होम » पैसे कमाएं » ऐमज़ान से पैसे कैसे कमाएं? (6 सबसे अच्छे तरीके)

ऐमज़ान से पैसे कैसे कमाएं? (6 सबसे अच्छे तरीके)

Amazon एक बहुत ही प्रसिद्ध शॉपिंग प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग भारत ही नहीं पूरी दुनिया में होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप Amazon से पैसे भी कमा सकते हैं? यदि आपका उत्तर नहीं है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर जान सकते हैं कि Amazon से पैसे कैसे कमाएं

Amazon जो कि वैसे तो एक शॉपिंग प्लेटफॉर्म है लोगों को कई तरीकों से पैसे कमाने की सुविधा देता है। क्योंकि यह एक E-Commerce से जुड़ी कंपनी है तो आपका लगेगा कि Amazon से केवल सामान बेंचकर पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन ऐसा नहीँ है।

हाँ, Amazon से आप उस पर सामान बेंचकर पैसे जरूर कमा सकते हैं लेकिन Amazon से पैसे कमाने के अन्य तरीके भी हैं जिनकी जानकारी में Amazon पर सामान बेंचकर पैसे कमाने के साथ दूंगा।

यह सभी तरीके जो मैं आपको बताऊँगा वो पूरी तरह से Amazon के अफिशल तरीके हैं। Amazon खुद चाहता है कि आप इन तरीकों को उपयोग करें और पैसे कमाएं क्योंकि इसमें Amazon का भी फायदा है।

Amazon से पैसे कमाने के कुछ तरीके तो ऐसे है जिनका उपयोग करके आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाईल से या कम्प्यूटर से बहुत अधिक कमाई कर सकते हैं।

तो अब मैं बिना किसी देरी के आपको Amazon से पैसे कैसे कमाएं बताता हूँ।

Amazon से पैसे कैसे कमाएं?

Amazon se paise kaise kamaye

तो यह वो तरीके हैं जिनसे आप Amazon द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

1. Amazon के Affiliate प्रोग्राम से

Amazon का Affiliate Program ऐमज़ान से पैसे कमाने का सबसे आसान और अच्छा तरीका है जिसे आप घर बैठे उपयोग कर सकते हैं और महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Amazon Affiliate Program, Amazon द्वारा चलाए जाने वाला एक Affiliate Program है जिसे यदि आप जॉइन करते हैं तो आप Amazon पर बिकने वाले किसी भी प्रोडक्टस जैसे कि टीवी, फ्रिज, लैपटॉप, वाशिंग मशीन, मोबाईल फोन आदि की बिक्री करवाने के बदले Commission कमा सकते हैं।

आमतौर पर यह Commission प्रोडक्ट की कीमत का 1% से 10% होता है। जैसे कि यदि आप कोई प्रोडक्ट सेल करवाते हैं जिसकी कीमत 10,000 रुपए है और उसका Commission 5% है तो आपको 500 रुपए मिलेंगे।

यदि आप इस तरीके को उपयोग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह सोचना होगा कि आप Amazon के प्रोडक्ट किसे प्रमोट करेंगे। आमतौर पर लोग Amazon के प्रोडक्टस को ब्लॉग पर, यूट्यूब चैनल पर, सोशल मीडिया पेज पर, या Telegram ग्रुप में प्रमोट करते हैं और उसकी सेल कराते हैं। आप भी ऐसा ही कुछ सोच सकते हैं।

यदि आप एक Amazon के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए ब्लॉग वाले ऑप्शन को चुनते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़कर ब्लॉगिंग शुरू करने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं - Blogging कैसे शुरू करें

इसके बाद आपको Amazon का Affiliate Program जिसका नाम Amazon Associates है उसे जॉइन करना पड़ेगा क्योंकि Amazon के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको स्पेशल लिंक्स चाहिए होंगी जो कि आपके अकाउंट से जुड़ी हों। यह लिंक्स आपको Amazon Associates से मिलेंगी।

Amazon Associates से प्रोडक्टस की लिंक प्राप्त करने के बाद अब आपको इन लिंक्स को लोगों के साथ शेयर करना होगा जिसके लिए आप पहले बताए तरीकों को उपयोग में ले सकते हैं।

अब जब भी कोई आपकी लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसका तय रेट के हिसाब से Commission प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें -

2. Amazon पर सेल करके

Amazon पर प्रोडक्टस को सेल करना भी काफी अच्छा तरीका है Amazon से पैसे कमाने का। Amazon पर जो सामान बिकता है वह सामान Amazon नहीँ बल्कि कोई सेलर बेंचता है।

आप भी Amazon पर एक सेलर बन सकते हैं और उस पर तरह-तरह के प्रोडक्टस को सेल कर सकते हैं।

आप थोक विक्रेताओं से सस्ते में थोक में सामान खरीदकर उसे Amazon पर अधिक कीमत में एक-एक करके बेंच सकते हैं।

यदि आप Amazon पर सेलर बनना चाहते हैं तो आपको Amazon पर सेलर के तौर पर रेजिस्ट्रैशन कराना होगा। यह रेजिस्ट्रैशन आप खुद ऑनलाइन Amazon की वेबसाईट से कर सकते हैं।

Registration हो जाने के बाद आपको एक अकाउंट मिलेगा जिसकी सहायता से आप अपने प्रोडक्टस को ऐमज़ान पर लिस्ट कर पाएंगे और लोगों से ऑर्डर ले पाएंगे।

पहले Amazon पर बेंचना एक कठिन काम था क्योंकि ऑर्डर की डेलीवेरी, पेमेंट और रिटर्न आदि आपको मैनेज करना पड़ता था लेकिन Amazon FBA के उपयोग से आप यह काम Amazon को दे सकते हैं और आप केवल प्रोडक्टस को इम्पोर्ट करने पर ध्यान दे सकते हैं।

Amazon पर सेल करके पैसे कमाने के लिए जो चीज सबसे जरूरी है वह है कि आप कितने सस्ते में माल प्राप्त कर पाते हैं। इसीलिए यदि आप इस तरीके को उपयोग करना चाहते हैं तो आपको आपके लिए एक अच्छा सप्लायर खोजना होगा।

या तो आप ऑफलाइन किसी सप्लार को India Mart की सहायता से ढूंढ सकते हैं या ऑनलाइन सप्लायर्स जैसे कि Alibaba को उपयोग कर सकते हैं।

3. Amazon Influencer Program से

Amazon Influencer Program ऐमज़ान का एक ऐसा प्रोग्राम है जो कि लोगों को ऐमज़ान पर बिकने वाले प्रोडक्टस के रिव्यू करने के पैसे देता है। आप भी इस तरीके के अंदर Amazon के अंदर बिकने वाले किसी भी प्रोडक्ट के रिव्यू करके Amazon से पैसे कमा सकते हैं।

यदि आप इस तरीके का उपयोग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक Influencer बनना होगा जो कि इसके नाम से ही पता चल रहा है। आपको सबसे पहले किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि Instagram, Facebook, Twitter या YouTube पर Amazon के प्रोडक्टस के रिव्यू करके डालने होंगे।

रिव्यू वही माने जाएंगे जिसमें आपके पास सच में प्रोडक्ट हो और आपने रिव्यू करते समय प्रोडक्ट दिखाया हो। यह रिव्यू विडिओ 1 मिनट से लेकर 5 मिनट या कुछ ज्यादा लंबे हो सकते हैं। जरूरी नहीं कि आप वह प्रोडक्ट ऐमज़ान से खरीदें। आप कहीं से भी खरीदे गए प्रोडक्ट चाहे वह आपके हों या आपके दोस्त के, उनकी रिव्यू कर सकते हैं।

जब आपके किसी प्लेटफॉर्म पर 1,000 से ज्यादा फॉलोवर्स हो जाएँ तो अब आप Amazon Influencer Program से पैसे कमाने के लिए तैयार हैं।

आपको सबसे पहले Amazon Influencer Program के लिए इस लिंक से रेजिस्ट्रैशन करना होगा जिसमें आपको आपके सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में भी बताना होगा। यदि आपके रिव्यू अच्छे होंगे और आपके सोशल मीडिया पर 1,000 से ज्यादा फॉलोवर्स होंगे तो आपका अकाउंट अप्रूव हो जाएगा।

Account approve होने से अब आप अपने रिव्यू सीधे Amazon पर डाल पाएंगे जो कि लोगों को प्रोडक्ट देखते समय साथ में दिखेंगे। जैसा कि आप इस इमेज में देख सकते हैं

Amazon influencer program se paise kamaye

यदि आपके विडिओ को Amazon पर देखने के बाद कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको Amazon पैसे देगा। आमतौर पर प्रोडक्टस पर आपको उनकी कीमत के 1% से 10% तक पैसे मिलते हैं। सभी तरह के प्रोडक्ट के रेट आपको यहाँ मिल जाएंगे।

4. Amazon Kindle पर पब्लिश करके

यह तरीका उन लोगों के लिए है जो कि एक लेखक हैं। यदि आप किताबें लिखते हैं तो आप इस तरीके को उपयोग करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं वो भी पूरी तरह से ऑनलाइन।

Amazon Kindle एक E-Book प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग अपनी किताबें डिजिटल रूप में पब्लिश कर सकते हैं और लोग उन किताबों को खरीद सकते हैं।

आप अपनी किताबों के डिजिटल रूप बनाकर उन्हें E-Book के रूप में Amazon Kindle पर बेंच सकते हैं।

इस तरीके की अच्छी बात यह भी है कि आपको आपकी बुक पब्लिश करने के लिए किसी पब्लिशर की जरूरत नहीं है और न ही किसी बुक प्रिटिंग सर्विस की।

Kindle पर बुक पब्लिश करने के लिए आप उसकी वेबसाईट पर जाकर प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

5. Amazon mTurk पर Microtask करके

Amazon mTurk एक Microtask प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग जिन्हें कोई छोटा-मोटा टास्क कराना होता है वह इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करके लोगों से कराते हैं।

यदि आप Amazon से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इस प्लेटफॉर्म पर वर्कर के रूप में रजिस्टर कर सकते हैं और लोगों द्वारा दिए जाने वाले Tasks को करने के बदले पैसे कमा सकते हैं।

इस प्लेटफॉर्म पर आपको microtasks करने होंगे जैसे कि किसी PDF में से कोई जानकारी खोजना, किसी वेबसाईट पर जाकर किसी चीज का पता करना, कोई जानकारी तैयार करना, किसी डॉक्यूमेंट में कोई जानकारी Verify करना आदि।

क्योंकि यह बहुत सिम्पल टास्क हैं इन्हें करने के लिए कोई भी स्किल नहीं लगती है और कोई भी व्यक्ति उन tasks को कर सकता है और पैसे कमा सकता है।

यदि आप इस तरीके को क्योंकि करना चाहते हैं तो आपको Amazon mTurk पर Worker के तौर पर रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आप इसकी वेबसाईट पर जा सकते हैं।

यह तरीका पॉकेट मनी कमाने के लिए ठीक है लेकिन यदि आप अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको ऐमज़ान से पैसे कमाने के अन्य तरीकों को उपयोग करना चाहिए।

Amazon के अलावा भी ऑनलाइन बहुत से बिजनेस हैं जिन्हे आप कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इनकी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें - Best Online Business Ideas (ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए)

6. Amazon पर Delivery Boy/Girl बनकर

Delivery boy bane aur amazon se paise kamaye

यदि आप Amazon पर आसानी से पैसे कमाना चाहते हैं जिसमें कोई भी स्किल नहीं लगती तो आप Amazon पर एक delivery boy/girl के तौर पर काम कर सकते हैं।

यह तरीका उन लोगों के अच्छा है जो कि जेब खर्च चलाना चाहते हैं।

इस तरीके को उपयोग करने के लिए आपके पास जिन चीजों का होना सबसे जरूरी है वह है एक वाहन जैसे कि बाइक या स्कूटी और ड्राइविंग लाइसेन्स।

यदि आपके यह चीज है तो आप Amazon पर एक Delivery Boy/Girl के रूप में काम करना शुरू कर सकते हैं। इस काम में आपको बस सेलर से पैकेज लेना है और उन्हें कस्टमर तक डिलिवर करना है।

Amazon Flex द्वारा आप Delivery Boy/Girl के रूप में रजिस्टर कर सकते हैं। Amazon Flex दावा करता है कि आप एक Delivery Boy/Girl के रूप में काम करके घंटे के 120 से 140 रुपए तक कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

तो यह तो वह तरीके जिनके उपयोग से आप Amazon का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं।

मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको आपके काम की जानकारी इस पोस्ट से मिली होगी और आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।

मैं यह भी उम्मीद करता हूँ कि आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करेंगे ताकि उन्हें भी Amazon से पैसे कैसे कमाएं पता चल सके।

सोशल मीडिया पर शेयर करें: