ब्लॉग पर ट्राफिक कैसे लाएं इन 2024? जानें असरदार 8 तरीके
यदि आपने ऑनलाइन पैसे कमाने के उद्देश्य से एक ब्लॉग शुरू किया है और आप उस ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप ब्लॉग पर ट्राफिक मतलब कि लोग आएं।
ब्लॉग पर ट्राफिक खुद नहीं आता बल्कि उसे लाना पड़ता है और इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि ब्लॉग पर ट्राफिक कैसे लाएं। और आज की इस पोस्ट में मैं आपको यही बताऊँगा कि ब्लॉग पर ट्राफिक कैसे लाएं ताकि आप भी ब्लॉगिंग से पैसे कमा पाए।
ब्लॉगिंग शुरू करने के बाद ब्लॉग पर ट्राफिक लाना इसीलिए जरूरी होता है क्योंकि ब्लॉग पर जितना अधिक ट्राफिक आएगा, आपकी ब्लॉग से उतनी ही अधिक कमाई होगी।
ब्लॉग पर ट्राफिक लाने के कई तरीके हैं। इन तरीकों का उपयोग करके ब्लॉग पर लाखों की संख्या में लोगों को लाया जा सकता है। आप भी इन तरीकों को उपयोग करके अपने ब्लॉग पर ट्राफिक को बढ़ा सकते हैं।
Blog पर ट्राफिक कैसे लाएं?
तो यह वो तरीके हैं जिनके उपयोग से ब्लॉग पर ट्राफिक को लाया जा सकता है
1. ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक कराएं
ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक कराना शुरू से ही ब्लॉग पर ट्राफिक लाने का सबसे अच्छा तरीका बना हुआ है। इस तरीके से किसी अन्य तरीके की तुलना में काफी अधिक ट्राफिक बहुत कम इनवेस्टमेंट के साथ लाया जा सकता है।
इस तरीके में हम ब्लॉग पर ट्राफिक लाने के लिए उसे सर्च इंजन जैसे कि गूगल और बिंग में रैंक कराते हैं। रैंक कराने का मतलब है कि सर्च इंजन में कोई चीज (मतलब कीवर्ड) सर्च करने पर आपका ब्लॉग रिजल्ट के रूप में दिखे।
सर्च इंजन में ब्लॉग को रैंक कराने के लिए SEO यानि कि सर्च इंजन Optimization किया जाता है। SEO में ब्लॉग के पेज को इस तरह से बनाया जाता है कि वह सर्च इंजन में किसी कीवर्ड को सर्च करने पर रिजल्ट में दिखे।
क्योंकि Google दुनिया का सबसे अधिक उपयोग होने वाला सर्च इंजन है इसीलिए जब भी SEO को किया जाता है तो गूगल को टारगेट किया जाता है।
गूगल या अन्य कोई सर्च इंजन SEO के उपयोग से ब्लॉग को सर्च इंजन में दिखाने के लिए किसी भी तरह की फीस चार्ज नहीं करता है। इस वजह से SEO एक हिसाब से फ्री है।
लेकिन SEO को सही तरह से करने के लिए बहुत से टूल्स की जरूरत पड़ती है जो कि फ्री नहीं है। इसीलिए SEO को करने में थोड़ा खर्च आ सकता है।
लेकिन क्योंकि SEO से लंबे समय तक ब्लॉग पर ट्राफिक आ सकता है इसीलिए SEO में पैसे लगाने से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
2. सोशल मीडिया पर ब्लॉग को प्रमोट करें
सर्च इंजन के बाद जो चीज आपको आपके ब्लॉग पर सबसे अधिक ट्राफिक लाकर दे सकती है वह है सोशल मीडिया। आज के समय में लोग सोशल मीडिया का उपयोग सर्च इंजन से ज्यादा करते हैं। इस वजह से सोशल मीडिया बहुत ही अधिक ट्राफिक ब्लॉग पर लाकर दे सकती है।
आज के समय में बहुत सी सोशल मीडिया साइट्स हैं। लेकिन केवल कुछ ही सोशल मीडिया साइट्स हैं जो कि इस काम के लिए सबसे उचित हैं। जैसे कि Pinterest, Facebook, X (ट्विटर), Instagram और Telegram.
Instagram से पैसे कमाने और Telegram से पैसे कमाने के तरीके बहुत से हैं जिनमें इन पर ब्लॉग को प्रमोट करके ट्राफिक लाकर ब्लॉग से पैसे कमाना भी एक है।
आज इन प्लेटफॉर्म पर कंटेन्ट बनाकर उसके माध्यम से अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर ब्लॉग को प्रमोट करने का फायदा यह भी है कि कभी कभी आपकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वाइरल जा सकती है जिससे एक दम से आपके ब्लॉग पर बहुत ही अधिक ट्राफिक आ सकता है।
हालांकि सोशल मीडिया से ब्लॉग पर ट्राफिक लाने के लिए आपको सोशल मीडिया पर कंटेन्ट बनाते रहना होगा।
3. ब्लॉग को ब्रांड बनाएं
यदि आप अपने ब्लॉग को एक ब्रांड के रूप में स्थापित कर लेते हैं तो आपको इससे बहुत सारे फायदे मिल सकते हैं और इन्हीं फ़ायदों में से एक फायदा है ट्राफिक।
ब्लॉग के ब्रांड बन जाने से होगा यह कि लोग सीधे गूगल पर आपके ब्लॉग का नाम सर्च करके या सीधे ब्राउजर में आपके ब्लॉग का अड्रेस डालकर आपके ब्लॉग को पढ़ने के लिए आएंगे जिससे कि आपके ब्लॉग को ट्राफिक प्राप्त होगा।
ब्लॉग के ब्रांड बन जाने से लोग उसे सोशल मीडिया पर अधिक शेयर करते हैं और साथ ही गूगल भी ब्रांड वाले ब्लॉग को आसानी से रैंक करता है।
इसीलिए ब्लॉग को एक ब्रांड बनाना बहुत जरूरी है। ब्लॉग को ब्रांड बनाने के लिए आपको उस ब्लॉग पर क्वालिटी पोस्ट पब्लिश करनी होगी। साथ ही आपको खुदकों एक लेखक के तौर पर प्रस्तुत करना होगा।
आपको सोशल मीडिया के उपयोग से भी अपने ब्लॉग को लोगों तक ब्रांड के रूप में पहुंचाना होगा।
4. ब्लॉग को Google Discover में लाएं
Google Discover एक फ़ीड है जो कि गूगल के प्रोडक्टस जैसे कि गूगल सर्च इंजन (मोबाईल) और गूगल क्रोम (मोबाईल) में दिखाई देती है। यदि आपने इस प्रोडक्टस का उपयोग किया है तो आपने Discover Feed का भी जरूर उपयोग किया होगा।
इस फ़ीड में गूगल आमतौर पर आर्टिकल, वेब स्टोरी और यूट्यूब वीडियोज़ को जगह देता है।
यदि आप अपने ब्लॉग को इस फ़ीड में लाने में कामयाब हो जाते हैं तो इससे आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्राफिक आ सकता है।
यदि आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग गूगल डिस्कवर में दिखाई दे तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपका ब्लॉग SEO को अच्छे से करे और साथ ही आपका ब्लॉग थोड़ा पुराना हो।
इसके साथ ही आपको Google Discover की कुछ गाइडलाइंस को भी पूरा करना होगा।
इसके बाद यदि गूगल को आपके ब्लॉग के आर्टिकल डिस्कवर में दिखाने के लायक लगते हैं तो वह खुदसे आपके ब्लॉग को डिस्कवर फ़ीड में दिखाएगा।
Google Discover और Google News दो अलग-अलग चीजें हैं। एक में ब्लॉग दिखाई देने का मतलब यह नहीं है कि वह दूसरी में भी दिखे।
5. ब्लॉग पर आने वाले लोगों को Email Subscribers में बदलें
यदि आपके ब्लॉग पर कोई व्यक्ति SEO से, सोशल मीडिया से या डिस्कवर फ़ीड से आता है तो जरूरी नहीं है कि वह दोबारा खुद से आपके ब्लॉग पर लौटेगा।
ब्लॉग पर जितना जरूरी है नए लोगों को लाना, उतना ही जरूरी है दोबारा उन्हीं लोगों को ब्लॉग पर लाना। इस चीज को करने के कई तरीके हैं लेकिन जो तरीका सबसे अच्छा है वह है Email Subscribers.
आप अपने ब्लॉग पर आने वाले लोगों को Email Subscribers में बदल सकते हैं और फिर उन लोगों को ईमेल भेज कर ब्लॉग पर वापस ला सकते हैं।
इसके लिए जरूरी है कि आप किसी तरह से लोगों से उनका ईमेल प्राप्त करे। इसके लिए आप अपने ब्लॉग पर किसी सर्विस का उपयोग करके ईमेल न्यूजलेटर फॉर्म या फिर पॉप-अप दिखा सकते हैं और लोगों से उनका ईमेल प्राप्त करने की कोशिश कर सकते हैं।
लोगों से उनका ईमेल मिल जाने के बाद आप उन्हें ईमेल भेजकर अपने ब्लॉग की नई पोस्ट के बारे में बता सकते हैं और उन्हें अपने ब्लॉग पर वापस लाने की कोशिश कर सकते हैं।
6. Push Notification का उपयोग करें
ब्लॉग पर लोगों को वापस लाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है Push Notification. आज के समय में हर ब्राउजर Push Notification को सपोर्ट करते हैं।
Push Notification एक फीचर है जिसका उपयोग करके वेबसाईट लोगों को सीधे उनके लैपटॉप या मोबाईल में ब्राउजर का उपयोग करके Notification भेज सकती हैं।
इस Notification में ब्लॉग लोगों को नई पोस्ट के बारे में बता सकते हैं। जिससे लोग उसे पढ़ने के लिए आपके ब्लॉग पर आ सकते हैं।
आप किसी को भी ब्राउजर में Push Notification नहीं भेज सकते हैं। जरूरी है कि कोई व्यक्ति जब वह पहली बार आपके ब्लॉग पर आ रहा है तो आपके ब्लॉग को Push Notification की पर्मिशन दे। इसके बाद ही उस व्यक्ति को Push Notification भेजी जा सकती है।
इसके लिए बहुत सी सर्विस और WordPress Plugins हैं जिनका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग पर इस फीचर को चालू कर सकते हैं।
7. Paid Ads का सहारा लें
Paid Ads भी एक बहुत ही उपयोगी तरीका है जिसका उपयोग करके ब्लॉग पर ट्राफिक लाया जा सकता है।
इस तरीके में आप आपके ब्लॉग की Ads को विभिन्न प्लेटफॉर्म जैसे कि सोशल मीडिया, अन्य ब्लॉग, सर्च इंजन आदि में दिखाते हैं। इससे लोग आपकी Ads को देखते हैं और आपके ब्लॉग पर आते हैं।
ब्लॉग पर ट्राफिक लाने का यह तरीका अन्य सभी तरीकों को तुलना में सबसे अधिक महंगा है। इसीलिए जरूरी है कि इस तरीके का उपयोग बहुत सोच समझ कर करें।
आमतौर पर इस तरीके का उपयोग वह ब्लॉग करते हैं जो कि बहुत कम ट्राफिक में भी ब्लॉग से Affiliate Marketing से या अन्य किसी तरीके से अधिक कमाई सकते हैं।
यदि आपके पास कोई नीति है जिसकी मदद से आप Paid Ads में लगने वाले पैसे को वसूल करने के साथ पैसे कमा भी सकते हैं तो आप इस तरीके को उपयोग में ले सकते हैं।
8. Quality पोस्ट लिखें जिससे लोग उसे शेयर करें
जैसा कि मैंने आपको बताया कि सोशल मीडिया ब्लॉग पर ट्राफिक लाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। आमतौर पर सोशल मीडिया से ब्लॉग पर ट्राफिक लाने के लिए आपको खुद उसे सोशल मीडिया पर कंटेन्ट के माध्यम से प्रमोट करना पड़ता है।
लेकिन कैसा हो यदि लोग खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आपके ब्लॉग को प्रमोट करें तो?
यह हो सकता है यदि आप अपने ब्लॉग पर बहुत ही अच्छी क्वालिटी का कंटेन्ट पब्लिश करते हैं तो। जब लोग आपके ब्लॉग के क्वालिटी कंटेन्ट को देखेंगे तो वह चाहेंगे कि वो इसके बारे में अन्य लोगों को भी बताएं जिसके लिए वह उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करेंगे।
आपके ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर करे जाने से लोग आपके ब्लॉग पर आएंगे जिससे कि आपके ब्लॉग पर ट्राफिक बढ़ेगा।
इसके लिए जरूरी है कि आप अपने ब्लॉग पर सोशल मीडिया पर शेयर करने के बटन लगाएं।
निष्कर्ष
दोस्तों, तो यह वो तरीके थे जिनका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग पर ट्राफिक को ला सकते हैं और उससे अधिक से अधिक कमाई कर सकते हैं। मैं आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और आप इसे अन्य लोगों के साथ शेयर करेंगे।