं आपको Blogging से पैसे कैसे कमाएं बताऊँगा। मैं आपको कुछ तरीकों की जानकारी दूंगा जिनका उपयोग करके आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं।

Internet पर बहुत सी चीजें हैं जिन्हें करके आप पैसे कमा सकते हैं जैसे कि Canva से ग्राफिक डिज़ाइनिंग करके, Telegram पर Affiliate Marketing करके आदि। लेकिन Blogging एक ऐंसा तरीका है जो कि आपको किसी भी अन्य तरीके की तुलना में अधिक कमाई करके दे सकता है।

Blogging की सबसे अच्छी बात यह भी है कि आप इसे बहुत ही कम साधन के साथ शुरू कर सकते हैं। आपको बस मोबाईल या कंप्युटर से एक ब्लॉग बनाना है और उस पर पोस्ट पब्लिश करनी है।

लेकिन आज कि यह पोस्ट ब्लॉगिंग शुरू करने के विषय में नहीं है बल्कि यह पोस्ट आपको Blogging शुरू करने के बाद ब्लॉगिंग पैसे कैसे कमाएं यह बताने के लिए है।

आप ब्लॉगिंग करके पैसे कमा पाएं इसके लिए बहुत जरूरी है कि आपको ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों की जानकारी हो जिससे आप इन तरीकों का उपयोग करके अधिक से अधिक पैसे कमा पाएं।

Blogging से पैसे कैसे कमाएं?

Blogging se paise kaise kamaye

ब्लॉगिंग शुरू करने के बाद जरूरी चीज है कि आप सही तरीकों का उपयोग करके अपना ब्लॉग मोनेटाइज करें। तो यह कुछ तरीके हैं जिन्होंने समय के साथ खुदको सिद्ध किया है और जिनके उपयोग से ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की संभावना सबसे अधिक है।

1. ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाकर

ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाना एक बहुत अच्छा और आसान तरीका है ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का। यदि आपके ब्लॉग पर कुछ हजार पेज व्यू आ जाते हैं तो आप इस तरीके के उपयोग के बारे में सोच सकते हैं।

इस तरीके में आपको अपने ब्लॉग में विभिन्न जगहों जैसे कि हेडर, फूटर, साइडबार, आर्टिकल के बीच में विज्ञापन लगाने होते हैं।

यह विज्ञापन प्राप्त करने के लिए आपको Ad Networks से पब्लिशर के तौर पर जुड़ना होता है। वैसे तो Ad Networks बहुत सारे हैं लेकिन जो Ad Network सबसे अधिक उपयोग होता है वह Google AdSense है। इसीलिए यदि आप इस तरीके से ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Google AdSense का उपयोग करें।

Google AdSense (या किसी अन्य) Ad Network से जुडने के लिए आपको एक Application देना होता है। यदि आपकी वेबसाईट या ब्लॉग अच्छा क्वालिटी का है और Ad Network की सभी Guidelines (Google AdSense की शर्तें अप्रूवल के लिए) का पालन करत है तो आमतौर पर Application आसानी से मंजूर हो जाता है।

जब आपका Application मंजूर हो जाता है तो वह Ad Network आपको लगाने के लिए विज्ञापन देता है। यह विज्ञापन HTML और JavaScript कोड के रूप में या अन्य किसी रूप में आपको मिलते हैं जिसके बाद आप इन्हें अपनी वेबसाईट पर लगा सकते हैं।

यह करने से जब लोग आपकी वेबसाईट का उपयोग करेंगे तो लोगों को विज्ञापन दिखाई देंगे।

आपके ब्लॉग पर आने वाले Page Views, Ad को देखे और क्लिक किए जाने के हिसाब से Ad Network आपको उस समय के Ad Rate के हिसाब से पैसे देगा जो कि एक तय सीमा पर जाने के बाद प्रति महीने सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे।

सारांश

  • एक अच्छा ब्लॉग बनाएं और उस ब्लॉग पर अच्छी पोस्ट करके ट्राफिक लाएं।
  • एक Ad Network चुनें जैसे कि Google AdSense और उसकी Guidelines के हिसाब से ब्लॉग को बनाएं।
  • इसके बाद Ad Network के लिए Sign Up करें और वेबसाईट को सबमिट करें।
  • Ad Network से अप्रूवल मिलने के बाद Ad Code को प्राप्त करें।
  • Ad Code को प्राप्त करके अपनी वेबसाईट के हर पेज पर विभिन्न जगहों पर लगाएं और पैसे कमाएं।
  • Ad Network पर अपना बैंक अकाउंट जोड़ें जिससे पैसे आपके पास पहुँच सकें।

2. Affiliate Marketing करके

Affiliate Marketing भी ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिसका उपयोग ब्लॉगिंग इंडस्ट्री में सबसे अधिक होता है। लगभग हर वेबसाईट या तो विज्ञापन दिखती है या फिर Affiliate Marketing करती है।

यह इसीलिए क्योंकि Affiliate Marketing एक ऐंसा तरीका है जिसका उपयोग करके अच्छे पैसे कमाने के लिए ब्लॉग पर बहुत अधिक ट्राफिक की जरूरत नहीं होती है।

यदि ब्लॉग पर कम ट्रैफिक है लेकिन उसकी क्वालिटी अच्छी है तो Affiliate Marketing बहुत अच्छी कमाई करा सकती है।

Affiliate Marketing एक मार्केटिंग होती है जिसका उपयोग करके ब्लॉगर्स ब्रांड के किसी प्रोडक्ट को अपनी वेबसाईट पर प्रमोट करते हैं जिसके लिए वह लिंक्स को शेयर करते हैं। जब कोई व्यक्ति इन लिंक्स का उपयोग करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो लिंक शेयर करने वाले व्यक्ति को ब्रांड की तरफ से पैसे मिलते हैं।

इन लिंक्स को Affiliate Links कहा जाता है जो कि Affiliate Program से मिलती है। Amazon Associates, CJ, Impact आदि कुछ सबसे प्रसिद्ध Affiliate Program हैं जिन पर बहुत सारे ब्रांडस के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं।

इन लिंक्स को प्राप्त करने के लिए आपको उस प्रोडक्ट जिसकी Affiliate Marketing आप करना चाहते हैं उसके Affiliate Program से जुड़ना होगा। Affiliate Program की जानकारी आपको उस प्रोडक्ट या सर्विस की वेबसाईट से मिल जाएगी। आप चाहें तो इसके लिए प्रोडक्ट या सर्विस के नाम के बाद “Affiliate Program” लगाकर गूगल पर सर्च भी कर सकते हैं।

Affiliate Program से जुड़ जाने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर उस प्रोडक्ट या सर्विस से संबंधित पोस्ट (जैसे रिव्यू या प्रोडक्ट सुझाव) पब्लिश करनी होंगी और पोस्ट के अंदर उस प्रोडक्ट की Affiliate Links लगानी होंगी।

अब जब भी कोई व्यक्ति आपकी इस लिंक से उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदेगा तो आपकी इससे कमाई होगी जो कि आपके Affiliate Program द्वारा आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

सारांश

  • एक ब्लॉग सेटअप करें और उस पर कुछ शुरुआती पोस्ट करें।
  • ब्लॉग के हिसाब से प्रोडक्टस को चुनें जिनकी Affiliate Marketing आप करना चाहते हैं।
  • इसके बाद प्रोडक्ट के Affiliate Program को जॉइन करें और Affiliate Links को प्राप्त करें।
  • इन Affiliate Links को ब्लॉग पोस्ट्स के माध्यम से लोगों को शेयर करें।
  • अब जब कोई इन लिंक के उपयोग से प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।
  • Affiliate Network पर अपना बैंक अकाउंट या PayPal अकाउंट सेटअप करें जिससे पैसे आपके पास पहुँच पाएं।

3. Sponsored Post पब्लिश करके

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का यह तरीका उन ब्लॉग्स के लिए सबसे अच्छा है जो कि Authority Blog हैं। Authority Blog वह ब्लॉग होते हैं जो कि हाई क्वालिटी कंटेन्ट अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते हैं और यह करते ब्लॉग को अच्छा-समय हो चुका है। हालांकि अन्य ब्लॉग्स के लिए भी इस तरीके का उपोयग संभव है।

इस तरीके में आप आपके ब्लॉग पर नॉर्मल पोस्ट पब्लिश करने की जगह पर Sponsored पोस्ट पब्लिश करते हैं। Sponsored पोस्ट्स वह पोस्ट्स होती हैं जो कि आपके ब्लॉग पर तो पब्लिश होती हैं लेकिन उन्हें किसी ब्रांड द्वारा आपके ब्लॉग पर पब्लिश कराया जाता है।

इन पोस्ट को कराने के पीछे ब्रांड का केवल एक उद्देश्य होता है और वह है मार्केटिंग।

आमतौर पर ब्रांड Sponsored Post करने के बदले आपको पैसे देता है। आपका ब्लॉग जितनी अधिक Authority का होगा आपको उतने ही अधिक पैसे ब्रांड से मिलेंगे।

Sponsored Post की अच्छी बात यह है कि Brand खुद Sponsorship डील लेकर आपके पास आते हैं। आपको Sponsored Post के लिए खुद ब्रांड को ढूँढना नहीं पड़ता है। इस वजह से आपके पास हमेशा मौका रहता है कि आप अपने हिसाब से Sponsored Post की फीस तय करें।

यदि आप चाहते हैं कि आपके ब्लॉग को Sponsorship मिलें तो आपको आपके ब्लॉग को हाई क्वालिटी ब्लॉग बनाना होगा जिस पर अच्छा ट्राफिक आता हो।

क्योंकि ब्रांड खुद आपको ऑफर देंगे इसीलिए जरूरी है कि आप अपने ब्लॉग पर एक Contact Page बनाएं जिससे ब्रांडस आपको संपर्क आसानी से कर पाएं।

सारांश

  • एक अच्छा ब्लॉग बनाएं और उस पर हाई क्वालिटी ट्राफिक लाएं।
  • एक Contact Page वेबसाईट पर बनाएं जिससे ब्रांडस आपसे संपर्क कर पाएं।
  • Sponsorship offer आने का इंतज़ार करें।
  • Sponsorship offer आने पर मौल-भाव करके एक फीस तय करें जो कि आप ब्रांड से चार्ज करेंगे।
  • Sponsorship offer मिल जाने के बाद ब्रांड द्वारा दी गई Sponsorship पोस्ट पब्लिश करें।
  • ब्रांड से पेमेंट प्राप्त करें।

4. Brand Placement करके

Brand Placement, Sponsorship की तरह ही एक तरीका है जिसमें आप Brands के साथ काम करते हैं और पैसे कमाते हैं। यह काफी हद तक Sponsorship Post जैसा ही है लेकिन इसमे थोड़ा अंतर है।

जहां Sponsorship Post में आप ब्रांड के लिए एक नई पोस्ट करते हैं वहीं Brand Placement में आप अपनी पहले से लिखी गई पोस्ट में किसी तरह से ब्रांड के प्रोडक्ट को दिखाते हैं।

उदाहरण के लिए यदि आपके ब्लॉग पर कोई पोस्ट है जो किसी प्रोडक्ट के बारे में है तो ऐंसे में किसी ब्रांड के किसी प्रोडक्ट की Placement की जा सकती है। या आपने कोई लिस्ट पोस्ट लिखी है जिसमे आपने बहुत से प्रोडक्ट को लिस्ट किया है तो ऐंसे में भी आप किसी ब्रांड के प्रोडक्ट को लिस्ट में जोड़ सकते हैं।

Brand Placement के लिए भी ब्रांड आपको संपर्क करते हैं और अपना ऑफर आपको देते हैं। हालांकि आप भी ब्रांड को Brand Placement का ऑफर देने के लिए संपर्क कर सकते हैं।

यदि आपके ब्लॉग पर कोई ऐंसी पोस्ट है जो कि ब्रांड के किसी प्रोडक्ट के Placement की संभावना रखती है और जो कि गूगल पर अच्छी रैंक कर रही है तो ऐंसे में ब्रांडस आपको उस पोस्ट में ब्रांड Placement के लिए संपर्क कर सकते हैं।

तो यदि आप चाहते हैं कि आप इस तरीके से पैसे कमाएं तो आपको आपके ब्लॉग पर ऐंसी पोस्ट पब्लिश करनी होंगी जो कि गूगल में अच्छी रैंक करती हों और जिनमें प्रोडक्ट Placement की संभावना हो।

सारांश

  • ब्लॉग पर ऐंसी पोस्ट करें जो कि गूगल में रैंक करें और जिनमें Product Placement की संभावना हो।
  • अपने ब्लॉग पर Contact इनफार्मेशन दें ताकि ब्रांडस आपसे संपर्क कर सकें।
  • ब्रांड से Product Placement मिलने का इंतज़ार करें।
  • ब्रांड से ऑफर मिलने पर मौल-भाव करके फीस तय करे।
  • ऑफर के हिसाब से अपनी पोस्ट में प्रोडक्ट की Placement करें।
  • ब्रांड से पेमेंट प्राप्त करें।

5. कोई Course सेल करके

यदि आपका ब्लॉग किसी ऐंसे विषय पर है जिसके बारें में लोग सीखना चाहते हैं जैसे कि प्रोग्रामिंग, योग, व्यायाम, ब्लॉगिंग, आर्ट, म्यूजिक आदि तो आप अपने ब्लॉग पर Course बेंचकर अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए जरूर है कि आपकी ऑडियंस आपके ब्लॉग पर भरोसा करती हो क्योंकि तभी वह आपके कोर्स को खरीदेगी।

इस तरीके में सबसे पहले आपको एक कोर्स बनाना है जो कि आपके ब्लॉग ने विषय के हिसाब से हो और जिसके विषय में आपके ब्लॉग की ऑडियंस सीखना चाहती हो।

यह कोर्स आप या तो पहले से रिकार्ड विडिओ के रूप में पब्लिश कर सकते हैं या लाइव क्लास के रूप बना सकते हैं। नहीं तो आप दोनों को मिक्स करके एक कोर्स बना सकते हैं।

कोर्स बन जाने के बाद आप इस कोर्स को आपके ब्लॉग पर या किसी Platform जैसे कि Udemy पर पब्लिश कर सकते हैं।

आप मार्केट के स्टैन्डर्ड, कोर्स की क्वालिटी, और बनाने में आए खर्च के हिसाब से अपने कोर्स के लिए एक अच्छी कीमत तय कर सकते हैं।

कोर्स पब्लिश हो जाने के बाद आप इस कोर्स को अपने ब्लॉग और ब्लॉग के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रमोट करना होगा जिससे लोग आपके कोर्स के बारे में जाने और उसे खरीदें।

सारांश

  • कोर्स के लिए एक विषय चुनें जो कि आपके ब्लॉग की जनता के हिसाब से हो।
  • कोर्स का प्रकार चुनें कि वह पहले से रिकार्ड विडिओ के रूप में होगा या लाइव क्लास के रूप में होगा।
  • कोर्स को पब्लिश करने के लिए Platform चुनें। यह आपका ब्लॉग हो सकता है या अन्य कोई कोर्स प्लेटफॉर्म जैसे Udemy.
  • कोर्स को पब्लिश करें।
  • अपने कोर्स के बारे में ब्लॉग और सोशल मीडिया द्वारा लोगों को बताएं।
  • अब जैसे-जैसे लोग आपके कोर्स को खरीदेंगे, आपकी कमाई होगी।

6. Consulting सर्विस देकर

यदि आपका ब्लॉग किसी ऐंसे विषय पर है जिसमे आपको महारत है और जिसके बारे में आप लोगों को अच्छी सलाह दे सकते हैं तो आप लोगों को Consulting सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं।

इस तरीके में आपको बस अपनी इस सर्विस का प्रचार आपके ब्लॉग पर करना है।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग पर एक Sales पेज बनाना होगा जिससे लोगों को आपकी इस सर्विस के बारे में पूरी जानकारी मिल सके और वह जान पाएं कि आपको संपर्क कैसे करना है और पेमेंट कैसे करनी है।

आप इस सेल्स पेज के बारे में लोगों को बताने के लिए अपने ब्लॉग पर बैनर और पॉप-अप दिखा सकते हैं।

इससे आपके ब्लॉग पर आने वाले लोग आपकी इस सर्विस को देखेंगे और यदि उन्हें इसकी जरूरत होगी तो वह आपकी सर्विस को खरीदेंगे।

इसके बाद आपको Video Call, Audio Call, Email या Chat आदि माध्यमों से लोगों से उनकी समस्या पता करके उन्हें सलाह देना है जिससे वह उनकी समस्या का हल कर पाएं।

सारांश

  • ब्लॉग पर एक सेल्स पेज बनाएं जिसमे आपकी सर्विस की पूरी जानकारी हो।
  • ब्लॉग पर बैनर और पॉप-अप दिखा कर लोगों को इस पेज पर लाएं।
  • लोगों को Appointment दें और उनसे पेमेंट लें।
  • Video Call, Audio Call, Email या Chat आदि माध्यमों से लोगों को Consultation सर्विस दें और पैसे कमाएं।

7. Email List बनाकर और उसमें ब्रांड प्रमोशन करके

ब्लॉग पर आने वाले लोगों के ईमेल प्राप्त करके एक लिस्ट बनाना और फिर भेजे जाने वाले ईमेल में ब्रांड प्रमोशन करना एक बहुत अच्छा तरीका हो सकता है ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का।

न केवल इससे आप ब्रांड प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं, आप चाहें तो ईमेल का उपोयग करके अपने ब्लॉग पर ट्राफिक ला सकते हैं जिससे आप अन्य तरीके के उपयोग से भी पैसे कमा सकते हैं।

इस तरीके को उपयोग करने के लिए आपको दो जरूरी चीजें करनी है।

पहले आपको अपने ब्लॉग पर आने वाले लोगों के ईमेल प्राप्त करके एक ईमेल लिस्ट बनानी है। वैसे तो लोगों के ईमेल प्राप्त करने के कई तरीके हैं लेकिन जो तरीका सबसे अच्छा काम करता है वह है लोगों को उनके ईमेल के बदले eBook या PDF देना।

इसके लिए आप अपनी वेबसाईट पर एक Form लगा सकते हैं जिसमे आप लोगों से उनका ईमेल ले सकते हैं और बता सकते हैं उन्हें ऐंसा करने पर क्या प्राप्त होगा। इसके बाद आप वह चीज उन्हें उनके ईमेल पर भेज सकते हैं।

Email List को मैनेज करने और Email भेजने के लिए आप Convert Kit या Beehiiv का उपयोग कर सकते हैं।

जब आपके पास एक अच्छी बड़ी ईमेल लिस्ट आ जाए तो आप ब्रांडस से संपर्क करके उन्हें अपने ईमेल लिस्ट के बारे में बता सकते हैं और उनसे ब्रांड प्रमोशन डील मांग सकते हैं।

ब्रांड प्रमोशन डील मिल जाने पर अब आपको बस अपने ईमेल में कहीं पर ब्रांड का प्रमोशन करना है जिसके लिए आपको ईमेल में ब्रांड का लोगों और कुछ टेक्स्ट दिखाना होगा।

ब्रांड आपको आपके ईमेल के अंदर ब्रांड प्रमोशन पर आने वाले इम्प्रेशन और क्लिक के हिसाब से पैसे देगा।

सारांश

  • अपने ब्लॉग पर आने वाले लोगों का ईमेल प्राप्त करें और एक ईमेल लिस्ट बनाएं।
  • ब्रांडस के पास जाकर उनसे ब्रांड प्रमोशन डील प्राप्त करें।
  • अपने ईमेल में ब्रांड का प्रमोशन करें और वह ईमेल लोगों को भेजें।

8. Blog बेंचकर

ब्लॉग बेंचना भी ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का एक तरीका ही है यदि आप अपने ब्लॉग को अधिक से अधिक कीमत पर बेंच पाएं तो।

यदि आपके पास केवल एक ही ब्लॉग है और आप उससे लंबे समय तक कमाई करना चाहते हैं तो आपके के लिए हो सकता है यह तरीका अच्छा न हो।

लेकिन यदि आप बहुत सारे ब्लॉग बनाकर, उन पर ट्राफिक लाकर, उनसे कमाई करना जानते हैं तो यह तरीके के उपयोग से आप बहुत अधिक पैसे कमा सकते हैं।

इस तरीके में आपको ब्लॉग को बेंचने के उद्देश्य से बनाना और ग्रो करना है। जब ब्लॉग एक सीमा तक बढ़ जाए तो आप उसे आपके ब्लॉग की महीने की कमाई के 30 से 40 गुना भाव में बेंच सकते हैं।

यदि आपका ब्लॉग Authority ब्लॉग है और आपका ब्लॉग का टॉपिक Finance, Health, Fitness, Education आदि से जुड़ा हुआ हुआ तो आप और भी अधिक कीमत में अपने ब्लॉग को बेंच सकते हैं।

आप ब्लॉग बेंचने वाली वेबसाईट जैसे कि Flippa आदि का उपयोग अपने ब्लॉग के लिए खरीददार ढूँढने और उसे सुरक्षित ढंग से बेंचने के लिए कर सकते हैं।

सारांश

  • एक ब्लॉग बनाएं और उसे ग्रो करें।
  • ब्लॉग से कुछ समय से आप खुद पैसे कमाएं।
  • ब्लॉग को Flippa Marketplace की सहायता से बेंच दें।
  • यह चीज दोहराएं।

9. Paid Membership से

यदि आपके ब्लॉग का कंटेन्ट प्रीमियम है जिसे पढ़ने के लिए लोग पैसे देने को भी तैयार हो जाएँ तो आप अपने ब्लॉग से Paid Membership द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं।

आपके बस एक ब्लॉग को बनाकर उस पर पोस्ट करनी है। आपको कुछ पोस्ट को फ्री रखना है जिससे कोई भी उन्हें पढ़ पाए और आपके कंटेन्ट और उसकी क्वालिटी के बारे में जान पाएं।

लेकिन आपको अधिकतर पोस्ट्स को सिर्फ Members के लिए रखना है मतलब जो भी आपके ब्लॉग पर Paid Member होगा वही आपकी उस पोस्ट को पढ़ पाएगा।

यह करने से जो लोग आपकी प्रीमियम पोस्ट्स को पढ़ना चाहेंगे वह आपके ब्लॉग की Paid Membership लेंगे जिससे आपकी कमाई होगा।

इसके लिए आप अपने ब्लॉग पर प्लगइन या कोडिंग से Paid Membership वाला फीचर लगा सकते हैं। लेकिन ज्यादा अच्छा रहेगा कि आप अपना ब्लॉग किसी ऐंसे Platform पर बनाएं जो कि Paid Membership वाला फीचर पहले से देता हो।

क्योंकि यह Platform आपके लिए Payment भी हैन्डल कर सकते हैं। साथ ही इन Platform की अपनी ऑडियंस होती है जो कि आपके ब्लॉग पर आ सकती है।

यदि आप इस तरीके का ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आज के समय में Substack सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है।

सारांश

  • एक ब्लॉग बनाएं जिसमे Paid Membership वाला फीचर हो।
  • ब्लॉग पर बहुत हाई क्वालिटी पोस्ट पब्लिश करें।
  • इनमें से कुछ पोस्ट को फ्री रखें और अधिकार को Paid रखें।
  • जब कोई Paid पोस्ट को पढ़ना चाहे तो उसे Membership लेने को कहें।

Link shorteners का उपयोग करके ब्लॉगिंग से पैसे कमाना संभव है लेकिन इस तरीके का उपयोग आपको तभी करना चाहिए जब आप अन्य तरीके उपयोग न कर पाएं।

आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट के अंदर लिंक्स तो शेयर करते ही होंगे। आपको इन लिंक्स को शेयर करने से पहले Link Shortener की सहायता से शॉर्ट करना है।

आपको इस काम को करने के लिए उन लिंक Shorteners का उपयोग करना है जो कि लिंक पर आने वाले क्लिक के हिसाब से आपको पैसे दें।

Linkvertise एक बहुत ही प्रसिद्ध लिंक शॉर्टनर है जिसका उपयोग आप इस काम को करने के लिए कर सकते हैं।

यह लिंक शॉर्टनर लिंक को इस तरह से शॉर्ट करते हैं कि जब कोई इन शॉर्ट लिंक का उपयोग करे तो उसे कुछ सेकंड के लिए विज्ञापन दिखाई देगा और उसके बाद वह बड़ी लिंक पर जाएगा।

विज्ञापन दिखाने से Link Shorteners की कमाई होती है जिसका हिस्सा वह लिंक शॉर्ट करने वाले को भी देते हैं।

सारांश

  • किसी लिंक शॉर्टनर को चुनें जो लिंक पर क्लिक होने के पैसे दे।
  • इन शॉर्ट लिंक्स को अपने ब्लॉग पर पोस्ट्स में लगाएं।
  • अपने ब्लॉग पर ट्राफिक लाएं जिससे अधिक से अधिक लोग लिंक पर क्लिक करें जिससे आपकी कमाई हो।

निष्कर्ष

तो यह थी पोस्ट ब्लॉगिंग से पैसे कमाने को लेकर। मैंने आपको उन तरीके के बारे में बताया जिनके उपयोग से आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं। मैं आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और आप इसे अन्य लोगों के साथ शेयर करेंगे।

सोशल मीडिया पर शेयर करें: