होम » बिज़नेस » 31 यूट्यूब चैनल आइडियास (इन हिन्दी) 2024 के लिए

31 यूट्यूब चैनल आइडियास (इन हिन्दी) 2024 के लिए

/ बिज़नेस

यदि आप एक यूट्यूब चैनल शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपको नहीं पता कि किस चीज पर चैनल शुरू करना चाहिए तो आप चिंता न करें क्योंकि इस पोस्ट में आपको बेस्ट यूट्यूब चैनल आइडियास के बारे में बताया गया है जिससे कि आप अपने लिए सबसे सही चैनल आइडिया को चुन कर उस पर विडिओ बनाना शुरू कर सकते हैं।

YouTube एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है जो कि आपको उस पर विडिओ अपलोड करके पैसे कमाने अवसर देता है साथ ही साथ आपको प्रसिद्ध भी करता है। इस वजह से YouTube पर विडिओ अपलोड करना एक बहुत ही अच्छा करिअर ऑप्शन है।

यूट्यूब अकेला एक ऐसा ऑनलाइन बिज़नेस नहीं है जिससे कि पैसे कमाएं जा सकते हैं। बहुत से ऐसे बिज़नेस हैं जो कि आपको यूट्यूब से ज्यादा कमाई करके दे सकते हैं। लेकिन केवल यूट्यूब ही एक ऐसा बिज़नेस है जो कि आपको प्रसिद्ध बना सकता है।

आज के समय में बहुत सारे लोग यूट्यूब पर विडिओ अपलोड करने से बहुत अधिक प्रसिद्ध हो गए है और वह ऑनलाइन पैसे भी कमा रहे हैं।

YouTube पर सफलता के लिए जरूरी है कि आप सही आइडिया पर चैनल बनाएं। सभी आइडिया एक जैसे नहीं होते हैं।

जहां कुछ के लिए विडिओ बनाना आसान होता है तो कुछ के लिए विडिओ बनाना बहुत मुश्किल होता है। जहां कुछ से ज्यादा पैसे बनते हैं तो कुछ से थोड़ी ही कमाई होती है। जहां कुछ से बहुत अधिक प्रसिद्ध हुआ जा सकता है तो वहीं कुछ से प्रसिद्ध होने की कोई संभावना नहीं होती है।

यह आपके ऊपर है कि आप अपनी परिस्थिति और लक्ष्य को ध्यान में रखकर सही आइडिया को चुनें।

बेस्ट यूट्यूब चैनल आइडियास (इन हिन्दी)

best youtube channel ideas in hindi

तो यह वो लिस्ट है जो कि आपको सभी तरह के यूट्यूब चैनल के आइडिया देगी।

1. Facts

Facts चैनल एक बहुत ही आसान यूट्यूब चैनल आइडिया है जिस पर कोई भी व्यक्ति यूट्यूब चैनल बना सकता है। एक Facts चैनल बनाने में न तो कोई स्किल लगती है और न ज्यादा मेहनत।

इस तरह के चैनल पर आपको किसी भी चीज के Facts से जुड़े विडिओ बनाने होते हैं। जैसे कि History Facts, Science Facts, Biology Facts, Movie Facts या अन्य तरह के Facts.

Facts काफी Interesting होते हैं इसीलिए इस तरह के विडिओ को लोग देखना काफी पसंद करते हैं। एक Facts चैनल की ऑडियंस बहुत ज्यादा है। इसीलिए यूट्यूब पर पहले से हजारों Facts चैनल होने पर भी यह एक अच्छा चैनल आइडिया है।

आज के समय में YouTube Shorts पर Facts बताने से वह चैनल बहुत तेजी से ग्रो होता है।

2. Movie Explanation

आज के समय की जो फिल्म होती है उनकी स्टोरी हर कोई समझ पाए यह जरूरी नहीं क्योंकि बहुत सारी मूवीस या तो अन्य फिल्म की अगली कड़ी होती है या वो किसी किताब या कॉमिक पर आधारित होती है। और बहुत अधिक लोग वो होते है जिहोंने पिछली फिल्म नहीं देखी होती है या सोर्स मटीरीअल नहीं पढ़ा होता है।

आप इन्हीं लोगों को टारगेट बनाकर एक ऐसा यूट्यूब चैनल बना सकते हैं जिसमें कि आप किसी फिल्म (या वेब सीरीज या Anime Show) को Explain कर सकते हैं।

एक Movie Explanation चैनल के लिए कंटेन्ट बनाना काफी आसान होता है और क्योंकि नई फिल्में, वेब सीरीज और टीवी शो आते ही रहते हैं इसीलिए आपको कंटेन्ट की भी कमी नहीं होगी।

3. Photo Editing

जब लोग कहीं भी (जैसे कि सोशल मीडिया, डॉक्युमेंट्स या ब्लॉग/वेबसाईट) फोटो अपलोड करते हैं तो वह चाहते हैं कि वह फोटो को अपलोड करने से पहले उसमें कुछ बदलाव करें।

आप एक Photo Editing चैनल बना सकते हैं और ऐसे लोगों को यूट्यूब की मदद से फोटो एडिटिंग सिखा सकते हैं।

आप Photoshop, Lightroom, Picsart आदि तरह के एडिटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा एडिटिंग करने के ट्यूटोरियल बनाकर उन्हें अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं। आप इन ट्यूटोरियल में बैकग्राउंड रिमूव करना, कलर ग्रेडिंग करना, या अन्य तरह की एडिटिंग के बारे में बता सकते हैं।

Photo Editing जैसा Video Editing भी है जिस पर आप चैनल बना सकते हैं। लेकिन इस आइडिया पर चैनल बनाने के लिए आपको एडिटिंग सॉफ्टवेयर से जुड़ी स्किल चाहिए।

फोटो एडिटिंग से पैसे कमाने की अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें - फोटो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाएं?

4. Motivation

आप एक Motivation से जुड़ा चैनल बना सकते हैं और उस पर लोगों को Motivate करने वाले विडिओ अपलोड कर सकते हैं।

लोगों को Motivation कई चीजों के लिए चाहिए होता है जैसे कि Study के लिए, Work के लिए, Gym के लिए आदि। आप इन लोगों की मदद के लिए एक Motivation चैनल बना सकते हैं।

आप बुक्स का ज्ञान देकर, Facts बताकर, सफल लोगों की कहानी बताकर या अन्य तरह से अपने विडिओ द्वारा लोगों को Motivate कर सकते हैं।

एक अच्छा Motivation Channel आप तभी बना पाएंगे जब आपकी Speaking स्किल अच्छी होंगी। इसीलिए आप इस तरह का चैनल बनाने से पहले अपनी Speaking पर ध्यान दें।

5. History

एक यूट्यूब चैनल बनाना और उस पर History से जुड़े विडिओ अपलोड करना एक काफी अच्छा आइडिया है। आप इतिहास में घटी घटनाओं या इतिहास में हुए व्यक्तियों के ऊपर वीडियोस बना सकते हैं और यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।

इतिहास के अंदर बहुत सी केटेगरी हैं जिनपर आप विडिओ बना सकते हैं जैसे कि पृथ्वी का इतिहास, मानव का इतिहास, आधुनिक इतिहास आदि।

इस तरह के चैनल के लिए विडिओ बनाना मुश्किल तो होता है लेकिन ज्यादा नहीं। क्योंकि आप इतिहासकारों की रिसर्च के आधार पर अपने विडिओ बना सकते हैं।

यह भी पढ़े -

6. Personality Development

हर कोई अपने व्यक्तित्व को अच्छा बनाना चाहता है जिससे कि उनके रहने, बोलने, चलने, सीखने आदि का ढंग बदल सके।

आमतौर पर ज्यादा अच्छा रहता है कि लोग Personality Development कोर्स लें क्योंकि वह असल ज़िंदगी के अनुभव से Personality Development कराते हैं। लेकिन इन कोर्स को करने में बहुत पैसा लगता है जिसे वजह से बहुत से लोग यूट्यूब की तरफ देखते हैं।

यदि आपको लगता है कि आप लोगों को Personality Development में मदद कर सकते हैं तो आप Personality Development के विषय के ऊपर विडिओ बना सकते हैं।

7. Sports News

Sports News यूट्यूब चैनल यूट्यूब पर बहुत अच्छे चलते हैं। एक Sports News यूट्यूब चैनल बनाना बहुत ही आसान है क्योंकि Sports News पता करने के लिए आपको बस स्पोर्ट्स देखना है।

और यदि आप स्पोर्ट्स के बहुत बड़े शौकीन है तो आपके लिए यह आइडिया तो और भी अच्छा है।

आपको जो भी स्पोर्ट देखना पसंद हो (जैसे कि फूटबाल, MMA, F1, Kabaddi, Cricket आदि) आप उस देखकर और उससे जुड़ी अपडेट प्राप्त करने के बाद उसके विडिओ बनाकर यूट्यूब पर डाल सके हैं।

8. Video Game

Video Game एक ऐसा यूट्यूब चैनल आइडिया है जो कि न केवल आपको बहुत अधिक पैसे कमा कर दे सकता है साथ ही आपको प्रसिद्ध भी कर सकता है।

आप Video Game के ऊपर एक ऐसा चैनल बना सकते हैं जिस पर आप नए गेम से जुड़े रिव्यू, गेम के गेमप्ले, गेम की स्टोरी, E-sports न्यूज, गेम की टिप्स और ट्रिक्स आदि विडिओ अपलोड कर सकते हैं।

यदि आप एक Gamer हैं तो आपके लिए यह एक बहुत ही आसानी से शुरू किए जा सकने वाला चैनल आइडिया हो सकता है।

9. Stories

इस तरह के चैनल पर आप बच्चों के लिए स्टोरी विडिओ बनाकर अपलोड करते हैं। यह स्टोरी में बस आप वहीं कहानी बताते हैं जो कि हम बचपन से सुनते और पढ़ते आ रहे हैं।

लेकिन यदि आप क्रिएटिव हैं तो आप अपने आप से नई कहानियाँ बनाकर उन्हें यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।

यदि आपको अपनी कहानियों वाले विडिओ को Viral करना है तो आपको आपके विडिओ में Animation या किसी अन्य विडिओ का उपयोग करना होगा।

इस वजह से इस तरह के चैनल को शुरू करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

10. Case Study

दुनिया में बहुत सारे सफल व्यक्ति और कंपनी हैं जिनके बारे में लोग जानना चाहते हैं कि उन्होनें सफलता कैसे हासिल की। साथ ही ऐसे भी लोग और कंपनी हैं जो कि आज बर्बाद हो गए हैं और लोग जानना चाहते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि आज वह बर्बाद हैं।

आप इन्हीं लोगों के लिए एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और उस पर लोगों और कंपनी की Case Study बनाकर अपलोड कर सकते हैं। Case Study में आपको किसी चीज या व्यक्ति की सफलता या असफलता के पीछे के कारण के बारे में बताना पड़ता है।

Case Study वीडियोस भी आपको प्रसिद्ध बना सकते हैं और अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। लेकिन Case Study विडिओ बनाने के लिए आपको रिसर्च भी लगती है और Visual Material (जैसे आपके बोलने का विडिओ या कोई एनिमेशन) भी बनाना पड़ता है।

11. Vlog

Vlog हम उन विडिओ को कहते हैं जिसमें कोई व्यक्ति खुदको रिकार्ड करता है और कोई चीज जो कि उसकी ज़िंदगी में हो रही है उसके बारे में बताता है। इस तरह के विडिओ को भी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जा सकता है।

Vlog कई तरह के होते हैं जैसे कि

  • Travel Vlog जिसमें आप कहीं घूमने जाने के विडिओ बनाते हैं।
  • Family Vlog जिसमें आप अपने घर में होने वाली घटनाओं के विडिओ बनाते हैं।
  • Lifestyle Vlog जिसमें आप अपनी जीवन शैली जैसे कि GYM, Job, Work, Study आदि के विडिओ बनाते हैं।

यदि आप अपनी ज़िंदगी के बारे में अन्य लोगों को यूट्यूब द्वारा बताना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक काफी अच्छा आइडिया हो सकता है

Vlog उन चैनल आइडिया में से एक है जो कि आपको बहुत अधिक प्रसिद्ध बना सकता है।

12. Smartphone Tips and Tricks

आज के समय में फोन स्मार्ट हो चुके हैं इसीलिए उन्हें स्मार्टफोन कहा जाता है। एक Smartphone में हजारों फीचर्स होते हैं। यह सभी फीचर लोगों को पता नहीं होते हैं। इसीलिए यदि आप एक चैनल बनाते हैं और Smartphone के इन फीचर्स के बारे में बताते हैं तो वह काफी अच्छा चल सकता है।

लेकिन इसके लिए आपकी Smartphones में रुचि होना जरूरी है जिससे कि आप उनके फीचर्स खोज सकें और उन Smartphone की टिप्स एण्ड ट्रिक्स विडिओ बनाकर अपलोड कर सकें।

इस तरह के चैनल ज्यादा बड़े नहीं होते हैं लेकिन यदि आप Smartphone टिप्स एण्ड ट्रिक्स के साथ अन्य जानकारी जैसे कि किसी तरह की वेबसाईट या मोबाईल app के बारे में बताएं तो आप चैनल को और ज्यादा ग्रो कर सकते हैं।

13. Cashback Apps Offers

सभी लोग चाहते हैं कि जब वो ऑनलाइन कोई शॉपिंग करें या कोई बिल पेमेंट करें तो उन्हें Cashback या अन्य कोई रिवार्ड प्राप्त हों। इस वजह से लोग कई तरह के Cashback देने वाले Apps या Mobile Recharge करने वाले Apps का उपयोग करते हैं।

आप एक YouTube Channel बनाकर इन लोगों को विभिन्न Cashback Apps या Recharge Apps के बारे में बता सकते हैं। आप उनपर चलने वाले Latest Offers की जानकारी लोगों को दे सकते हैं जिससे कि वह उनका लाभ ले सकें।

इस तरह के चैनल से आप यूट्यूब Ads के साथ Apps के Refer and Earn प्रोग्राम से भी कमाई कर सकते हैं।

इस तरह का चैनल बनाना Telegram से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है क्योंकि आप एक ग्रुप बनाकर उस पर अपने यूट्यूब विडिओ की लिंक को डाल सकते हैं।

14. Fitness Training

यदि आपको Gym जाकर कसरत करने का शौक है या आप घर पर ही किसी तरह से Fitness Training करते हैं तो यह आपके लिए एक बहुत ही उँदा चैनल आइडिया है।

आप अपनी Fitness Training के विडिओ बनाकर उन्हें यूट्यूब पर डाल सकते हैं। इससे लोग आपके विडिओ को देख पाएंगे और Fitness Training के बारे में सीख पाएंगे।

आप चाहें तो Educational विडिओ बनाकर लोगों को और अच्छे से इसके बारे में सिखा सकते हैं।

इस तरह के यूट्यूब चैनल से बहुत अधिक पैसे कमाए जा सकते हैं क्योंकि इस केटेगरी में ब्रांड प्रमोशन के बहुत ज्यादा पैसे मिलते हैं।

15. Cooking

खाना खाना तो हम सभी को अच्छा लगता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें खाना खुद बनाना और फिर खाना अच्छा लगता है। यदि आप ऐसे व्यक्ति है जिसे खाना बनाना अच्छा लगता है तो आप इस आइडिया पर एक चैनल बना सकते हैं।

आप खाना बनाने के विडिओ बनाकर उन्हें यूट्यूब पर डाल सकते हैं। आमतौर पर खाना बनाने वाले चैनल पर Recipe ही बताई जाती है।

एक Cooking चैनल पर बहुत अधिक व्यू आ सकते हैं क्योंकि लगभग सभी लोग रेसपी के बारे में जानने के लिए यूट्यूब विडिओ देखते हैं। इससे आपकी एक Cooking चैनल से काफी अच्छी कमाई हो सकती है।

साथ ही Cooking यूट्यूब चैनल आपको एक Chef के रूप में प्रसिद्ध भी कर सकता है।

16. Study Documentation

यदि आप एक स्टूडेंट हैं जो कि यूट्यूब करना चाहता है लेकिन या तो आपके पास समय की कमी है या आपको अन्य टॉपिक के बारे में जरूरी जानकारी नहीं तो आपके लिए यह एक अच्छा चैनल आइडिया।

Study Documentation में आप एक यूट्यूब चैनल पर अपनी पढ़ाई के विडिओ बनाकर अपलोड करते हैं। इसमें आप केवल अपनी पढ़ाई की प्रोग्रेस, पढ़ाई का टॉपिक, किताबें, पढ़ाई के Motivation के बारे में बात करते हैं। इसमें आप लोगों को पढ़ाते नहीं है।

इस वजह से कम समय होने पर भी आप बिना पढ़ाई से ध्यान हटाए यूट्यूब कर सकते हैं।

इस तरह का चैनल ज्यादा बड़ा तो नहीं होता। इसीलिए जब तक आपकी पढ़ाई चल रही है आप केवल इसी आइडिया पर विडिओ बनाएं और फिर अन्य आइडिया को मिक्स कर लें।

17. Coding

Coding भी एक ऐसा आइडिया है जिसके यूट्यूब पर विडिओ बहुत अच्छे चलते हैं। यदि आपने कभी यूनिवर्सिटी में या किसी कोर्स में Coding सीखी है तो आप आपने जो भी सीखा है उसके विडिओ बनाकर उन्हें यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।

आप लोगों को Programming, Web Development, Databases, Data Structures and Algorithms, System Design आदि के बारे में सिखा सकते हैं।

Coding वाले चैनल से आप यूट्यूब Ads से तो कमाई कर सकते हैं साथ ही आप Paid Course सेल करके बहुत अधिक पैसे कमा सकते हैं।

कोडिंग से पैसे कमाने की अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें - Coding से पैसे कैसे कमाएं?

18. Software Guides

आज के समय में हम सभी सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं क्योंकि जो भी व्यक्ति डेस्कटॉप या स्मार्टफोन को उपयोग करता है वह असल में कई तरह के सॉफ्टवेयर उपयोग कर रहा होता है।

यह सॉफ्टवेयर कभी-कभी उपयोग में बहुत ही मुश्किल हो सकते हैं। जिस वजह से लोग इन सॉफ्टवेयर से जुड़ी जानकारी को ऑनलाइन यूट्यूब पर देखते हैं।

ऐसे में आप एक चैनल बना सकते हैं और उस चैनल पर सॉफ्टवेयर गाइड अपलोड कर सकते हैं। Microsoft Excel, Photoshop, Terminal, Operating System जैसे कि Windows और Linux कुछ सॉफ्टवेयर है जिनके ऊपर आप सॉफ्टवेयर गाइड बना सकते हैं।

19. Hardware Repair

यह एक ऐसा यूट्यूब चैनल आइडिया है जिसे हर कोई नहीं कर सकता है। यदि आप इस चैनल आइडिया के ऊपर विडिओ अपलोड करना चाहते हैं तो आपके पास हार्डवेयर जैसे कि कम्प्यूटर, मोबाईल, टीवी आदि को सुधारने का सामान और स्किल होनी जरूरी है।

यदि आपके पास यह है तो आप पहले से जो भी Repairing का काम कर रहे हैं आप बस उसकी प्रोसेस के विडिओ बनाकर उन्हें चैनल पर अपलोड कर सकते हैं।

इस तरह के विडिओ यूट्यूब शॉर्ट्स पर डालने से चैनल बहुत ही तेजी से ग्रो होता है।

20. Teaching

Teaching भी एक बहुत ही अच्छा यूट्यूब चैनल आइडिया है जो कि आपको अच्छे पैसे कमा कर दे सकता है और साथ ही साथ आपको स्टूडेंट्स के बीच प्रसिद्ध कर सकता है।

आप अपने यूट्यूब चैनल पर स्टूडेंट को पढ़ाने के लिए पढ़ाई के टॉपिक से संबंधित विडिओ को अपलोड कर सकते हैं। आप जिस भी सब्जेक्ट में माहिर हों चाहे वह हिस्ट्री हो, फिज़िक्स हो, केमिस्ट्री हो, आप उसके वीडियोस बना सकते हैं। इससे स्टूडेंट्स आपके वीडियोस के उपयोग से फ्री में पढ़ पाएंगे और आप YouTube Ads से कमाई कर पाएंगे।

एक अच्छा यूट्यूब चैनल बहुत बड़ी कीमत पर Coaching Institutes द्वारा खरीदा जा सकता है तो यह भी एक ऑप्शन आपके पास रहेगा।

21. Skin Care

Skin Care यूट्यूब पर बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है क्योंकि लोग इसकी अहमियत को जान रहे हैं। पहले इस टॉपिक पर यूट्यूब विडिओ को बनाना ज्यादा फायदेमंद नहीं था लेकिन आज YouTube Shorts के आ जाने के बाद ऐसा नहीं रहा।

आप Shorts विडिओ बनाकर उन्हें यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। आप चाहें तो इन्हीं विडिओ को ज्यों का त्यों उठाकर Instagram पर अपलोड कर सकते हैं और Instagram से पैसे कमा सकते हैं।

22. Dieting

धीरे-धीरे लोग Dieting की जरूरत को समझ रहे हैं। उन्हें समझ आ रहा है कि Dieting हेल्थ के लिए कितनी अच्छी होती है। इसीलिए YouTube पर इस चीज को देखने वाले बहुत अधिक है।

यदि आप YouTube पर इस चीज के विडिओ अपलोड करते हैं तो आप एक ज्यादा बड़ा तो नहीं लेकिन एक अच्छा चैनल बना सकते हैं। आप आप अपने वीडियोस में लोगों को विभिन्न Deiting के बारे में बताकर उन्हें उनके फायदे बात सकते हैं।

लेकिन जरूरी है कि आपको Dieting के बारे में ज्ञान हो। आपने कोई Professional कोर्स किया हो।

23. Gadget Review

यदि आपको Tech Hardware मतलब कि Gadgets पसंद हैं तो यह चैनल आइडिया आपके लिए है। यह चैनल आइडिया उन चुनिंदा आइडियास में से एक है जो कि आपको बहुत अधिक कमाई करके दे सकता है और साथ ही प्रसिद्ध कर सकता है जिससे आपका एक पक्का करिअर यूट्यूब पर बन सकता है।

आये नए Gadget जैसे कि Smartphone, Smartwatch, Game Console, Laptop, Desktop आदि आते ही रहते हैं। आप बस इनके रिव्यू करके, इनकी आपस में तुलना करके, इन पर चर्चा करके यूट्यूब पर विडिओ अपलोड कर सकते हैं।

इस आइडिया पर चैनल बनाने की सबसे बड़ी समस्या Gadgets का जुगाड़ करना है। यदि आप किसी तरह से Gadgets का जुगाड़ कर सकते हैं तो आप इस आइडिया पर चैनल बनाकर उस पर विडिओ बनाना शुरू कर सकते हैं।

24. Online Shopping Deals

हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करने लगा है। इस वजह से लोग हमेशा किसी न किसी तरह की ऑनलाइन शॉपिंग डील की तलाश में रहते हैं जिससे कि उन्हें कोई सामान सस्ते में या उसके साथ कोई फ्री चीज मिल जाए।

आप बस एक यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर Amazon, Flipkart, Meesho पर आने वाली Shopping Deals की जानकारी दे सकते हैं।

यदि आप इन आइडिया को Cashback Offers वाले आइडिया से मिला दें तो यह कुछ भी अच्छा होगा।

25. Animations

Animation चैनल आइडिया में आपको आपके विडिओ को एनिमेशन करके बनाना होता है। जिसके बाद आप अन्य किसी तरह के टॉपिक को Animation से समझाते हैं जैसे कि Case Study, Stories, History आदि।

इसका मतलब है कि इस आइडिया में आप केवल विडिओ के लिए Animation का उपयोग करते हैं लेकिन आपके विडिओ का टॉपिक अन्य YouTube चैनल आइडिया ही होते हैं।

यह एक अलग आइडिया इसीलिए है क्योंकि Animation अन्य विडिओ फॉर्मैट से बिल्कुल हटके होते हैं और इन्हें कोई भी देखकर इन्जॉय कर सकता है।

यदि आपके Animation आता है तो आप यह चैनल भी शुरू कर सकते हैं।

26. Government Schemes

Government बच्चों के लिए, महिलाओं के लिए, किसानों के लिए, स्टूडेंट्स के लिए, वर्कर्स के लिए कोई न कोई स्कीम निकालती ही रहती है। आप चाहें तो एक यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो के माध्यम से सरकार की इन स्कीम को लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

यह एक बहुत ही आसान चैनल आइडिया है जिसे करने के लिए कोई स्किल नहीं लगती है और इस टॉपिक के विडिओ पर बहुत ही ज्यादा व्यू भी आते हैं।

27. Exam Dates and Results

किसी भी स्टूडेंट को पढ़ाई के अलावा जिस चीज की जानकारी होना सबसे जरूरी है वह है Exam. किसी Exam की डेट कब है और उसका रिजल्ट कब आने वाला है यह जानना सभी स्टूडेंट के लिए जरूरी है।

तो ऐसे में आप एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और उस पर Exam Dates और Results की जानकारी को विडिओ के माध्यम से स्टूडेंट को देकर उनकी भी मदद कर सकते हैं और खुद यूट्यूब से Ads के द्वारा कमाई कर सकते हैं।

28. Digital Marketing

Digital Marketing के बहुत ही विस्तृत टॉपिक है जिसके अंदर वह सभी चीजें आती हैं जिनका उपयोग डिजिटल मार्केटिंग में होता है। डिजिटल मार्केटिंग और कुछ नहीं बल्कि ऑनलाइन माध्यम से किसी चीज का प्रचार करना है।

यदि आपको डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान है तो आप उस ज्ञान को एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को दे सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग के अंदर बहुत सी चीजें आती है जैसे कि SEO, Blogging, Social Media, Ads आदि।

Digital Marketing चैनल पर न तो ज्यादा Subscribers आते हैं और न ज्यादा व्यू। लेकिन फिर भी यह एक ऐसा चैनल आइडिया है जो कि आपको बहुत अधिक कमाई करके दे सकता है।

29. Graphics Designing

Graphics Designing एक हाई Demand स्किल है जिसमें लोगों को बहुत अधिक पैसा मिलता है। इस वजह से इस स्किल को सीखने वाले बहुत हैं जो कि शुरू में यूट्यूब का सहारा लेते हैं।

यदि आपको Graphics Designing आती है तो आप Graphics Designing से जुड़े सॉफ्टवेयर जैसे कि Photoshop या Canva के ऊपर विडिओ बनाकर उन्हें यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।

30. Reaction

एक Reaction चैनल यूट्यूब पर बड़ी आसानी से ग्रो होता है। Reaction Channel पर आप किसी और का कंटेन्ट लेकर उस पर अपना Reaction देते हैं और फिर उसे अपलोड करते हैं।

यदि आपको लगता है कि आप लोगों के कंटेन्ट को देखकर अपने ज्ञान का उपयोग करके कोई अच्छा opinion दे सकते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा चैनल आइडिया हो सकता है।

31. Superhero Comparison

यह एक काफी फन यूट्यूब चैनल आइडिया है जो कि अन्य सभी आइडिया से हटके है इसीलिए इसकी जानकारी मैं आपको आखिर में दे रहा हूँ।

पिछले कुछ सालों में सुपर हीरो फिल्म बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हुई हैं। इसमें बहुत सारे हीरो आपस में या साथ में किसी से लड़ते हैं। इससे लोगों के मन में सवाल आते हैं कि यदि कोई दो हीरो एक दूसरे से लड़े तो क्या होता।

आप एक यूट्यूब चैनल बनाकर लोगों के इन सवालों का जवाब से सकते हैं। आप केवल सुपर हीरो ही नहीं सुपर विलेन और Anime Character की भी तुलना कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो यह वो आइडिया थे जिन पर आप यूट्यूब चैनल बनाकर उनके विषय में विडिओ अपलोड कर सकते हैं। अब यह आपके ऊपर है कि आप सही फैसला करें और किसी अच्छे यूट्यूब चैनल आइडिया को चुनें।

यदि आपको YouTube पर करिअर बनाना है और प्रसिद्ध होना है तो आप उन आइडिया को चुनें जो कि ज्यादा Mainstream हैं जैसे कि टेक, Vlog, फिटनेस। लेकिन यदि आपको जल्दी पैसे कमाने है तो आप कम प्रसिद्ध आइडियास जैसे कि मूवी Explanation या Mobile टिप्स एण्ड ट्रिक्स को चुन सकते हैं।

आप चाहें तो दो या तीन आइडिया को एक साथ लेकर चैनल बना सकते हैं यदि वह एक दूसरे से रिलेटेड हैं तो।

मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे ताकि उन्हें भी यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए आइडियास का पता चल सके।

सोशल मीडिया पर शेयर करें: